स्टार्स ने एंजेला ली Vs. स्टैम्प फेयरटेक्स की एटमवेट वर्ल्ड टाइटल फाइट की भविष्यवाणी की

Angela Lee and Stamp Fairtex face off before their World Title fight at ONE X

अब ग्लोबल फैंस को जल्द ही ये पता लगने वाला है कि वास्तव में दुनिया की सबसे बेहतरीन एटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट कौन हैं।

इस शनिवार, 26 मार्च को ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली, ONE X के मेन इवेंट में #1 रैंक की कंटेंडर स्टैम्प फेयरटेक्स के खिलाफ अपने खिताब की रक्षा करेंगी।

प्रेग्नेंसी और मां बनने के कारण एंजेला ली ने करीब ढाई साल का लंबा ब्रेक लिया था। वो सर्कल में वापसी के अपने लंबे इंतजार के बाद ये साबित करने के इरादे से सर्कल में उतरेंगी कि अब भी उनमें पहले जैसा ही दमखम है।

उधर, स्टैम्प इतिहास में पहली तीन-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने से कुछ ही कदम दूर हैं। पिछले साल दिसंबर में ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप जीतने के बाद हवा का रुख भी उनके ही पक्ष में दिख रहा है।

अब सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले से कुछ ही घंटों पहले ONE Championship के कई बेहतरीन सुपरस्टार्स अपनी भविष्यवाणियां भी जाहिर कर रहे हैं।

रीनियर डी रिडर

Reinier De Ridder celebrates with the ONE Middleweight and Light Heavyweight World Championship belts after his fight at ONE: FULL CIRCLE

“ये बेहद दिलचस्प मुकाबला होने वाला है क्योंकि स्टैम्प एक MMA फाइटर नहीं हैं। ये बात आप भी अच्छी तरह से जानते हैं, लेकिन पिछली बार आर्मबार से दर्ज की हुई उनकी जीत से साफ दिख रहा है कि उनका जिउ-जित्सु बहुत बेहतरीन और काफी दमदार है। इस वजह से वो सर्कल में कम से कम थोड़े समय के लिए ही अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हो सकती हैं। खड़े रहकर मुकाबला करने के दौरान ऐसा करने की सबसे अधिक संभावना है।

“एंजेला लंबे समय तक जिम्मेदारियां निभाने के बाद वापसी कर रही हैं। उनका एक बच्चा है इसलिए मुझे यकीन नहीं है कि हमें कौन सी एंजेला वहां देखने को मिलेंगी। ईमानदारी से कहूं तो इस मुकाबले की भविष्यवाणी करना सच में बहुत कठिन है। हालांकि, फिर भी एंजेला पर दांव लगाना ही सबसे सुरक्षित रहेगा। मुझे लगता है कि मैं एंजेला की जीत के साथ ही जाऊंगा।”

मार्टिन गुयेन

Martin Nguyen celebrates at ONE: LIGHTS OUT

“मुझे लगता है कि एंजेला के पास वर्ल्ड चैंपियनशिप का ढेर सारा अनुभव है। एक ओवरऑल फाइटर के रूप में वो आपको कहीं भी फिनिश कर सकती हैं। फिर चाहे वो पैरों से हो या फिर ग्राउंड पर। स्टैम्प को मैं जितना संभव हो सकता है, उतना जीतते हुए देखना चाहता हूं। मुझे वर्ल्ड चैंपियनशिप MMA मुकाबलों के दौरान ये महसूस हुआ है कि वो एंजेला ली की तरह उतनी अनुभवी नहीं हैं। फिर भी मैं चाहता हूं कि वो ही जीतें।”

जिहिन राडज़ुआन

Malaysian MMA star Jihin Radzuan makes her way towards the Circle at ONE: BAD BLOOD

“ये मुकाबला सच में होने जा रहा है। बेशक, ये पक्के तौर पर कई अलग-अलग तरीकों से समाप्त हो सकता है। फिर भी मुझे लगता है कि एंजेला ही जीत हासिल करेंगी क्योंकि ऐसा लगता है कि उनके पास बहुत ही विस्तृत और स्पष्ट गेम प्लान, बेहतर ट्रेनिंग के तरीके और एक बेहद अनुभवी कोच है। ऐसे में सारी अच्छी चीजें एंजेला के पक्ष में ही दिख रही हैं। इसके अतिरिक्त, उनके पिता सारी योजनाओं को सही से अमल करवाने में भी बहुत माहिर हैं।”

जैरेड ब्रूक्स

Pictures from the Jarred Brooks and Hiroba Minowa fight

“मैं टीम स्टैम्प की ओर से हूं। मुझे लगता है कि एंजेला दूसरे राउंड में जाते-जाते थकने वाली हैं। मुझे लगता है कि स्टैम्प अपने घुटनों और कोहनियों के प्रहार से उनकी हालत पस्त कर देंगी।”

“सर्कल में जाओ और वही करो, जो आप करती आ रही हो।”

एड्रियन मैथिस

Adrian Mattheis celebrates his knockout victory over Alex Silva after their strawweight MMA fight at ONE: LIGHTS OUT

“मेरे हिसाब से इन दोनों बेहतरीन एथलीट्स के बीच होने वाले मुकाबले को कैटविमन Vs वंडरविमन कहना सबसे उपयुक्त रहेगा। चूंकि, एंजेला ली काफी समय से सर्कल से दूर ही रही हैं, ऐसे में मुझे लगता है कि स्टैम्प ही निश्चित रूप से इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले को जीतेंगी। वो जब अपनी स्ट्राइकिंग एक बार कम्पलीट कर लेंगी तो उसके बाद हमें ग्राउंड पर उनकी बेहतरीन स्किल्स देखने को मिलेंगी।

“मुझे लगता है कि स्टैम्प सच में एंजेला को बराबरी से टक्कर देने वाली हैं। हम सभी जानते हैं कि एंजेला ने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया है, इस वजह से मुझे यकीन है कि स्टैम्प ही अब नई चैंपियन बनेंगी।”

डेनियल केली

BJJ star Danielle Kelly wears a ONE rashguard

“मैं वास्तव में स्टैम्प से बहुत प्रभावित हूं। मेरा मानना है कि अगर वो इस मुकाबले में खड़े रहकर टक्कर देने वाली हैं तो इस दुनिया में पक्का उनका ही दबदबा कायम होगा। हालांकि, मैंने स्टैम्प को देखा है, उनका जिउ-जित्सु ही उनकी कमजोरी है। इस वजह से मुझे विश्वास है कि अगर मुकाबला ग्राउंड पर आता है तो एंजेला ली की ताकत उन पर भारी पड़ जाएगी।

“अगर ये एक स्ट्राइकिंग बाउट बन जाएगी तो मुझे लगता है कि स्टैम्प फेयरटेक्स ही जीत की तरफ कदम बढ़ाएंगी। फिर भी मुझे लगता है कि एंजेला ली उनको सबमिट कर सकती हैं।”

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Aslamjon Ortikov Dedduanglek Wankhongohm MBK ONE Friday Fights 107 18 scaled
92933 scaled
Tye Ruotolo Dante Leon ONE Fight Night 31 10 scaled
Saemapetch Fairtex Abdulla Dayakaev ONE Fight Night 31 30 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hamante Leon ONE Fight Night 31 104 scaled
90853 scaled
Zebaztian Kadestam Roberto Soldic ONE Fight Night 10 33
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 30 scaled
Zebaztian Kadestam Roberto Soldic ONE Fight Night 10 72
Yuki Yoza 2
Kongsuk Fairtex Lamnamoonlek Tded99 ONE Friday Fights 105 31 scaled
5234 scaled