2021 में अप्रैल से जून तक मॉय थाई और किकबॉक्सिंग के 5 सबसे शानदार मुकाबले
ONE Championship के मॉय थाई और किकबॉक्सिंग मैचों को तगड़े एक्शन के लिए जाना जाता है और 2021 में अप्रैल से जून के बीच भी ऐसे कई जबरदस्त मुकाबले देखे गए।
दुनिया के बेस्ट स्ट्राइकर्स ने शानदार प्रदर्शन कर दिखाया कि ONE Super Series स्ट्राइकिंग आर्ट्स के लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है।
यहां आप 2021 में अप्रैल से जून तक ONE Super Series के 5 सबसे शानदार मुकाबलों को देख सकते हैं।
#5 सेंटिनो वर्बीक Vs. माइल्स सिमसन
ONE: FULL BLAST में डच स्टार्स माइल्स “द पनिशर” सिमसन और सेंटिनो वर्बीक के बीच वेल्टरवेट किकबॉक्सिंग बाउट में पहले से धमाकेदार एक्शन की उम्मीद की जा रही थी।
दोनों एथलीट्स ने शुरुआत से ही आक्रामक रणनीति अपनाई। सिमसन ने किक्स, वहीं दूसरी ओर वर्बीक दमदार पंचिंग कॉम्बिनेशंस लगा रहे थे।
Sokudo Gym के स्टार अपने विरोधी को लगातार हुक्स लगा रहे थे, लेकिन “द पनिशर” किक्स और नी स्ट्राइक्स के प्रभाव को झेलने के बाद भी मैच में बने हुए थे। वर्बीक ने इस बीच खतरनाक नी लगाई, मगर सिमसन किसी तरह खतरे से बाहर आने में सफल रहे।
तीसरे राउंड के अंतिम क्षणों में सिमसन ने वर्बीक पर पंचों की बरसात करनी शुरू कर अपनी जीत सुनिश्चित की। हालांकि वो अपने प्रतिद्वंदी को फिनिश नहीं कर पाए, लेकिन एक बड़ी जीत के साथ उनका ONE Super Series डेब्यू यादगार जरूर बन गया।
#4 टाईकी नाइटो Vs. वांग वेनफेंग
ONE: FULL BLAST II में टाईकी “साइलेंट स्नाइपर” नाइटो और “मेटल स्टॉर्म” वांग वेनफेंग के बीच फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग कॉन्टेस्ट में वांग के बाएं पैर को देखकर पता चल रहा था कि मैच किस दिशा में आगे बढ़ा।
नाइटो पहले राउंड में आक्रामक रुख अपना कर लगातार “मेटल स्टॉर्म” की जांघ पर वार कर रहे थे। इससे चीनी एथलीट को ज्यादा फर्क नहीं पड़ा, जो काउंटर अटैक करने से पीछे हटने को बिल्कुल तैयार नहीं थे।
वांग को अपने दमदार पंचों की मदद से बढ़त जरूर मिली, लेकिन “साइलेंट स्नाइपर” शानदार हेड मूवमेंट करते हुए उनमें से अधिकतर मूव्स से बच निकले और इस दौरान लो किक्स से भी अपने विरोधी को क्षति पहुंचाते रहे।
पूर्व ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर ने अभी भी हार नहीं मानी थी, लेकिन अंतिम राउंड में नाइटो को रोक पाना उनके लिए बहुत मुश्किल हो चुका था। अंत में “साइलेंट स्नाइपर” ने सर्वसम्मत निर्णय से जीत प्राप्त की और अब उन्हें रैंकिंग्स में भी प्रवेश मिल सकता है।
- 2021 में अप्रैल से जून तक MMA के 5 सबसे शानदार मुकाबले
- 2021 में अप्रैल से जून तक मॉय थाई और किकबॉक्सिंग के 3 सबसे शानदार नॉकआउट्स
- 2021 में अप्रैल से जून तक MMA के 5 सबसे शानदार नॉकआउट्स
#3 मोंग्कोलपेच पेटयिंडी एकेडमी Vs. इलायस महमूदी
ONE: FULL BLAST II के मेन इवेंट में मोंग्कोलपेच पेटयिंडी एकेडमी ने इलायस “द स्नाइपर” महमूदी की कठिन चुनौती को पार कर सभी को चौंका दिया था।
Petchyindee Academy के स्टार ने पहले राउंड में अपने विरोधी के अगले पैर को क्षति पहुंचानी शुरू की, जिससे महमूदी को क्लिंच करने के लिए आगे आना पड़ा। रेसलिंग गेम से बाहर आने के बाद मोंग्कोलपेच ने फ्रेंच-अल्जीरियाई एथलीट को दमदार राइट हैंड्स से झकझोर दिया।
महमूदी ने पंचों की मदद से अच्छा मोमेंटम प्राप्त किया, लेकिन दूसरे राउंड में थाई स्टार उनकी अधिकतर स्ट्राइक्स से बचने और उन्हें ब्लॉक करने में सफल हो रहे थे। इस बीच उनके राइट हैंड के प्रभाव से “द स्नाइपर” मैट पर भी जा गिरे थे।
तीसरे राउंड में फ्रेंच स्टार ने वापसी का हर संभव प्रयास किया। वहीं मोंग्कोलपेच अपने अनुभव की मदद से अपने प्रतिद्वंदी को क्लिंच गेम में रहकर उन्हें मैट पर गिराने में सफल रहे, इसी के चलते उन्हें बहुमत निर्णय से विजेता घोषित किया गया था।
अब थाई स्टार का ONE रिकॉर्ड 4-0 का हो गया है और ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन को चैलेंज करने के एक कदम करीब भी पहुंच गए हैं।
#2 चिंगिज़ अलाज़ोव Vs. एनरिको केह्ल
“ONE on TNT I” के लीड कार्ड में एनरिको “द हरिकेन” केह्ल और चिंगिज़ “चिंगा” अलाज़ोव के बीच धमाकेदार फेदरवेट किकबॉक्सिंग मैच हुआ।
3 राउंड्स के जबरदस्त एक्शन के बाद केह्ल ने अपने पुराने प्रतिद्वंदी से पुरानी हार का हिसाब भी बराबर किया।
शुरुआत में एक तरफ केह्ल की खतरनाक बॉक्सिंग के खिलाफ “चिंगा” का जबरदस्त डिफेंस भी देखने को मिला, इस बीच उन्होंने हाई किक्स और अपरकट्स भी लगाए।
“द हरिकेन” की बॉक्सिंग समय बीतने के साथ और भी खतरनाक होती जा रही थी। उनके कॉम्बिनेशंस सटीक निशाने पर जाकर लैंड हो रहे थे, जिनके खिलाफ अलाज़ोव संघर्ष करते दिखाई दे रहे थे।
जर्मन स्टार का आत्मविश्वास बढ़ता जा रहा था और आखिरी राउंड में उन्होंने जम्पिंग नी लगाकर विभाजित निर्णय से जीत हासिल की थी।
#1 रोडटंग जित्मुआंगनोन Vs. डेनियल विलियम्स
रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन के हर मैच से फैंस को धमाकेदार एक्शन की उम्मीद होती है। “ONE on TNT I” में भी तगड़ा एक्शन देखा गया, लेकिन “मिनी टी” डेनियल विलियम्स के खिलाफ उन्हें कड़े संघर्ष के बाद जीत प्राप्त हुई थी।
शुरुआत में रोडटंग ने अपने ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंदी के गेम को परखने की कोशिश की, लेकिन इससे विलियम्स को पंच लगाने का मौका मिल रहा था। इस बीच विलियम्स के एक पंच के प्रभाव से “द आयरन मैन” का बैलेंस बिगड़ता हुआ भी नजर आया।
दूसरे राउंड में रोडटंग ने आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन “मिनी टी” भी पीछे हटने को तैयार नहीं थे। इस दौरान थाई स्टार के लेफ्ट हुक के प्रभाव से उनके विरोधी मैट पर जा गिरे। “द आयरन मैन” ने एल्बोज़ लगाईं, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई एथलीट अभी भी मैच में बने हुए थे।
आखिरी राउंड में विलियम्स ने आक्रामक रुख अपनाया और कई खतरनाक शॉट्स को लैंड कराया। इस बीच रोडटंग ने भी धैर्य से काम लिया और मौका मिलते ही दमदार शॉट्स लगाने जारी रखे, वहीं विलियम्स का धैर्य भी कमाल का रहा।
अंतिम क्षणों में “द आयरन मैन” ने पूरी ताकत से अटैक किया, लेकिन विलियम्स को फिनिश नहीं कर पाए। थाई स्टार को सर्वसम्मत निर्णय से जीत मिली और ये मैच अभी तक 2021 के सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक रहा।
ये भी पढ़ें: 2021 में अप्रैल से जून तक ONE के 5 सबसे चौंकाने वाले पल