2022 में अभी तक ONE में हुई 5 सबसे बेहतरीन मॉय थाई और किकबॉक्सिंग फाइट्स
पिछले 6 महीनों में दुनिया के बेस्ट स्ट्राइकर्स ने ग्लोबल स्टेज पर शानदार परफॉर्मेंस दी हैं और फाइट्स के परिणाम भी दिलचस्प रहे।
बड़े उलटफेरों से लेकर एक्शन से भरपूर फाइट्स तक, ONE Championship के सर्कल में 2022 में कई बेहतरीन मॉय थाई और किकबॉक्सिंग फाइट्स देखने को मिल चुकी हैं।
इसलिए आइए जानते हैं 2022 में अभी तक के 5 सबसे बेहतरीन स्ट्राइकिंग मुकाबलों के बारे में।
#5 प्राजनचाई को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बने लसीरी
बहुत कम लोगों को उम्मीद थी कि प्राजनचाई पीके.साइन्चाई को हराकर जोसेफ “द हरिकेन” लसीरी वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले हैं, लेकिन इटालियन स्टार को हमेशा से खुद पर चैंपियन बनने का भरोसा था।
20 मई को ONE 157 में आत्मविश्वास से भरे लसीरी ने प्राजनचाई को कड़ी टक्कर देते हुए ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा जमाया।
मैच से पूर्व उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन पर मानसिक दबाव डालने की कोशिश की थी। वहीं फाइट के दौरान उन्होंने चतुराई से अपने गेम प्लान को अमल में लाकर बढ़त बनाए रखी।
पहले राउंड में बेहद कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन दूसरे राउंड में आक्रामक अटैक करते हुए लसीरी ने अपने प्रतिद्वंदी को झकझोर दिया था।
थाई एथलीट के चेहरे की हालत बिगड़ी हुई नजर आने लगी थी और बाउट तब समाप्त हुई, जब चौथे राउंड से पूर्व ब्रेक के दौरान प्राजनचाई ने हार मान ली थी।
इटालियन एथलीट ने चौंकाने वाली जीत दर्ज करते हुए ना केवल ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीता बल्कि उन्हें 50 हजार यूएस डॉलर्स का बोनस भी मिला।
#4 पेटमोराकोट ने जबरदस्त वापसी कर विन्यो को मात दी
20 मई को ONE 157 में ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पेटमोराकोट पेटयिंडी ने अभी तक अपने सबसे कठिन प्रतिद्वंदी जिमी “JV01” विन्यो का सामना किया।
Petchyindee Academy टीम के स्टार अभी तक 4 बार अपने ONE वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड कर चुके थे और अपनी लय को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध थे।
मगर विन्यो बड़ा उलटफेर करने के इरादे से सर्कल में उतरे थे और शुरुआत से ही उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन के लिए मुश्किलें बढ़ाने की कोशिश की।
पहले राउंड में दोनों के बीच कांटेदार टक्कर देखने को मिली। चैलेंजर की लंबाई और पहुंच ज्यादा थी इसलिए वो अधिक स्ट्राइक्स को लैंड करवा पा रहे थे। तीसरे राउंड तक स्पष्ट हो चला था कि वो थाई स्टार को डोमिनेट कर रहे हैं।
दूसरी ओर, पेटमोराकोट हार मानने को तैयार नहीं थे। उन्होंने चौथे राउंड में दमदार राइट हुक लगाकर विन्यो को नॉकडाउन किया।
इस स्ट्राइक ने पेटमोराकोट की स्कोरकार्ड्स में जबरदस्त वापसी कराई और फाइट की स्थिति को पूरी तरह बदल दिया था।
पांचवां राउंड बेहद करीबी रहा, लेकिन पेटमोराकोट द्वारा चौथे राउंड में किया गया नॉकडाउन उन्हें विभाजित निर्णय से जीत दिलाने के लिए काफी साबित हुआ।
#3 सुपरबोन ने ग्रिगोरियन से बदला पूरा किया
महान स्ट्राइकर जियोर्जियो “द डॉक्टर” पेट्रोसियन को नॉकआउट कर ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद सुपरबोन सिंघा माविन की भिड़ंत 26 मार्च को ONE X में मरात ग्रिगोरियन से हुई।
ग्रिगोरियन ने ONE Championship से बाहर सुपरबोन को हराया हुआ था और अर्मेनियाई सुपरस्टार ने दोबारा उसी प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद की थी।
मगर सुपरबोन का गेम उस समय तक बहुत बेहतर हो चुका था और ONE X में यादगार जीत दर्ज करने को बेताब थे।
उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी के करीब रहकर लेफ्ट बॉडी किक्स और मिडसेक्शन पर खतरनाक नी स्ट्राइक्स लगाईं। सुपरबोन ने शुरू से लेकर अंत तक #1 रैंक के कंटेंडर को डोमिनेट कर सर्वसम्मत निर्णय से जीत प्राप्त की।
थाई सुपरस्टार को ग्रिगोरियन के खिलाफ पिछली हार का बदला लेकर खुशी हुई क्योंकि ग्रिगोरियन किसी भी क्षेत्र में उनकी बराबरी नहीं कर पा रहे थे।
#2 कैपिटन को हराकर अकिमोटो वर्ल्ड चैंपियन बने
ONE X में हिरोकी अकिमोटो, थाई स्टार “वन पंच मैन” कैपिटन पेटयिंडी को हराकर नए ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए प्रतिबद्ध थे।
इस तरह के मौकों पर अच्छे फाइटर्स हमेशा उम्मीदों पर खरे उतरे हैं और अकिमोटो ने भी साबित किया कि क्यों उन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर्स में से एक माना जाता है।
#2 रैंक के कंटेंडर ने शुरुआत से ही आक्रामक रणनीति अपनाई, कैपिटन पर निरंतर अटैक करते रहे और अगले राउंड्स में उन्हें लय प्राप्त करने का मौका ही नहीं दिया।
निराश हो चुके थाई एथलीट को तीसरे राउंड में अत्यधिक क्लिंचिंग के लिए 2 येलो कार्ड भी दिखाए गए। इसके अलावा पांचवें राउंड में भी इसी गलती के कारण उन्हें चेतावनी दी गई।
इस समय तक स्पष्ट हो चला था कि कैपिटन के पास जापानी एथलीट के अटैक का कोई जवाब नहीं है।
अंत में तीनों जजों ने अकिमोटो के पक्ष में फैसला सुनाकर उन्हें सर्वसम्मत निर्णय से विजेता और नया बेंटमवेट किकबॉक्सिंग किंग घोषित किया।
#1 हैरिसन ने कांटेदार मुकाबले में मुआंगथाई को हराया
लियाम “हिटमैन” हैरिसन केवल फॉरवर्ड स्टाइल के साथ अटैक करना जानते हैं और 22 अप्रैल को ONE 156 में उनके “एल्बो ज़ोम्बी” मुआंगथाई पीके.साइन्चाई के साथ मुकाबले में बहुत खतरनाक एक्शन देखने को मिला।
पहले राउंड में 5 नॉकडाउंस होना इस बात का सबूत है कि फाइट में कितना जबरदस्त एक्शन देखने को मिला होगा। हालांकि, मैच ज्यादा देर तक नहीं चला क्योंकि दोनों स्ट्राइकर्स ने शुरुआत से आक्रामक रणनीति अपनाई हुई थी।
मुआंगथाई ने हेड किक लगाकर पहली बार और खतरनाक लेफ्ट हुक लगाकर दूसरी बार नॉकडाउन किया था। ऐसा प्रतीत होने लगा था जैसे “हिटमैन” की हार निश्चित है, लेकिन ब्रिटिश स्टार ने जबरदस्त अंदाज में वापसी की।
पहले हैरिसन ने बॉक्सिंग कॉम्बिनेशन की मदद से मुआंगथाई को नॉकडाउन किया। PK.Saenchai Muay Thai Gym टीम के एथलीट खड़े हुए, लेकिन अगले ही पल ब्रिटिश स्टार ने एक बार फिर पंचिंग कॉम्बिनेशन लगाते हुए उन्हें मैट पर गिरा दिया।
इससे पहले थाई फाइटर को आराम का मौका मिलता, तभी हैरिसन ने एक और नॉकडाउन स्कोर कर तकनीकी नॉकआउट से जीत हासिल की।
ये मॉय थाई के इतिहास के सबसे यादगार राउंड्स में से एक रहा, जिसने “हिटमैन” को ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ गैयानघादाओ का अगला चैलेंजर बना दिया है।
इसके अलावा हैरिसन को इस शानदार प्रदर्शन के लिए 1 लाख यूएस डॉलर्स का बोनस भी मिला।