जॉन वेन पार ने अपना अनुभव साझा कर लोगों से लड़ाई-झगड़ों से दूर रहने का आग्रह किया
जॉन वेन “द गनस्लिंगर” पार नहीं चाहते कि उनके फैंस किसी भी तरह के लड़ाई-झगड़े में पड़ें।
इंस्टाग्राम पर साझा की गई एक वीडियो में 10 बार के किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने लोगों से आग्रह किया कि वो इस तरह बेकार के झगड़ों में ना पड़ें क्योंकि ये जोखिम लेने के लायक नहीं हैं।
उसके बाद उन्होंने अपनी चोट के निशान दिखाए जो उन्हें 19 साल की उम्र में थाईलैंड में हुए एक अटैक की वजह से आए।
https://www.instagram.com/p/CBTrbs1j4-9/
थाईलैंड में वो अपनी दूसरी जीत को सेलेब्रेट कर रहे थे लेकिन जॉन पर इस बीच एक व्यक्ति ने स्टील के बने स्टूल से अटैक कर दिया था।
ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने कहा, “उस व्यक्ति ने बिना किसी कारण मुझ पर अटैक किया था, इसलिए मैंने खुद को बचाने के लिए उस पर प्रहार किया।”
“मैंने एक किक लगाई और अगले ही पल वो चारों खाने चित हो गया। तभी मुझे अपने सिर के पिछले हिस्से पर दर्द महसूस हुआ लेकिन मैं फाइट करता रहा लेकिन कुछ ही सेकंडों बाद खून से लथपथ होने के कारण मैं कुछ देख नहीं पा रहा था। हर जगह खून बिखरा हुआ था इसलिए कोई भी मेरे करीब नहीं आना चाहता था।”
चोट इतनी गहरी थी कि उन्हें 14 टांके आए थे।
जॉन अब अपने उस अनुभव से लोगों को सचेत कर रहे हैं कि वो इस तरह के लड़ाई-झगड़ों से दूर रहें। उन्होंने कहा, “किसी की बेवकूफी के कारण खुद को चोट पहुंचाना सही नहीं है।”
ये भी पढ़ें: ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग रैंक्स में शामिल हुए वर्ल्ड-क्लास एथलीट्स पर एक नजर