कैसे पिता बनने के बाद जैरेड ब्रूक्स के जीवन में बड़ा बदलाव आया – ‘मैंने धैर्य का पाठ सीखा’
जैरेड “द मंकी गॉड” ब्रूक्स का जीवन के प्रति नजरिया बदल गया, जब वो पिछले साल पिता बने।
ONE स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन, जो कि 1 मार्च को ONE 166: Qatar में अपने पुराने प्रतिद्वंदी जोशुआ “द पैशन” पैचीओ के खिलाफ बेल्ट को डिफेंड करेंगे, ने पिछले साल नवंबर में बेटी नेओमी मे का दुनिया में स्वागत किया और तब से वो इस नए रोल का आनंद ले रहे हैं।
भले ही वो जीवन में आए इस बड़े बदलाव की आदत डाल रहे हैं, लेकिन “द मंकी गॉड” इसके बारे में कुछ भी नहीं बदलना चाहेंगे।
ब्रूक्स ने लुसैल स्पोर्ट्स एरीना में पैचीओ के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टाइटल मैच के बारे में onefc.com को बताया:
“मैं हमेशा से बच्चा चाहता था। ये बहुत ही शानदार है। मैं उनके लिए कुछ भी कर सकता हूं। ये बहुत चुनौती भरा है, लेकिन मेरे लिए बहुत बड़ा और शानदार अनुभव है जो भगवान ने मुझे दिया है।”
एक माता-पिता जैसी जॉब कोई दूसरी नहीं होती। उनकी हर जरूरत का ध्यान रखना बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है और ब्रूक्स इस प्रक्रिया का आनंद ले रहे हैं।
यकीनन, एक बच्चे की देखभाल करना और वर्ल्ड टाइटल फाइट की तैयारी करना कोई आसान काम नहीं हैं।
उन्होंने बताया:
“मैं कहूंगा कि मैंने धैर्य का पाठ सीखा है। सभी चीजों के लिए समय निकालना, अपनी प्राथमिकताओं को महत्व देना यही परिवार है और फिर फाइटिंग।
“हर दिन मैं उन्हें जिम लेकर जाता हूं। उसे इससे बहुत प्यार है। वो जल्द ही चलने लगेगी। उन्हें अपने मम्मी-पापा से एथलेटिक गुण मिले हैं। मैं उन्हें जिमनास्टिक्स सिखाऊंगा। उन्हें रेसलिंग में डालूंगा और फिर देखते हैं उसे कैसा लगता है।”
जैरेड ब्रूक्स का मानना है कि वो बेटी के जन्म के बाद से और खतरनाक बन गए हैं
ONE स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड टाइटल डिफेंस के लिए तैयारी करना बहुत कठिन काम है, लेकिन ये बहुत जरूरी भी है अगर वो अपने खिताब को जोशुआ पैचीओ के खिलाफ बचाना चाहते हैं।
“द मंकी गॉड” अपने परिवार से दूर रहकर जिम में समय बिताते हैं, लेकिन सौभाग्य से उनकी मंगेतर इस काम में उनकी भरपूर सहायता करती हैं।
Mash Fight Team के प्रतिनिधि उनके समर्पण के शुक्रगुज़ार हैं और मानते हैं कि ये त्याग आगे बढ़ा फायदा पहुंचाएगा:
“मुझे अपनी होने वाली पत्नी फ्रांचेस्का की तारीफ करनी होगी। ये उनका पहला बच्चा है और बहुत अच्छा काम कर रही हैं। मुझे लगता है कि वो टिकटॉक पर या फिर एक शो कर सकती हैं, जिसमें बताएं कि बच्चे की देखभाल कैसे की जाती है।
“मेरा ध्यान अभी फाइट पर है। मुझे गलत मत समझिए, मैं सिर्फ अपनी बच्ची को खाना खिलाता हूं और उन्हें गोद में लेता हूं। लेकिन बाकी देखरेख फ्रांचेस्का कर रही हैं। मेरा ध्यान सिर्फ मैच पर है। ये फाइट हमारी जिंदगी बदल देगी।”
कई मायनों में पिता बनने के बाद ब्रूक्स का स्वभाव नर्म हुआ है और उन्हें प्यार की अनुभूति ज्यादा होती है।
अब 31 वर्षीय फाइटर कॉम्बैट स्पोर्ट्स में पहले से ज्यादा खतरनाक भी महसूस कर रहे हैं क्योंकि बेटी के जन्म से उन्हें बहुत प्रोत्साहन मिला है।
ब्रूक्स ने कहा:
“मेरे प्रतिद्वंदियों को सावधानी बरतनी होगी क्योंकि जिस बच्ची के रोने की आवाज आप बैकग्राउंंड में सुन रहे हैं, वो मेरी सबसे बड़ी ताकत है।
“मैं आप सभी को हराते हुए पैसे जीतकर अपनी बच्ची को बेहतर जीवन देना चाहता हूं। मैं उनके कॉलेज की फीस आपका शिकार कर निकालना चाहता हूं। मैं आप सभी का सम्मान करता हूं, लेकिन ये होकर रहेगा।”