पेटमोराकोट Vs. विन्यो: मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जीत के 4 तरीके
शुक्रवार, 20 मई को पेटमोराकोट पेटयिंडी अपने ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।
ONE 157 के मेन इवेंट में थाई सुपरस्टार को अपने तीसरे चैलेंजर और 5 बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन जिमी विन्यो के खिलाफ अपनी बेल्ट का बचाव करना होगा।
बहुत कम मौकों पर पेटमोराकोट ने खुद से लंबे फाइटर्स का सामना किया है, इसका मतलब फ्रेंच एथलीट के खिलाफ उन्हें अपने गेम प्लान में बदलाव की कोशिश करनी होगी।
यहां आप जान सकते हैं कि ONE 157 में होने वाले इस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का अंत किन 4 तरीकों से हो सकता है।
#1 पेटमोराकोट का खतरनाक जैब
डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन अक्सर अपने लम्बे हाथ और पैरों का इस्तेमाल करते हुए नजर आते हैं, लेकिन “JV01” के खिलाफ ऐसा करना आसान नहीं होगा क्योंकि वो पेटमोराकोट से 4 सेंटीमीटर लम्बे हैं। यानी इस मैच में थाई सुपरस्टार का जैब अहम किरदार निभा रहा होगा।
पेटमोराकोट का फ्रंट-फुट गेम बहुत खतरनाक होता है और वो इस दौरान लॉन्ग-रेंज स्ट्राइक्स की मदद से अपने विरोधियों को सर्कल वॉल की तरफ धकेलते हैं। इस प्रक्रिया के दौरान उन्हें मैच फिनिशिंग मूव्स का इस्तेमाल करना पसंद है, जिनमें नी और एल्बो स्ट्राइक्स भी शामिल होती हैं।
इसलिए विन्यो को पंचिंग फाइट में मात देना बहुत जरूरी है क्योंकि पंचिंग बैटल में हारने की वजह से पेटमोराकोट अपने कई खतरनाक मूव्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
28 वर्षीय एथलीट को अपनी पूरी रीच (पहुंच) का इस्तेमाल करने की जरूरत होगी और हाल ही में हुई उनकी प्रोफेशनल बॉक्सिंग में एंट्री उनके लीड हैंड को अधिक खतरनाक बना रही होगी।
#2 विन्यो का बॉक्सिंग गेम
विन्यो भी जानते हैं कि फ्रंट-फुट गेम इस मुकाबले में अहम भूमिका निभा रहा होगा और उनका बॉक्सिंग गेम भी उन्हें बढ़त दिलाने में काफी मददगार रहेगा।
फ्रेंच एथलीट के दोनों हाथों में गज़ब की ताकत है, लेकिन उन्हें मिलने वाली बढ़त इस बात पर निर्भर करेगी कि वो एकसाथ कितनी स्ट्राइक्स लगा पाते हैं।
पूर्व बेंटमवेट किकबॉक्सिंग किंग अलावेर्दी रामज़ानोव के लगातार अटैक करने वाला स्टाइल पेटमोराकोट के खिलाफ कारगर रहा था, जिससे थाई एथलीट को जैब लगाने के बहुत कम मौके मिले। “JV01” भी उसी रणनीति से सबक लेकर अपने लीड हुक और लेफ्ट क्रॉस लगा सकते हैं।
डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन को बैकफुट पर धकेलने से विन्यो को बढ़त बनाने के ज्यादा मौके मिलेंगे और वो खुद को बचाते हुए स्कोरकार्ड्स में बढ़त हासिल कर पाएंगे।
#3 पेटमोराकोट की खतरनाक नी और एल्बो स्ट्राइक्स
अगर पेटमोराकोट अपने विरोधी को बैकफुट पर धकेल पाए तो उनकी ओर से खतरनाक स्ट्राइक्स का देखा जाना तय हो जाएगा।
थाई एथलीट के अधिकांश मुकाबले तब फिनिश हुए हैं, जब उन्होंने अपने विरोधी को बैकफुट पर धकेल कर अटैक करने का मौका ही ना दिया हो। इस बीच उनकी एल्बो और नी स्ट्राइक्स बहुत खतरनाक साबित होती आई हैं।
Petchyindee टीम के स्टार को खतरनाक नी स्ट्राइक्स लगाना बहुत पसंद है। जब उनके प्रतिद्वंदी पंचों से बचने के लिए अपने गार्ड को ऊपर करते हैं, तब पेटमोराकोट को मिडसेक्शन पर दमदार शॉट्स लगाना पसंद है।
अगर उन्हें बॉडी पर अटैक करने का मौका नहीं मिला तो उनके पास आगे आकर एल्बो लगाने का विकल्प खुला होगा, ठीक ऐसा ही उन्होंने लियाम हैरिसन के साथ किया था। यानी उनके प्रतिद्वंदी के लिए ये समझ पाना मुश्किल होगा कि उनकी बॉडी के किस हिस्से पर अटैक होने वाला है।
पेटमोराकोट केवल एक नी या एल्बो के जरिए अपने विरोधी को फिनिश कर सकते हैं और अपने विरोधी के एक बार नॉकडाउन होने के बाद उन्हें मैच को फिनिश करने में देर नहीं लगती।
#4 विन्यो की खतरनाक किक्स
विन्यो हर हालत में पेटमोराकोट को बैकफुट पर धकेलना चाहेंगे, इससे वो ना केवल सावधानी भरे अंदाज में अटैक कर पाएंगे बल्कि खुद को थाई एथलीट की स्ट्राइक्स से बचा भी पाएंगे।
ऐसा करने के लिए फ्रेंच स्टार अपने लंबे पैरों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
“JV01” की पुश किक बहुत दमदार होती है, जो Petchyindee टीम के स्टार को उनसे दूर रख सकती है और जब पेटमोराकोट दूर जाने की कोशिश करें, उसी समय विन्यो आगे आकर दमदार अटैक कर सकते हैं।
उनकी लो किक्स भी बहुत प्रभावशाली होती हैं, जो उन्हें स्कोरकार्ड्स में बढ़त दिलाने में बहुत कारगर साबित हो सकती हैं।
किकबॉक्सिंग लैजेंड जियोर्जियो पेट्रोसियन ने इसी रणनीति के दम पर पेटमोराकोट के साथ दूसरे मुकाबले में उनके शॉट्स को काउंटर किया था। उसी रणनीति को आधार बनाकर पेटमोराकोट के चैलेंजर इस चैलेंज में सफल हो सकते हैं।