रामज़ानोव Vs. पोंगसिरी: मॉय थाई मैच में जीत के 4 तरीके

211126 MU 1920x1080pxRamazanov_vs_Pongsiri

अलावेर्दी “बेबीफेस किलर” रामज़ानोव और पोंगसिरी पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम 2 अलग-अलग स्टाइल्स वाले एथलीट्स हैं, लेकिन उनका लक्ष्य ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ गैयानघादाओ को चैलेंज करना है।

शुक्रवार, 26 नवंबर को ONE: NEXTGEN III के बेंटमवेट मॉय थाई कॉन्टेस्ट में इनकी भिड़ंत होगी और इसका विजेता अपने लक्ष्य के एक कदम करीब पहुंच जाएगा।

पोंगसिरी टॉप 5 में जगह बनाना चाहेंगे, वहीं #5 रैंक के कंटेंडर रामज़ानोव इसी साल कैपिटन पेटयिंडी एकेडमी के खिलाफ अपने ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को हार बैठे, लेकिन अब दोबारा टॉप पर पहुंचना चाहते हैं।

उनके को-मेन इवेंट मुकाबले से पहले यहां जानिए ये फाइट किन 4 तरीकों से समाप्त हो सकती है।

#1 पोंगसिरी की आक्रामकता

Pongsiri PK Saenchai Muaythaigym Sean Clancy 1920X1280 10

अपने करियर में पोंगसिरी का सामना अधिकांश मौकों पर खुद से लंबे फाइटर्स से हुआ है। इसी वजह से उनका आक्रामक स्टाइल ज्यादा निखर कर सामने आया है।

रामज़ानोव के खिलाफ भी उन्हें अपने इसी गेम प्लान पर अमल करना होगा, लेकिन रूसी एथलीट लॉन्ग-रेंज अटैक्स से बढ़त हासिल करने की कोशिश कर सकते हैं। अगर रूसी एथलीट ने ऐसा किया तो पोंगसिरी को उनके पैरों पर वार करना होगा, जिससे उन्हें अपने विरोधी से दूरी को कम करने में मदद मिलेगी।

एक बार रामज़ानोव के करीब आने के बाद थाई स्टार अपने विरोधी के सिर और बॉडी पर पंच लगा पाएंगे। ठीक वैसे ही, जैसे उन्होंने शॉन “क्लबर” क्लेंसी के खिलाफ किया था।

मगर रामज़ानोव का स्टाइल ऐसा है कि उनके खिलाफ बढ़त बनाना बहुत मुश्किल काम है।

#2 रामजानोव की अपरंपरागत स्ट्राइकिंग

Alaverdi Ramazanov vs Zhang Chenglong at ONE MARK OF GREATNESS DC 2742

“बेबीफेस किलर” चाहे पोंगसिरी का सामना मॉय थाई बाउट में कर रहे हों, लेकिन उनकी स्ट्राइकिंग स्किल्स को कम बिल्कुल नहीं आंका जाना चाहिए।

Venum Training Camp के स्टार निरंतर स्टांस बदलते हुए अलग-अलग एंगल से कॉम्बिनेशंस लगाते हैं। इस शुक्रवार भी उन्हें ऐसा ही करने की जरूरत होगी और इससे वो थाई एथलीट को अच्छी लय प्राप्त करने से रोक पाएंगे।

रामज़ानोव का यही स्टाइल पोंगसिरी को अपने सबसे खतरनाक मूव्स का इस्तेमाल करने से रोक सकता है।

दूसरी ओर, थाई एथलीट को करीब 200 फाइट्स का अनुभव हासिल है इसलिए उन्हें अपने मूव्स के झांसे में फंसाना आसान नहीं है।

#3 पोंगसिरी का अनुभव

Pongsiri PK Saenchai Muaythaigym Sean Clancy 1920X1280 26

रामज़ानोव के 61-6 के रिकॉर्ड के मुकाबले पोंगसिरी का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 154-34-11 का है और वो हर तरह के फाइटर का सामना कर चुके हैं। इसलिए फैंस को उनसे रामज़ानोव के खिलाफ सब्र से काम लेने की उम्मीद रखनी चाहिए।

पोंगसिरी ने “बेबीफेस किलर” जैसे फाइटर्स का सामना किया हुआ है इसलिए उन्हें पता है कि रामज़ानोव किस तरह का अटैक कर सकते हैं। रूसी एथलीट को केवल पोंगसिरी की पावर से नहीं बल्कि उनके 3 और 4-पंच कॉम्बिनेशंस से भी बचकर रहना होगा।

ज्यादा करीबी टक्कर होने पर थाई स्टार एक बार फिर इन्हीं कॉम्बिनेशंस का उपयोग कर सकते हैं। उनके विरोधियों को लग सकता है कि पोंगसिरी हवा में हाथ घुमा रहे हैं, लेकिन इस दौरान वो अपने प्रतिद्वंदी के रिएक्शन को भी परख रहे होते हैं।

अगर उनके पंच लैंड हुए तो रामज़ानोव को काफी क्षति पहुंचेगी। मगर रूसी स्टार के पास इस सबसे बचने का रास्ता भी है।

#4 रामज़ानोव की पहुंच

Russian striking ace Alaverdi Ramazanov exchanges shots with Chinese athlete Zhang Chenglong

अन्य बेंटमवेट एथलीट्स की तुलना में “बेबीफेस किलर” लंबे हैं और पोंगसिरी से 11 सेंटीमीटर ज्यादा का फायदा है इसलिए रामज़ानोव अपनी लंबाई का फायदा उठाने की कोशिश जरूर करेंगे।

पोंगसिरी अपने विरोधी के करीब आने की कोशिश करेंगे, लेकिन रामज़ानोव लंबी रीच (पहुंच) का फायदा उठाकर उन्हें बैकफुट पर रख सकते हैं। रूसी एथलीट पहले भी लॉन्ग-रेंज पंच और किक्स लगाकर अपने विरोधियों पर बढ़त बनाते आए हैं।

मगर रामज़ानोव को लगातार मूवमेंट भी करनी होगी, इससे वो थाई एथलीट की रेंज से दूर रह पाएंगे और ऐसा करने से उनके लिए आउटसाइड अटैक्स से पोंगसिरी को क्षति पहुंचा आसान हो जाएगा।

इस गेम प्लान को अमल में लाने पर वो नोंग-ओ को चैलेंज करने के एक कदम करीब पहुंच जाएंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो मौका पोंगसिरी के हाथों में जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 26 नवंबर को इन 5 कारणों से ONE: NEXTGEN III जरूर देखिए

मॉय थाई में और

2120
John Lineker Alexey Balyko ONE Fight Night 25 42
Aslamjon Ortikov Watcharaphon Singha Mawynn ONE Friday Fights 54 11 1
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 89
Kongchai Chanaidonmueang Chokpreecha PK Saenchai ONE Friday Fights 87 42
73127
Kongchai Chanaidonmueang Amir Abdulmuslimov ONE Friday Fights 79 29
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 40
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 96
Marcus Almeida Amir Aliakbari ONE 169 43
KompetFairtex ChartpayakSaksatoon 1920X1280
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE157 1920X1280 16