बुशेशा के MMA में अभी तक के शानदार सफर पर एक नजर
मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा 17 बार के ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और अब मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में भी वर्ल्ड टाइटल जीतना चाहते हैं।
वो ONE Fight Night 1: Moraes vs. Johnson II में बुशेशा पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर किरिल ग्रिशेंको को हराकर अपने शानदार रिकॉर्ड को कायम रख सकते हैं।
अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 26 अगस्त (भारत में शनिवार, 27 अगस्त) को इस इवेंट के शुरू होने से पहले यहां जानिए अल्मेडा के शानदार सफर के बारे में, जिसने उन्हें हेवीवेट डिविजन का उभरता हुआ स्टार बनाया है।
ONE डेब्यू यादगार रहा
“बुशेशा” का MMA रिकॉर्ड 3-0 का है और सितंबर 2021 में हुए ONE: REVOLUTION में उन्होंने एंडरसन “ब्रेडॉक” सिल्वा के खिलाफ अपना डेब्यू किया था।
फैंस भी जानने को इच्छुक थे कि BJJ लैजेंड इस नए खेल में किस तरह का प्रदर्शन कर पाते हैं और उन्होंने किसी को निराश भी नहीं किया।
शुरुआत में टेकडाउन करने के बाद अल्मेडा ने ग्राउंड गेम में बढ़त बनाने की कोशिश की, जहां माउंट पोजिशन में रहते उन्होंने सिल्वा के सिर और पसलियों पर दमदार पंच लगाए।
उसके बाद उन्होंने नॉर्थ-साउथ पोजिशन में आकर फाइट को फिनिश करने का प्रयास किया। ब्राजीलियाई स्टार ने सिल्वा के सिर पर खतरनाक नी स्ट्राइक्स लगाईं और पहले राउंड में 2 मिनट 55 सेकंड के समय पर चोक लगाकर अपने विरोधी को टैप आउट करने पर मजबूर किया।
कांग जी वॉन के अपराजित रिकॉर्ड को ध्वस्त किया
“माइटी वॉरियर” कांग जी वॉन के खिलाफ बुशेशा 2 लक्ष्यों को ध्यान में रख सर्कल में उतरे। पहला ये कि उनकी डेब्यू जीत उन्हें अपनी मेहनत से मिली और दूसरा वो दक्षिण कोरियाई स्टार के 6-0 के अपराजित रिकॉर्ड को समाप्त करना चाहते थे।
उन्होंने ONE: WINTER WARRIORS में केवल 147 सेकंड में सबमिशन से जीत दर्ज कर अपने दोनों टारगेट को हासिल किया।
अल्मेडा ने डबल-लेग टेकडाउन का प्रयास किया और हाफ-गार्ड पोजिशन में आते हुए कई दमदार स्ट्राइक्स लगाईं। दूसरी ओर, कांग ने खड़े होने का प्रयास कर खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन अल्मेडा ने मौका मिलते ही रीयर-नेकेड चोक लगा दिया।
BJJ लैजेंड ने कांग को दोबारा नीचे गिराया, बैक कंट्रोल प्राप्त किया और चोक की पकड़ मजबूत कर दी, जिसके खिलाफ “माइटी वॉरियर” को टैप आउट करना पड़ा।
BJJ मास्टर को तकनीकी नॉकआउट से पहली जीत मिली
अल्मेडा ने ONE 158: Tawanchai vs. Larsen में साइमन कारसन को हराकर अपने MMA रिकॉर्ड को 3-0 पर पहुंचाया था।
मुकाबले से पूर्व 32 वर्षीय एथलीट ने अपने MMA गेम में सुधार होने का दावा किया था और कारसन के खिलाफ मैच में उन्होंने अपनी बात को सच साबित करके भी दिखाया।
फ्रंट और लेग किक्स से ऑस्ट्रेलियाई स्टार को क्षति पहुंचाने में असफल होने के बाद बुशेशा ने मूल चीजों का रुख किया।
उन्होंने साइड कंट्रोल प्राप्त किया और धीरे-धीरे माउंट पोजिशन प्राप्त की और यहां से उन्होंने कई दमदार राइट हैंड्स लगाते हुए पहले राउंड में 2 मिनट 24 सेकंड के समय पर तकनीकी नॉकआउट से अपनी जीत सुनिश्चित की।
अब ग्रिशेंको के खिलाफ फिनिश अल्मेडा को हेवीवेट डिविजन के टॉप कंटेंडर्स में जगह दिलाने के साथ ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन अर्जन “सिंह” भुल्लर या अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन के खिलाफ मैच दिला सकता है।