ONE Championship में माइकी मुसुमेची के शानदार सफर पर एक नजर
मौजूदा ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन माइकी मुसुमेची को अमेरिका में जन्मे सबसे महान ब्राजीलिय जिउ-जित्सु (BJJ) एथलीट्स में से एक माना जाता था, लेकिन उन्हें अब दुनिया का टॉप पाउंड-फोर-पाउंड ग्रैपलर माना जाने लगा है।
शनिवार, 5 अगस्त को ONE Fight Night 13: Allazov vs. Grigorian में “डार्थ रिगाटोनी” को स्ट्रॉवेट MMA किंग जैरेड “द मंकी गॉड” ब्रूक्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा।
इस सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में मुसुमेची के पास एक बार फिर ग्लोबल स्टेज पर अपनी शानदार BJJ तकनीकों से फैंस को प्रभावित करने का मौका होगा।
इस वर्ल्ड चैंपियन vs. वर्ल्ड चैंपियन मैच से पूर्व यहां जानिए मुसुमेची ने अब तक ONE में अपने 4 मुकाबलों में कैसा प्रदर्शन किया है।
एक महान एथलीट को सबमिशन से हराया
मुसुमेची ने 5 बार के IBJJF वर्ल्ड चैंपियन के रूप में अप्रैल 2022 में हुए ONE 156 में अपना प्रोमोशनल डेब्यू किया।
उस मैच में ब्लैक बेल्ट होल्डर ने महान जापानी MMA फाइटर और महान ग्रैपलर मासाकाज़ू इमानारी को रीयर-नेकेड चोक सबमिशन मूव से हराया था।
उन्होंने अपनी शानदार स्किल्स और आक्रामक सबमिशन गेम की मदद से गार्ड पोजिशन हासिल की, अपने प्रतिद्वंदी के लेग लॉक्स से बचते हुए अलग-अलग पोजिशंस प्राप्त कीं और अंत में रीयर-नेकेड चोक लगाकर बड़ी जीत पाई।
केवल 4 मिनट में “डार्थ रिगाटोनी” ने ONE के सभी तेजी से बढ़ते हुए सबमिशन ग्रैपलिंग डिविजंस को सावधान कर दिया था।
पूर्व प्रतिद्वंदी को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बने
5 महीनों बाद ONE Fight Night 2 में मुसुमेची की भिड़ंत क्लेबर सूसा से हुई, जो ब्लैक बेल्ट रैंक्स में मुसुमेची को हराने वाले पहले एथलीट थे।। इस बार मुसुमेची ने सूसा को हराकर सबसे पहला ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन बनने की उपलब्धि प्राप्त की।
उस मैच से पूर्व ब्राजीलियाई एथलीट का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ था और मैच के दौरान उन्होंने मुसुमेची के गार्ड को भेदने की भरपूर कोशिश की।
मगर 10 मिनट तक चले मैच के दौरान अमेरिकी स्टार ने धैर्य बनाए रखा और कई बार दिखाया कि उनके गार्ड को कमजोर करना किसी भूलभुलैया के समान है, जिसका अब तक कोई हल नहीं निकाल पाया है।
अंत में मुसुमेची बेहतर पोजिशंस में आकर अटैक कर पाए और सूसा से अधिक अटैक किया। इसी कारण उन्हें सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया गया। उन्होंने पुरानी हार का बदला पूरा किया और फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल भी अपने नाम किया।
एक सैम्बो वर्ल्ड चैंपियन को क्षतिग्रस्त किया
ONE में सबमिशन ग्रैपलिंग के खेल का चेहरा बन चुके “डार्थ रिगाटोनी” ने ONE Fight Night 6 में कॉम्बैट सैम्बो वर्ल्ड चैंपियन गंतुमूर बायनदुरेन का सामना किया।
मुसुमेची इस मुकाबले में हर कदम पर अपने मंगोलियाई प्रतिद्वंदी से आगे रहे। यहां तक कि उन्होंने मैच के शुरुआती क्षणों में अपना ट्रेडमार्क “माइकी लॉक” लगाने में सफलता पाई थी।
ये ग्रैपलिंग के खेल के सबसे खतरनाक लेग लॉक्स में से एक है। मुसुमेची ने बायनदुरेन के पैर को उल्टी दिशा में 180 डिग्री से भी ज्यादा एंगल के साथ मोड़ दिया था।
ये कोई चमत्कार ही था कि मंगोलियाई फाइटर टैप आउट ना करते हुए अंत तक मैच में बने रहे।
हालांकि मुसुमेची सबमिशन से मैच नहीं जीत पाए, लेकिन बायनदुरेन के पैर को क्षतिग्रस्त करते हुए अपने वर्ल्ड टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया।
एक BJJ वर्ल्ड चैंपियन को हराया
इसी साल मई में ONE ने कोलोराडो में अमेरिकी धरती पर ऐतिहासिक डेब्यू किया था, जहां फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग किंग को 2022 IBJJF नो-गी वर्ल्ड चैंपियन ओसामा अलमारवाई के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था। अलमारवाई को मुसुमेची के लिए सबसे कठिन चुनौती के रूप में देखा जा रहा था।
अमेरिकी स्टार पर इसका कोई असर नहीं पड़ा, जिन्होंने अपने गेम प्लान पर परफेक्ट तरीके से अमल करते हुए शानदार बढ़त हासिल की।
वो शुरुआत में लेग लॉक्स में फंसाने की कोशिश करते हुए अलमारवाई को दबाव में लेकर आए, वहीं कुछ देर बाद उन्होंने रणनीति में बदलाव करते हुए अपने प्रतिद्वंदी की बॉडी के ऊपरी हिस्से को निशाना बनाया। कुछ ही सेकंडों में उन्होंने अलमारवाई की बैक को निशाना बनाकर रीयर-नेकेड चोक लगाया और शानदार अंदाज में जीत हासिल की।
उस जीत ने लोगों को दिखा दिया था कि मुसुमेची दुनिया के बेस्ट BJJ एथलीट्स को किस तरह परास्त कर सकते हैं।