ONE में सुपरबोन के जादुई किकबॉक्सिंग सफर पर फिर से डालते हैं एक नजर
बहुत ही कम एथलीट्स ऐसे हैं, जो थाई सुपरस्टार सुपरबोन सिंघा माविन की तरह ONE Championship के शिखर पर पहुंच पाए हैं। ग्लोबल स्टेज पर वो और आगे बढ़कर अपनी विरासत बना सकें, इससे पहले उन्हें तेजी से उभरते हुए नॉकआउट आर्टिस्ट को मात देनी पड़ेगी।
14 जनवरी को मौजूदा ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन अपने खिताब का बचाव #1 रैंक के कंटेंडर चिंगिज़ अलाज़ोव के खिलाफ ONE Fight Night 6 के मेन इवेंट में करने जा रहे हैं।
इस साल की शुरुआत में ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री में अपना दबदबा बनाने के बाद मौजूदा समय में अलाज़ोव पूरे जोशो-खरोश में हैं। वहीं संगठन में आने के बाद से सुपरबोन भी अब तक के सबसे महान एथलीट्स पर 3 जीत हासिल करके खुद की ताकत का नमूना पेश कर चुके हैं।
इन शानदार जीतों के साथ 32 साल के एथलीट ने खुद को दुनिया के सबसे बेहतरीन पाउंड-फोर-पाउंड किकबॉक्सर के रूप में स्थापित किया है और खुद को एक ग्लोबल सुपरस्टार के रूप में आगे बढ़ाया है।
इससे पहले कि थाइलैंड के बैंकॉक के इम्पैक्ट एरीना में सुपरबोन अपने करियर की एक और यादगार जीत का लक्ष्य साधें, आइए सर्कल में उनके 3 सबसे शानदार प्रदर्शन पर नजर डाल लेते हैं।
सिटीचाई से हिसाब बराबर किया
Singha Mawynn टीम के प्रतिनिधि ने अपना प्रोमोशनल डेब्यू जुलाई 2020 में हुए ONE: NO SURRENDER में किया था। इसमें उनका मुकाबला दिग्गज स्ट्राइकर सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग से बहुप्रतीक्षित ट्रायलॉजी फाइट में हुआ था।
उस मुकाबले में सुपरबोन के अभेद्य डिफेंड और तेज पलटवार ने पूरी तरह से 3 राउंड तक चले फेदरवेट किकबॉक्सिंग मुकाबले में दबदबा बनाया।
सिटीचाई की घातक लेफ्ट किक और स्टेप-इन नीज़ से अच्छी तरह वाकिफ सुपरबोन ने पंचों और तेज-तर्रार किक्स की मदद से विरोधी से दूरी बनाए रखी।
अंत में ONE के नए एथलीट को सर्वसम्मत निर्णय के जरिए विजेता घोषित कर दिया गया। इसने उन्हें सिटीचाई पर 2-1 से बढ़त दिला दी। साथ ही हमारी सूची के अगले एथलीट के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करने के लिए मंच भी तैयार कर दिया।
हेड किक से नॉकआउट कर पेट्रोसियन को दिया था झटका
इसके बाद थाई सुपरस्टार का अगला मुकाबला अब तक के सबसे बेहतरीन पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर जियोर्जियो पेट्रोसियन से शुरुआती ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए हुआ।
ये बाउट अक्टूबर 2021 में ONE: FIRST STRIKE में हुई थी। इसमें सुपरबोन को अपने शानदार करियर की सबसे बड़ी जीत मिली थी।
दोनों फाइटर्स ने पहले राउंड में एक-दूसरे पर जोरदार हमले किए। इस दौरान थाई एथलीट लगातार अपनी तगड़ी राइट किक चलाने के लिए मौका तलाशते रहे। ऐसे में जैसे ही वो ऐसा कर पाए, वो यादगार बन गया।
दूसरे राउंड की शुरुआत में जब दोनों एथलीट्स एक-दूसरे पर अपने कॉम्बिनेशंस लगा रहे थे, तब सुपरबोन ने राइट किक पेट्रोसियन के जबड़े पर जड़ दी। इसके बाद इटालियन एथलीट कैनवास पर जा गिरे। इसे ONE के इतिहास का अब तक का सबसे बेहतरीन हेड किक नॉकआउट माना जा सकता है।
इस हाइलाइट-रील फिनिश ने ना केवल सुपरबोन को प्रतिष्ठित बेल्ट हासिल करने में मदद की बल्कि उन्हें वर्तमान में दुनिया के सबसे बेहतरीन फाइटर के रूप में स्थापित कर दिया। इस उपलब्धि ने उन्हें किकबॉक्सिंग में संगठन का साल 2021 का नॉकआउट ऑफ द ईयर भी बनाया।
ग्रिगोरियन से अपना बदला पूरा किया
नए फेदरवेट किकबॉक्सिंग किंग को मार्च 2022 में हुए ONE X के दौरान अपने पहले वर्ल्ड टाइटल डिफेंस में एक और महान पाउंड-फोर-पाउंड अर्मेनियाई सुपरस्टार मरात ग्रिगोरियन का सामना करना पड़ा था।
ये थाई एथलीट के लिए बड़ी परीक्षा थी क्योंकि ग्रिगोरियन ने उन्हें 2018 में अपनी पहली भिड़ंत के दौरान 30 सेकंड से भी कम समय में नॉकआउट कर दिया था।
हालांकि, सर्किल में अब तक के सबसे अच्छे रणनीतिक प्रदर्शन में से एक के रूप में सुपरबोन ने पसलियों पर मारी गईं दर्जनों किक्स से चैलेंजर के जाने-पहचाने फॉरवर्ड प्रेशर को रोक दिया। इसने अर्मेनियाई एथलीट को बाउट शुरू होने के बाद कुछ ही मिनटों में निराश और हताश कर दिया।
जैसे-जैसे मुकाबला बढ़ता गया, वैसे-वैसे वर्ल्ड चैंपियन अपने प्रदर्शन का स्तर बढ़ाते गए। उन्होंने स्टेप-इन नीज़ और बॉडी पंचों की बौछार कर दी, जबकि उनके प्रतिद्वंदी फॉरवर्ड प्रेशर की कोशिश में लगे रहे।
5 राउंड तक चले गजब के एक्शन के बाद ग्रिगोरियन की बॉडी पर लगे हमलों के लाल निशान साफ देखे जा सकते थे। ये बता रहे थे कि पिछले 15 मिनट में सुपरबोन के सटीक हमलों के लिए वो बस एक निशाना भर थे।
अप्रत्याशित रूप से थाई मेगास्टार ने सर्वसम्मत निर्णय के जरिए वर्ल्ड टाइटल को बरकरार रखा और जीत के साथ अपने नाम एक और महान उपलब्धि जोड़ ली।