रेगिअन इरसल Vs. अलेक्सिस निकोलस: ONE Fight Night 21 के किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल मैच में जीत के 4 तरीके
रेगिअन “द इम्मोर्टल” इरसल ONE के लाइटवेट स्ट्राइकिंग डिविजन में बहुत ही खतरनाक एथलीट साबित हुए हैं, लेकिन अब एक नया कंटेंडर शनिवार, 6 अप्रैल को सूरीनामी सुपरस्टार के खिलाफ अपनी किस्मत आजमाने जा रहा है।
प्रमोशनल डेब्यू में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अलेक्सिस “बारबोज़ा” निकोलस ONE Fight Night 21 के मेन इवेंट में इरसल को उनके ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए चुनौती देंगे।
23-0 के रिकॉर्ड वाले फ्रेंच स्टार इस मैच में शानदार लय के साथ उतरेंगे। मगर उनका सामना एक ऐसे स्ट्राइकर से होने जा रहा है, जो पिछले आठ सालों से हारे नहीं हैं।
आइए जानते हैं कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले मैच में जीत की कुंजी क्या रह सकती है।
#1 इरसल की ताबड़तोड़ स्ट्राइक्स
ONE में 10-0 का शानदार रिकॉर्ड, जिसमें मॉय थाई और किकबॉक्सिंग में आठ वर्ल्ड टाइटल जीत भी शामिल हैं, रखने वाले इरसल बड़े मौकों पर परफॉर्म करना जानते हैं।
उनके खिलाफ रिंग में निकोलस के रूप में करियर की सबसे बड़ी चुनौती होगी। “द इम्मोर्टल” शुरुआत से ज्यादा स्ट्राइक्स लगाकर फायदा उठा सकते हैं।
31 वर्षीय स्टार को आगे बढ़कर पंच लगाने के लिए जाना जाता है। हालांकि वो कई बार अपने विरोधी को परखने के लिए पहले राउंड में धीमी शुरुआत करते हैं।
अगर इरसल मैच की घंटी बजते ही पंच, किक्स और नीज़ का इस्तेमाल करते हैं तो निकोलस को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।
#2 निकोलस की लो किक्स
इरसल की तेजी पर काबू पाने के लिए निकोलस की लो किक्स अच्छा हथियार हो सकती हैं।
मौजूदा चैंपियन आगे आकर लंबे कॉम्बिनेशंस के साथ किक्स और नीज़ लगाते हैं, लेकिन “बारबोज़ा” अगर उन कॉम्बिनेशंस में बाधा डाल पाए तो इरसल के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं।
25 वर्षीय चैलेंजर लेफ्ट लेग से लो किक्स को लगाने में महारत रखते हैं और वो इस बार अपने विरोधी का बैलेंस बिगाड़ सकते हैं। इस तरह इरसल धीमे पड़ जाएंगे और उनके विरोधी को काउंटर करने के मौके मिल जाएंगे।
निकोलस के पास दाईं ओर से भी बहुत ताकतवर लो किक्स हैं, जिससे वो अपने विरोधी की लीड लेग पर वार कर सकते हैं। अगर ISKA किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सही से स्ट्राइक्स लगा पाए तो मौजूदा चैंपियन को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
#3 इरसल की कंडीशनिंग
इरसल ने अपनी वर्ल्ड चैंपियनशिप बादशाहत के दौरान दिखाया है कि वो मैच के समय अपने खेल में परिवर्तन लाने की काबिलियत रखते हैं।
उनकी गति को काबू में रखना किसी के लिए भी मुश्किल हो सकता है और ये एक नए स्टार के लिए तो और भी कठिन काम होगा।
मागोमेद मागोमेदोव के खिलाफ तीन राउंड के मैच में निकोलस थोड़े थके हुए नजर आ रहे थे। वहीं “द इम्मोर्टल” चैंपियनशिप राउंड (चौथा और पांचवां राउंड) में गति को बढ़ाते हैं।
मौजूदा चैंपियन ने ONE लाइटवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल रीमैच के चौथे राउंड में सिंसामट क्लिनमी को हराया था और वो छह वर्ल्ड टाइटल मैचों को निर्णय से जीतने में कामयाब रहे हैं।
अगर निकोलस ने बचने का प्रयास किया तो इरसल इसका फायदा उठाकर उन्हें ठिकाने लगा सकते हैं।
#4 निकोलस का राइट हैंड
निकोलस द्वारा इरसल को निर्णय से हराना दूर की बात नजर आती है, लेकिन उनके हाथ में वो ताकत है जिससे नॉकआउट से जीता जा सकता है।
इरसल के पास पंचों को सहने की ताकत है, लेकिन वो भी शिकार बन सकते हैं और “बारबोज़ा” ने फाइट को पंचों से खत्म करने की काबिलियत पहले दिखाई है।
अगर फ्रेंच स्टार जैब या लेफ्ट हुक के बाद राइट हैंड को इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें काफी फायदा हो सकता है। अगर विरोधी को पंच लैंड करा पाए तो अगले पंच को ज्यादा ताकत से मार सकते हैं।
ONE Friday Fights के मुकाबले में जब मागोमेदोव ने जम्पिंग नी की कोशिश की थी तो निकोलस ने एक शानदार ओवरहैंड राइट का इस्तेमाल किया था। अगर वो इरसल के सिग्नेचर मूव के खिलाफ ओपनिंग पाने में सफल हुए तो काफी फायदा उठा सकते हैं।