रीनियर डी रिडर ने सेंटा क्लॉज़ बनकर साथी फाइटर्स को दिए खास गिफ्ट

Dutch MMA fighter Reinier De Ridder with the ONE Championship belt

2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर पर हॉलीडे सीजन का खुमार चढ़ा हुआ है।

31 वर्षीय सुपरस्टार सर्कल में वापसी करने के लिए बेताब हैं, लेकिन आज मौजूदा मिडलवेट और लाइट हेवीवेट किंग पर त्योहार के रंग सिर चढ़कर बोल रहे हैं।

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर डच फाइटर सेंटा क्लॉज़ बनकर प्रोमोशन के सबसे बड़े स्टार्स को गिफ्ट दे रहे हैं।

आंग ला न संग

Pictures from the match between Aung La N Sang and Leandro Ataides

“उनके साथ हाथ मिलाऊंगा और एक बेहतरीन करियर के लिए बधाई दूंगा। वो शानदार फाइटर हैं। मैं उन्हें अभी भी पसंद करता हूंं। मैं फ्लोरिडा स्थित Sanford MMA में जाना पसंद करूंगा। मैं जनवरी में अमेरिका जाने के लिए ट्रिप की प्लानिंग कर रहा हूं, अगर वहां गया तो उनसे मिल सकता हूं।”

ब्रेंडन वेरा

Brandon Vera makes his entrance at ONE: CENTURY

“इनके साथ भी वही चीज। बधाई देकर हाथ मिलाऊंगा। शानदार करियर के लिए बधाई। वो एक बेहतरीन फाइटर रहे हैं। ये कहना अच्छा तो नहीं होगा, लेकिन अब उनका करियर खत्म होने की कगार पर है। उन्होंने अपने और अपने परिवार के लिए बढ़िया काम किया है। उन्हें खुद पर गर्व होना चाहिए।”

विटाली बिगडैश

Pictures from the fight between Vitaly Bigdash and Fan Rong from ONE: WINTER WARRIORS II

“मैं उन्हें एक ऐसा कॉन्ट्रैक्ट दूंगा, जो वो समाप्त नहीं कर सकते। मैं उन्हें ऐसा कॉन्ट्रैक्ट दूंगा क्योंकि वो साइन हमेशा करते हैं, लेकिन कभी (फाइट के लिए) आते नहीं। अब आने का समय है।”

अर्जन भुल्लर

Scenes from the ONE Heavyweight World Title fight between Arjan Bhullar and Brandon Vera at ONE: DANGAL on 15 May

“मैं रीयर-नेकेड चोक के साथ उनका स्वागत करूंगा।”

कियामरियन अबासोव

Kyrgyzstan MMA star Kiamrian Abbasov fights American athlete James Nakashima at ONE: INSIDE THE MATRIX II in Singapore

“हां, इनके सिर पर घुटने से वार करूंगा और फिर रीयर-नेकेड चोक लगाऊंगा।”

मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा

Buchecha stood ready for battle at ONE: WINTER WARRIORS.

“इनके बारे में जो कहा जाए, वो कम है। वो दुनिया के सबसे महानतम ग्रैपलर्स में से एक हैं। मेरे आदर्श हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि वो अपने करियर में अच्छा करेंगे। बेहतरीन फाइटर हैं। उनके साथ ट्रेनिंग करना बहुत ही मजेदार होगा।”

एनातोली मालिकिन

Pictures of the MMA fight between Anatoly Malykhin and Amir Aliakbari from ONE: REVOLUTION

“हम्म, उनके लिए कुछ मुर्गे!”

ये भी पढ़ें: ONE: HEAVY HITTERS के स्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे शानदार नॉकआउट्स

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 23 scaled
Carlo Bumina ang Mauro Mastromarini ONE Fight Night 30 40 scaled
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 46
Seksan Or Kwanmuang River Daz ONE Friday Fights 46 52 scaled
Yuya Wakamatsu Adriano Moraes ONE 172 152 scaled
Rambong Sor Therapat Patakake Sinbimuaythai ONE Friday Fights 90 26 scaled
Masaaki Noiri Tawanchai PK Saenchai ONE 172 90 scaled
Rodtang and Takeru face off for ONE 172 at Sataima Super Arena in Japan scaled
Nakrob at ONE Friday Fights 101 scaled
Takeru Segawa Thant Zin ONE Friday Fights 81 54
Shadow Singha Mawynn Hassan Vahdanirad ONE Friday Fights 100 25
4608