जोसेफ लसीरी का 2-डिविजन वर्ल्ड टाइटल मैच पाने तक का शानदार सफर
इस शनिवार, 19 नवंबर को ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन जोसेफ लसीरी एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम करना चाहेंगे।
ONE Fight Night 4 के को-मेन इवेंट में इटालियन-मोरक्कन स्ट्राइकर ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन को हराकर डबल चैंपियंस की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाना चाहेंगे।
अपने ONE Championship करियर की शुरुआत में कई हार झेलने के बाद लसीरी ने 3 लगातार जीत दर्ज करते हुए दूसरे डिविजन में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने तक का सफर तय किया है, इनमें उनकी पूर्व स्ट्रॉवेट मॉय थाई किंग प्राजनचाई पीके.साइन्चाई के खिलाफ जीत भी शामिल हैं।
लसीरी हर बार पहले से दृढ़ नजर आते हैं और कभी हार ना मानने की मानसिकता ने उन्हें दुनिया भर में पहचान दिलाई है।
वो अब रोडटंग का सामना करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इससे पहले यहां देखिए “द हरिकेन” की शानदार 3 मैचों की विनिंग स्ट्रीक को।
रॉकी ओग्डेन पर करीबी जीत दर्ज की
लसीरी लगातार 4 हार झेल चुके थे इसलिए नवंबर 2020 में हुए ONE: INSIDE THE MATRIX IV में पूर्व ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर रॉकी ओग्डेन के खिलाफ मैच में उनपर बहुत दबाव था।
31 वर्षीय स्टार ने प्रतिबद्धता और आत्मविश्वास की मदद से अपने विरोधी की खतरनाक किक्स के प्रभाव को कम किया और उन्हें सर्कल वॉल की तरफ धकेला।
“द हरिकेन” और ओग्डेन के बीच 3 राउंड्स तक कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन लसीरी की खतरनाक एल्बोज़ और बॉडी पर लगी नी स्ट्राइक्स अधिक प्रभावशाली साबित हो रही थीं।
अंत में लसीरी को विभाजित निर्णय से विजेता घोषित किया गया और पहली जीत दर्ज कर उन्हें राहत की सांस मिली होगी।
असाही शिनागावा को पहले राउंड में नॉकआउट किया
दिसंबर 2021 में हुए ONE: WINTER WARRIORS II में इटालियन-मोरक्कन स्ट्राइकर की भिड़ंत जापान के टॉप मॉय थाई एथलीट्स में से एक आसाही शिनागावा से हुई।
उम्मीद के अनुसार उनका मैच जितनी देर चला, उसमें बहुत खतरनाक एक्शन देखने को मिला।
लसीरी ने शॉर्ट-रेंज अटैक्स आर क्लिंच गेम में बढ़त बनाई, लेकिन उनके विरोधी भी काउंटर अटैक करने में थोड़ी भी झिझक नहीं दिखा रहे थे।
मगर फाइट में 2 मिनट बीत जाने के बाद लसीरी ने स्ट्रेट राइट हैंड और उसके बाद लिवर के हिस्से पर खतरनाक नी लगाई, जिसके प्रभाव से शिनागावा मैट पर जा गिरे।
वो अब 2 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे थे और इस जीत के बाद उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप मिला।
प्राजनचाई पीके.साइन्चाई को चौंकाते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती
ONE 157 में “द हरिकेन” ने खुद को प्राजनचाई के समक्ष खड़ा पाया, जो अपने करियर में 300 से अधिक जीत प्राप्त कर चुके हैं और अब उन्हें स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करना था।
वो अपने विरोधी की स्किल्स का सम्मान करते हैं इसलिए उन्होंने शुरुआत में सामने से हो रहे अटैक का चतुराई से सामना किया।
दूसरे राउंड में चैलेंजर ने अपरकट लगाकर प्राजनचाई की नाक को क्षति पहुंचाई और इसके बाद दबाव बनाना शुरू किया।
तीसरे राउंड में लसीरी ने निरंतर एल्बोज़ और नी स्ट्राइक्स लगाते हुए थाई स्टार को थकाया और मैच में अपनी स्थिति को बेहतर किया।
जब प्राजनचाई चौथे राउंड में फाइट को जारी नहीं रख पाए तो लसीरी को खुशी के मारे कूदते देखा गया, वो जानते थे कि उन्होंने आइकॉनिक तरीके से वापसी कर ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीत लिया है।
अब उनका लक्ष्य ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग को हराकर 2-डिविजन चैंपियन बनने का है।