ONE Fight Night 19 में होने वाले रीमैच से पहले सैमापेच और रबाह की प्रतिद्वंदिता के ड्रामे के बारे में जानिए

Mohamed Younes Rabah Saemapetch Fairtex ONE Fight Night 17 16 scaled

ONE Fight Night 19: Haggerty vs. Lobo में ड्रामे से भरपूर कुछ रीमैच होने जा रहे हैं।

17 फरवरी को थाई फैन फेवरेट सैमापेच फेयरटेक्स दिसंबर 2023 में मिली विवादित हार का बदला लेने के लिए मोहम्मद यूनेस रबाह का सामना बेंटमवेट मॉय थाई मैच में करेंगे।

ये फाइटर्स दूसरी बार भी थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में उतरेंगे।

इससे पहले कि सैमापेच और रबाह एक दूसरे का सामना करें, आइए उनके बीच हुए पहले मैच के बारे में बात करते हैं।

कम समय के नोटिस पर रबाह मैच के लिए आगे आए

तब #3 रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर सैमापेच का सामना ONE Fight Night 17 में फिलिपे लोबो से होना था।

लेकिन बाउट से कुछ दिन पहले चोट के कारण लोबो को अपना नाम वापस लेना पड़ा। उनकी जगह एक अपराजित स्ट्राइकर रबाह ने ली, जो अपनी शानदार स्किल्स को लिए दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में कदम रखने जा रहे थे।

इस खेल के सबसे उभरते हुए स्टार्स में से एक “द ईगल” ने 147 फाइट्स का हिस्सा बन चुके दिग्गज के लिए कड़ी चुनौती पेश की।

ये मुकाबला 150-पाउंड कैचवेट के लिए तय हुआ था, लेकिन रबाह हाइड्रेशन टेस्ट तो पास कर गए, लेकिन तय वजन से चूक गए। इस वजह से दोनों ने 151.75-पाउंड में फाइट के लिए हामी भरी।

डेब्यू कर रहे 26 वर्षीय फाइटर ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया।

विवादित तरीके से खत्म हुई फाइट

जब रबाह और सैमापेच आमने-सामने आए तो फैंस को ढाई मिनट तक कड़ी टक्कर देखने को मिली।

लंबे कद के “द ईगल” ने शुरुआती पलों से आगे बढ़कर आक्रामकता दिखाई और वो अपने विरोधी से बिना डरे हुए उनकी पंचिंग रेंज में आ गए। फिर सैमापेच ने अपने तेवर दिखाकर घातक काउंटर पंच जड़े।

शुरुआती 75 सेकंड के बाद उनमें से एक पंच अल्जीरियाई स्टार को लगा और वो कैनवास पर जा गिरे, इससे बैंकॉक का क्राउड खुशी के मारे झूम उठा।

रबाह अपने पैरों पर खड़े हुए और उन्होंने एक घातक जैब-क्रॉस पंच कॉम्बिनेशन सैमापेच को जड़ा और वो भी नॉकडाउन हो गए, इससे स्कोर बराबर हुआ।

उसके बाद तेज-तर्रार एक्शन में और इजाफा हुआ। डेब्यू कर रहे स्ट्राइकर ने आक्रामकता दिखाई तो वहीं सैमापेच काउंटर स्ट्राइक्स लगाने में कामयाब रहे।

अब फाइट में एक मिनट बचा हुआ था कि रबाह अपने विरोधी को रिंग की रस्सियों की तरफ ले गए और एक के बाद एक स्ट्राइक्स लगानी शुरु कर दीं और थाई स्टार दूसरी बार नॉकडाउन हुए।

इससे पहले कि रेफरी दोनों फाइटर्स के बीच में आकर उन्हें छुड़ाते और जब सैमापेच मैट पर गिर रहे थे, तभी रबाह ने एक घातक नी स्ट्राइक जड़कर उनकी कहानी के अंत की शुरुआत कर दी।

Fairtex Training Center के प्रतिनिधि जैसे-तैसे खड़े हुए, लेकिन वो पूरी तरह से लड़खड़ा रहे थे। इसके चलते रेफरी को मैच खत्म करना पड़ा।

जब लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में बड़ी स्क्रीन पर रिप्ले चला तो ऐसा लग रहा था कि घुटने का वार अवैध था। इसकी वजह से थाई फैंस की नाराजगी साफ देखी जा सकती थी और इसने रंजिश से भरे मैच की नींव रखी।

ONE Fight Night 19 का रीमैच

जिस तरह से पिछले मैच का अंत हुआ, उसे देखते हुए रबाह और सैमापेच दोनों 17 फरवरी को काफी कुछ साबित करने के लिए उतरेंगे।

“द ईगल” को ये साबित करना होगा कि उनकी जीत कोई तुक्का नहीं थी और वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मॉय थाई एथलीट्स में जगह बनाने के हकादर हैं।

इसके अतिरिक्त अगर रबाह, सैमापेच को दूसरी बार हरा पाए तो रैंकिंग्स में जगह बनाकर खुद को डिविजन के चैंपियनशिप मैच की तरफ बढ़ा देंगे।

वहीं थाई दिग्गज की बात करें तो उनकी नजर सिर्फ और सिर्फ बदले पर होगी।

चार रैंक के सैमापेच अपने प्रतिद्वंदी रबाह को करियर की पहली हार देना चाहते हैं और एक जीत उन्हें ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच के करीब ला देगी।

मॉय थाई में और

5234 scaled
Maurice Abevi Zhang Lipeng ONE Fight Night 22 41 scaled
Liam Nolan Ali Aliev ONE Fight Night 18 39 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 74
Sean Climaco Diego Paez ONE Fight Night 28 30 scaled
Chartpayak Saksatoon Kompet Fairtex ONE Friday Fights 104 22 scaled
5023 scaled
Liam Nolan Nauzet Trujillo ONE Fight Night 19 39 scaled
Alessio Malatesta Abdulla Dayakaev ONE Friday Fights 96 18 scaled
Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 72 scaled
Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 23 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 5 scaled