रोडटंग ने ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री क्वार्टर फाइनल की हर फाइट को लेकर विस्तार से चर्चा की

Demetrious Johnson Rodtang Jitmuangnon ONE X 1920X1280 32

रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन ने अगस्त 2019 में जब से ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीता है, तब से वो कई एथलीट्स के निशाने पर हैं।

अब वो और डिविजन के टॉप 7 कंटेंडर्स ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री में मुकाबला करने जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत शुक्रवार, 20 मई को ONE 157: Petchmorakot vs. Vienot में क्वार्टर फाइनल राउंड से हो रही है।

अगर रोडटंग इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को जीत लेते हैं तो वो अपनी ट्रॉफी केस में सिल्वर बेल्ट को भी शामिल कर पाएंगे, लेकिन अगर वो इसमें हार जाते हैं तो भी ग्रां प्री चैंपियन को वर्ल्ड टाइटल खिताब के लिए अलग से मौका दिया जाएगा।

सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में एक्शन शुरू हो जाए, उससे पहले थाई मेगास्टार ने हर क्वार्टर फाइनल मैच के बारे में विस्तार से बात की और इसकी शुरुआत उन्होंने अपने खुद के मुकाबले से की है।

रोडटंग जित्मुआंगनोन Vs. जैकब स्मिथ

ONE 157 के मेन कार्ड पर रोडटंग का सामना ब्रिटिश मॉय थाई चैंपियन जैकब स्मिथ से होने जा रहा है। इन दोनों एथलीट्स को सामना पिछले साल “ONE on TNT I” में होने जा रहा था, लेकिन COVID-19 की वजह से लगाई गई पाबंदियों के चलते मुकाबला रद्द करना पड़ गया था।

अब उभरते हुए अंग्रेजी एथलीट अंतत: अपने ONE डेब्यू के लिए तैयार हैं और उनका पहला मुकाबला डिविजन के सबसे खतरनाक स्ट्राइकर से होने जा रहा है।

ONE Super Series में अपने अपराजित रिकॉर्ड के चलते इस बात में कोई शक नहीं है कि रोडटंग टूर्नामेंट के सबसे चहेते एथलीट हैं, लेकिन वो अपने नए प्रतिद्वंदी को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले रहे हैं। यहां तक कि वो स्मिथ को पहले ही ग्रां प्री का सबसे खतरनाक स्ट्राइकर बता चुके हैं और अब भी वो अपने शब्दों पर टिके हुए हैं।

“द आयरन मैन” ने ONEFC.com को बताया:

“उनकी मॉय थाई तकनीक बहुत अच्छी है। मुझे लगता है कि वो जोनाथन हैगर्टी जितने अच्छे हैं। मैं उन्हें कम नहीं आंक सकता हूं। वो किसी भी विदेशी मॉय थाई एथलीट की तुलना में काफी अलग हैं। उनका स्टाइल मेरे जैसा ही आक्रामक है इसलिए मुझे सावधान रहना होगा।

“पंच और किक्स ही उनके मुख्य हथियार हैं और वो खतरनाक हैं। मॉय थाई की सभी विधाओं में वो माहिर हैं, लेकिन उनकी कमजोरी उनकी नीज़ हैं। उनकी नीज़ उतनी अच्छी नहीं हैं। फिर भी वो मेरे लिए थोड़ी परेशानी खड़ी कर सकते हैं।”

जोनाथन हैगर्टी Vs. वॉल्टर गोंसाल्वेस

ग्रां प्री सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए टॉप रैंक कंटेंडर जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी का मुकाबला #3 रैंक के फ्लाइवेट किकबॉक्सर वॉल्टर गोंसाल्वेस से होने जा रहा है। ऐसे में संभव है कि दोनों रोडटंग से हिसाब बराबर करने का मौका भी तलाश रहे होंगे।

“द आयरन मैन” दो मौकों पर हैगर्टी को हरा चुके हैं। उन्होंने अंग्रेजी एथलीट को हराकर ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल पर सर्वसम्मत निर्णय के जरिए जीत हासिल की थी और उसके बाद रीमैच में अपने खिताब का बचाव करते हुए तीसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट के माध्यम से जीत हासिल की थी।

वहीं गोंसाल्वेस की बात करें तो रोडटंग अपना ONE वर्ल्ड टाइटल बचाए रखने के लिए उनसे 5 राउंड तक गजब का मुकाबला कर चुके हैं। वो बहुत ही नजदीकी मुकाबला था, जिसमें बहुत ही करीबी अंतर से ब्राजीलियाई एथलीट विभाजित निर्णय के माध्यम से हार गए थे।

मौजूदा किंग इन दोनों एथलीट्स से अच्छी तरह वाकिफ हैं और उन्हें उम्मीद है कि मेन कार्ड पर होने जा रहा मुकाबला काफी करीबी हो सकता है।

रोडटंग ने कहा:

“जोनाथन vs. वॉल्टर की फाइट पर मैं ये कह सकता हूं कि अपने ताकतवर हथियारों के चलते जोनाथन को फायदा मिलने वाला है। अगर वॉल्टर डिफेंसिव होने पर ज्यादा ध्यान लगाएंगे तो हैगर्टी उन्हें फिनिश कर देंगे, लेकिन अगर वॉल्टर आगे आकर दबाव बनाएंगे तो हैगर्टी मुसीबत में पड़ सकते हैं।

“गोंसाल्वेस काफी तेज हैं। उनके पास मॉय थाई के कई सारे हथियार बड़ी मात्रा में मौजूद हैं। हालांकि, उनमें आमने-सामने की फाइटिंग करने के दौरान भाग जाने की बुरी आदत है। साथ ही वो चोट के चलते काफी समय तक खेल से दूर रहे हैं इसलिए हो सकता है कि वो सुस्त हो गए हों।”

सुपरलैक कियातमू9 Vs. टाईकी नाइटो

हालांकि, रोडटंग का सामना अब भी #2 रैंक के कंटेंडर सुपरलैक “द किकिंग मशीन” कियातमू9 और #4 रैंक के फ्लाइवेट किकबॉक्सर टाईकी “साइलेंट स्नाइपर” नाइटो से नहीं हुआ है। ऐसे में वो दोनों स्ट्राइकर्स पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।

“द किकिंग मशीन” पहले ही चार बार के मॉय थाई चैंपियन रह चुके हैं, जिन्होंने खुद को बैंकॉक स्टेडियम सर्किट में साबित भी किया है और कई जानकार उन्हें पूरे टूर्नामेंट का विजेता अभी से मानकर चल रहे हैं।

उनके बारे में बात करते हुए “द आयरन मैन” को ऐसा नहीं लगता है। उनको उम्मीद है कि शुक्रवार को उभरते हुए जापानी सितारे नाइटो उनके सामने कड़ी चुनौती पेश करने वाले हैं और ऐसे में वो ये देखना चाहते हैं कि उनके हमवतन एथलीट लीड कार्ड के मुकाबले में क्या कर पाते हैं।

रोडटंग ने कहा:

“सुपरलैक के मॉय थाई बेसिक्स बहुत मजबूत हैं। वो शिन (घुटने से नीचे का पैर का अगला हिस्सा) का इस्तेमाल करने में माहिर हैं। ऐसे में मुझे नहीं पता कि ONE का स्टाइल उनके स्टाइल से मेल खाएगा या नहीं। ऐसे में ये उनका काम है कि उन्हें अपने स्टाइल को एडजस्ट करके ONE के स्टाइल से मिलाना चाहिए। मुझे नहीं पता कि उन्हें मैच का पसंदीदा एथलीट कहा जा सकता है या नहीं क्योंकि विदेशी एथलीट जीत के लिए उत्साहित हैं– सभी नंबर-1 बनना चाहते हैं। मैं हिम्मत जुटाकर ये कहना चाहता हूं कि मैं भी उन पसंदीदा एथलीट्स में शामिल नहीं हूं।

“टाईकी मॉय थाई के सबसे अच्छे एथलीट्स में से एक हैं। उनके पास अच्छी तकनीक, कई तरह के हथियार, सटीकता और फाइट की समझ मौजूद है। उनको कम नहीं आंका जा सकता है, लेकिन अगर दूसरों से तुलना की जाए तो उनका अटैक थोड़ा कमजोर हो सकता है।” 

सवास माइकल Vs. अमीर नासेरी

लीड कार्ड के एक अन्य मुकाबले में सवास “द बेबी फेस किलर” माइकल का सामना प्रोमोशन में शामिल हो रहे नए एथलीट अमीर नासेरी से होगा।

अपने शानदार 43-4 रिकॉर्ड, कई सारे मॉय थाई टाइटल्स और बिना रुके हमला जारी रखने की पहचान के साथ माइकल इस बाउट में शामिल हुए हैं।

हालांकि, ईरानी-मलेशियाई दिग्गज नासेरी अकेले ऐसे गैर थाई एथलीट हैं, जिन्होंने Omnoi Stadium बेल्ट जीती है और वो दिग्गज स्ट्राइकर साइन्चाई के खिलाफ बिना नॉकआउट हुए मुकाबला कर चुके हैं। साथ ही मॉय थाई फैंस के बीच वो काफी जाने-पहचाने एथलीट माने जाते हैं।

इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को इस गजब के मुकाबले को देखने के लिए रोडटंग काफी उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा:

“अपनी बात करूं तो ऐसा कभी-कभार ही देखने को मिलता है कि माइकल जैसे लंबे फाइटर अपने विरोधी के साथ सीधे तौर पर मुकाबला करेंगे। उनकी ताकत और आक्रामक स्टाइल ONE के लिए उपयुक्त हैं। उनकी लंबी रीच (पहुंच) भी काफी फायदेमंद साबित होने वाली है, लेकिन उनकी कमजोरी ये है कि वो अपने काफी सारे अटैक्स से चूक जाते हैं और फिर विरोधी के अटैक पर वो सामने आ जाते हैं। साथ ही वो कभी-कभार ही हिट खाने के बाद दर्द को दर्शाते हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वो लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद कैसा प्रदर्शन करते हैं।

“अमीर यहां शामिल होने जा रहे एक नए एथलीट हैं। मैं अभी तक उन्हें ज्यादा नहीं जान पाया हूं, लेकिन अगर ONE ने उन्हें इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनाया है तो सच में इसके लायक होंगे। ONE कभी भी दिग्गजों के खिलाफ कमजोर एथलीट को नहीं उतारेगा। ONE हमेशा बेस्ट के खिलाफ बेस्ट को ही मुकाबले के लिए रखते हैं। वो भले ही ONE के लिए नए हों, लेकिन वो छुपे रुस्तम साबित हो सकते हैं, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।”

मॉय थाई में और

Nabil Anane Soe Lin Oo ONE Friday Fights 81 15
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 44
Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 65 scaled
Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 24 scaled
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 91
Puengluang Baanramba Akif Guluzada ONE Friday Fights 94 33
2219
Yodlekpet Or Atchariya Puengluang Baanramba ONE Friday Fights 85 14
Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 91 scaled
DC 30047 1
2002
Kulabdam Sor Jor Piek Uthai Suablack Tor Pran49 ONE Friday Fights 81 29