ONE Championship में रोडटंग जित्मुआंगनोन की 5 सबसे धमाकेदार फाइट्स

15 minutes of rodtangs ruthless aggression

ऐसे बहुत कम स्ट्राइकर्स हैं जो ताकत, चतुराई और तकनीक के मामले में इस समय दुनिया के सबसे बड़े मॉय थाई स्टार रोडटंग जित्मुआंगनोन की बराबरी कर सकते हों।

मौजूदा ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन को स्ट्राइकिंग आर्ट्स का बहुत ज्ञान है। मॉय थाई और किकबॉक्सिंग में उनका रिकॉर्ड 11-0 का है।

रोडटंग की फाइट में हर बार उत्साह, निर्दयी भाव और खतरनाक अटैक देखने को मिलते हैं, जो बहुत मनोरंजक साबित होती आई हैं।

24 वर्षीय स्टार अब अपने ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री सेमीफाइनल मुकाबले के लिए तैयार हैं। आइए जानते हैं उनकी ONE Championship में टॉप-5 फाइट्स के बारे में।

डेब्यू मैच में सर्जियो वील्ज़न को हराया

रोडटंग ने ONE में अपनी पहली फाइट में ही दृढ़ता, पावर और ज्ञान से सबको वाकिफ करवा दिया था।

सितंबर 2018 में ONE: CONQUEST OF HEROES में उनकी भिड़ंत सर्जियो “समुराई” वील्ज़न से हुई, जिसमें उन्होंने एकतरफा अंदाज में सर्वसम्मत निर्णय से जीत प्राप्त की थी।

रोडटंग कभी पीछे नहीं हटे। डच एथलीट दमदार शॉट्स के जरिए जब भी थाई स्टार के डिफेंस को भेदने की कोशिश करते, तब रोडटंग के पंच, एल्बोज़ और किक्स पहले ही उनका इंतज़ार कर रहे होते थे।

यहां तक कि वील्ज़न की एल्बोज़ और स्पिनिंग किक्स भी रोडटंग को झकझोर नहीं पाई थीं। थाई स्टार ने अपने बेसिक्स पर अमल करते हुए ONE में अपने सफर की शानदार शुरुआत की।

#2 खतरनाक लेग किक्स लगाकर सोक थय को झकझोरा

रोडटंग ने मई 2019 में ONE: WARRIORS OF LIGHT में सोक थय को धमाकेदार अंदाज में हराकर वर्ल्ड टाइटल शॉट प्राप्त किया था।

थाई एथलीट ने पहले राउंड की शुरुआत से ही कंबोडियाई एथलीट को दमदार पंच और खतरनाक लो किक्स लगानी शुरू कीं।

पहले राउंड के अंत तक सोक थय को लड़खड़ाते देखा जा सकता था क्योंकि उनके पैर की हालत बहुत खराब नजर आने लगी थी।

दूसरे राउंड में “द आयरन मैन” ने एक बार फिर आक्रामक तरीके से अटैक किया। उन्होंने Cambodian Top Team के स्टार पर इनसाइड और आउटसाइड लेग अटैक्स करते हुए उन्हें क्षति पहुंचानी जारी रखी।

सोक थय के लिए सर्कल में टिक पाना मुश्किल हो रहा था, जिन्हें दूसरे राउंड में 66 सेकंड बाद तकनीकी नॉकआउट से हार झेलनी पड़ी।

#3 जबरदस्त मुकाबले में जोनाथन हैगर्टी को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बने

रोडटंग की सभी फाइट्स में रोमांच देखने को मिलता है, लेकिन तत्कालीन चैंपियन जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी के साथ उनकी भिड़ंत में अलग तरह का रोमांच देखने को मिला।

ONE में आने के बाद थाई एथलीट को पहली बार जीत के लिए बहुत कड़ा संघर्ष करना पड़ा।

हैगर्टी की पुश किक्स के सामने रोडटंग संघर्ष कर रहे थे। “द आयरन मैन” की हर एक फॉरवर्ड मूवमेंट पर “द जनरल” उन्हें लेफ्ट लेग की मदद से पीछे धकेल रहे थे।

इसके बावजूद रोडटंग को कोई खास असर नहीं पड़ा। आधा समय बीत जाने के बाद उन्होंने आक्रामक रुख अपनाया, जिसके बाद “हैगर्टी” के लिए बच पाना बहुत मुश्किल हो गया था।

“द जनरल” के चैलेंजर आसानी से अटैक कर पा रहे थे। अंतिम 3 राउंड्स में उन्होंने खतरनाक बॉक्सिंग कॉम्बिनेशन और परफेक्ट टाइमिंग के साथ किक्स लगाकर हैगर्टी को झकझोर दिया था।

हालांकि, “द आयरन मैन” को भी कई दमदार किक्स का प्रभाव झेलना पड़ा, लेकिन हर बार उनके अंदर एक नया जुनून पैदा होता जा रहा था।

5 राउंड्स की कांटेदार टक्कर के बाद थाई एथलीट को सर्वसम्मत निर्णय से विजेता और नया ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन घोषित किया गया।

वर्ल्ड टाइटल रीमैच में हैगर्टी को मात दी

जनवरी 2020 में ONE: A NEW TOMORROW में हैगर्टी के पास मौका था कि वो रोडटंग से पुरानी हार का बदला पूरा करें।

मगर उनकी जीत के लिए प्रतिबद्धता भी डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन को मात नहीं दे सकी।

रोडटंग ने ब्रिटिश स्टार के डिफेंस को भेदते हुए उन्हें तीसरे राउंड में 3 बार नॉकडाउन कर तकनीकी नॉकआउट से अपनी जीत सुनिश्चित की थी।

पहले राउंड में “द आयरन मैन” ने लिवर शॉट लगाकर हैगर्टी को बैकफुट पर धकेला और निरंतर बढ़त बनानी जारी रखी। उसके बाद दूसरे राउंड में भी उन्होंने आक्रामक रणनीति अपनाते हुए बढ़त को कायम रखा।

तीसरे राउंड में रोडटंग और भी खतरनाक रूप में नजर आए, जिससे उनके अटैक “द जनरल” पर बहुत भारी पड़ने लगे थे। उन्होंने कई बार ब्रिटिश एथलीट को नॉकडाउन करते हुए यादगार तरीके से जीत अपने नाम की।

ग्रां प्री के क्वार्टरफाइनल में अपने स्किल सेट से सबको प्रभावित किया

ONE 157 में ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में रोडटंग ने जैकब स्मिथ के खिलाफ ऐसा परफॉर्मेंस दिया कि जजों को अपना फैसला सुनाने में कोई संकोच नहीं हुआ।

“द आयरन मैन” का स्किल सेट उनके विरोधी पर भारी पड़ रहा था, जो शायद प्रोमोशन में उनकी बेस्ट फाइट भी रही।

24 वर्षीय एथलीट ने स्मिथ के खिलाफ अपने लगभग हर एक मूव का इस्तेमाल किया। वन-टू और दमदार कॉम्बिनेशंस, पुश किक्स, राउंडहाउस किक्स और एल्बोज़ के जरिए उन्होंने अपने विरोधी को खूब क्षति पहुंचाई।

स्मिथ किसी तरह फाइट में टिके रहने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन रोडटंग की चतुराई और ताकत उनके लिए मुश्किलों को बढ़ाती जा रही थी।

थाई सुपरस्टार सर्वसम्मत निर्णय से आई इस जीत के बाद ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं, जहां उनकी भिड़ंत सवास “द बेबी फेस किलर” माइकल से होगी।

मॉय थाई में और

Shadow Singha Mawynn Hassan Vahdanirad ONE Friday Fights 100 25
4608
Nico Carrillo Nabil Anane ONE 170 136
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 80
Roman Kryklia Alex Roberts ONE Fight Night 17 30 scaled
Xiong Jing Nan Nat Jaroonsak ONE Fight Night 14 34 scaled
Rambolek Chor Ajalaboon Parham Gheirati ONE Fight Night 29 54
Allycia Hellen Rodrigues Marie McManamon ONE Fight Night 29 26
DC 5946
82767
Allycia Hellen Rodrigues Cristina Morales ONE Fight Night 20 3
Allycia Hellen Rodrigues Cristina Morales ONE Fight Night 20 20