रोमन क्रीकलिआ, टिफनी टियो और रोड्रीगो मैरेलो ने ONE 161 में परफॉर्मेंस बोनस जीते
गुरुवार, 29 सितंबर को आयोजित हुए ONE 161: Petchmorakot vs. Tawanchai में ONE Championship के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग ने तीन फाइटर्स को 50,000 यूएस डॉलर्स के परफॉर्मेंस बोनस से सम्मानित किया, जिन्होंने शानदार फिनिश और अपने हुनर से इवेंट की शान बढ़ाई।
वो फाइटर्स हैं मौजूदा ONE लाइटवेट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रोमन क्रीकलिआ, सिंगापुरी MMA स्टार टिफनी टियो और ब्राजीलियाई ग्रैपलर रोड्रीगो मैरेलो।
ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री सेमीफाइनल में क्रीकलिआ ने ग्युटो इनोसेंटे को केवल 52 सेकंड में ढेर किया, जिसकी बदौलत उन्हें बोनस दिया गया।
मुकाबला शुरू होते ही यूक्रेनियाई महाबली ने ब्राजीलियाई पावरहाउस को एक ताकतवर राइट हैंड से चोट पहुंचाई और फिर एक खतरनाक हेड किक से काम तमाम किया।
टियो ने 50,000 यूएस डॉलर्स अपने एटमवेट डेब्यू में जीते।
2 बार की पूर्व ONE विमेंस स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर ने भारतीय रेसलिंग सनसनी ऋतु फोगाट पर अपना दबदबा बनाया और फिर पहले राउंड के कुछ सेकंड शेष रहते रीयर-नेकेड चोक से सबमिट करवाया।
मैरेलो ने अपनी रिकॉर्ड जीत की बदौलत इवेंट का पहला परफॉर्मेंस बोनस जीता।
ब्राजीलियाई एथलीट ने एंकल लॉक से रूसी सैम्बो स्पेशलिस्ट को केवल 15 सेकंड में टैप आउट करने पर मजबूर किया और ONE Championship के इतिहास की सबसे तेज सबमिशन ग्रैपलिंग जीत अपने नाम की।