ONE 167 में तवनचाई Vs. नाटावट वर्ल्ड टाइटल मैच से पहले इनकी पिछली फाइट पर एक नजर
शनिवार, 8 जून को तवनचाई पीके साइन्चाई अपने ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करने के लिए उतरेंगे।
ONE 167: Stamp vs. Zamboanga में थाई मेगास्टार का सामना “स्मोकिन” जो नाटावट के साथ होगा और ये पिछले साल अक्टूबर में हुए इनके किकबॉक्सिंग मैच के आठ महीने बाद होगा।
पिछली फाइट के दौरान नाटावट ने कम समय के नोटिस पर इस फाइट को स्वीकार कर दुनिया के सबसे घातक स्ट्राइकर्स में से एक का सामना करते हुए तीन राउंड तक छकाया था।
अब दोनों का आमना-सामना मॉय थाई में होने जा रहा है तो आइए इनके पिछले मुकाबले पर चर्चा करते हैं।
पहली फाइट किस कारण हुई?
तवनचाई को पहले ONE Fight Night 15 में सुपरबोन के खिलाफ अपने टाइटल को दांव पर लगाना था, लेकिन उनके चैलेंजर ने चोट की वजह से मुकाबले से अपना नाम वापस ले लिया।
हालांकि, “स्मोकिन” जो के पास तैयारी के लिए दो हफ्ते से भी कम समय था, लेकिन उन्होंने फाइट को स्वीकार किया।
अब ये मुकाबला तीन राउंड के किकबॉक्सिंग मैच में होना था, जिसमें बेल्ट दांव पर नहीं थी। फिर भी नाटावट के पास अच्छा मौका था, जिससे वो खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित कर पाएं।
तवनचाई को इस मैच से पहले किकबॉक्सिंग का ज्यादा अनुभव नहीं था, लेकिन नाटावट ने इस खेल से सबसे बड़े नामों में शामिल चिंगिज़ “चिंगा” अलाज़ोव और जियोर्जियो “द डॉक्टर” पेट्रोसियन का सामना किया था।
फिर भी फेदरवेट मॉय थाई चैंपियन इस मुकाबले में जीत के दावेदार के तौर पर उतरे थे।
पहला राउंड
अगर तवनचाई इस मैच में धीमी शुरुआत की उम्मीद कर रहे होंगे तो उन्हें जल्द ही इसका सही अंदाजा होने वाला था।
PK Saenchai टीम के स्टार ने “स्मोकिन” जो पर पंचों और किक्स से वार किया, लेकिन 34 वर्षीय फाइटर अपनी जगह पर डटे रहे और राइट हैंड्स व जांघ पर पैरों के वार किए।
तवनचाई की लेफ्ट किक लगातार खतरा बनी हुई थी और उसके बाद उन्होंने लेफ्ट हैंड का इस्तेमाल किया। लेकिन ये साफ लग रहा था कि नाटावट उलटफेर करने की फिराक में बैठे हैं।
दूसरा राउंड
नाटावट ने तवनचाई को दूसरे राउंड में चौंका दिया, जब उन्होंने राइट हैंड और लेफ्ट हुक के जरिए वार किए।
इसके जवाब में 25 वर्षीय स्टार ने वार का जवाब पलटवार के साथ दिया और फेक मूव्स के साथ-साथ टीप (पुश किक) का भी इस्तेमाल किया।
दोनों ही स्टार्स ने जमकर एक दूसरे पर अटैक करने का सिलसिला जारी रखा।
तीसरा राउंड
तवनचाई ने तीसरे राउंड में नाटावट के सीधे हाथ के नीचे लेफ्ट किक्स से कई बार वार किए, लेकिन इसके बावजूद Thai Top Team के स्टार डटे रहे।
वो लगातार अपने हमवतन प्रतिद्वंदी से पंच और किक्स खा रहे थे। “स्मोकिन” जो ने लो किक्स और लगातार पंचों के साथ राउंड का अंत किया और फैंस को पूरे नौ मिनट बेहतरीन एक्शन देखने को मिला।
अंत में तवनचाई ने सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की, लेकिन नाटावट की शानदार परफॉर्मेंस ने दिखाया कि वो किसी का भी सामना कर सकते हैं।
ONE 167 का रीमैच
अक्टूबर 2023 में हुए इस मुकाबले के बाद तवनचाई का सुपरबोन के साथ बहुप्रतीक्षित मैच हुआ और उन्होंने कामयाबी के साथ अपने खिताब का बचाव किया। वहीं नाटावट ने #5 रैंक के कंटेंडर ल्यूक लेसेई के खिलाफ जीत हासिल की।
फिलहाल #3 रैंक के कंटेंडर और जीत के बाद “स्मोकिन” जो ही तवनचाई के अगले चैलेंजर के रूप में मैचमेकर्स की पहली पसंद थे।
अब तवनचाई मॉय थाई नियमों के तहत ही फाइट करेंगे और नाटावट की स्किल्स उनको चौंका नहीं पाएंगी। वहीं “स्मोकिन” जो को पूरे फाइट कैम्प की वजह से फायदा मिलेगा और वो काफी मजबूती के साथ उतरेंगे।