सेज नॉर्थकट ने ONE Fight Night 13: Allazov Vs. Grigorian के कई बड़े मुकाबलों पर राय दी
सेज नॉर्थकट शनिवार, 5 अगस्त को ONE Fight Night 13: Allazov vs. Grigorian में फाइट एक्शन को देखने के लिए उत्साहित हैं।
नॉर्थकट एक वर्ल्ड-क्लास एथलीट और कॉम्बैट खेलों के बहुत बड़े फैन भी हैं और इस आगामी इवेंट को यूएस प्राइमटाइम पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।
कार्ड में MMA, किकबॉक्सिंग, मॉय थाई और सबमिशन ग्रैपलिंग मुकाबले शामिल हैं और अमेरिकी सुपरस्टार जानने के इच्छुक हैं कि लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले मैचों का परिणाम क्या रहता है।
अब नॉर्थकट ने वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबलों समेत इवेंट के कई बड़े मैचों पर अपनी राय दी है।
चिंगिज़ अलाज़ोव vs. मरात ग्रिगोरियन: ‘ये एक धमाकेदार मुकाबला रहेगा’
मेन इवेंट में किकबॉक्सिंग के 2 टॉप पाउंड-फोर-पाउंड एथलीट्स आमने-सामने आएंगे, जहां ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल दांव पर लगा होगा।
चिंगिज़ अलाज़ोव की शानदार लय ने उन्हें बड़े स्टार्स से भरे ONE किकबॉक्सिंग डिविजन के टॉप पर पहुंचा दिया है, लेकिन इस बार उनका सामना मरात ग्रिगोरियन से हो रहा होगा, जो उन्हें पहले भी हरा चुके हैं।
दोनों खतरनाक स्टाइल से फाइट करते हैं इसलिए नॉर्थकट के अनुसार उनकी भिड़ंत में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा:
“ये एक धमाकेदार मुकाबला रहेगा। मेरे ऐसा कहने का कारण ये है कि मुझे उनकी वीडियोज़ देखकर पता चला कि उनका स्टाइल काफी हद तक समान है। वो दोनों आक्रामक फाइटर्स हैं।
“मुझे इस तरह के फाइटर्स को देखना पसंद है, जो केवल मैच को फिनिश करने के मौके तलाशते रहते हैं। मेरे अनुसार ये देखना दिलचस्प होगा कि उनमें से कौन ज्यादा आक्रामकता दिखा पाता है।
“ये कठिन मुकाबला होगा। ये इवेंट के सबसे मनोरंजक मुकाबलों में से एक साबित होगा।”
बाउट में 2 पुराने प्रतिद्वंदी आमने-सामने होंगे और दोनों की स्किल्स वर्ल्ड-क्लास हैं। इसलिए नॉर्थकट जानते हैं कि इस मैच के परिणाम का डिविजन पर गहरा सर पड़ेगा।
इसके अलावा वो इस बात को लेकर भी आश्वस्त हैं कि अलाज़ोव और ग्रिगोरियन को जीत के लिए पूरी ताकत लगानी होगी:
“ये बहुत अहम मुकाबला है। दुनिया के टॉप फाइटर्स में से एक का सामना पाउंड-फोर-पाउंड चैंपियन से होना शानदार लम्हा होगा। ये ऐसा मैच है, जिसमें कुछ भी संभव है।
“वो पहले भी भिड़ चुके हैं इसलिए उनका दोबारा आमना-सामना होना ही था। अब आखिरकार ये मैच हो रहा है, जिसे फैंस खूब पसंद करने वाले हैं।”
माइकी मुसुमेची vs. जैरेड ब्रूक्स: ‘बड़ा उलटफेर हो सकता है’
को-मेन इवेंट में ONE फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन माइकी मुसुमेची को ONE स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन जैरेड ब्रूक्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा, जो एक नए खेल में प्रवेश कर रहे होंगे।
इसलिए नॉर्थकट उत्साहित हैं कि आखिर ब्रूक्स अपनी रेसलिंग और MMA स्किल्स का मिश्रण करते हुए सबमिशन ग्रैपलिंग में कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं:
“जैरेड ब्रूक्स लंबे समय से MMA में फाइट कर रहे हैं और उनकी रेसलिंग MMA के अनुसार ढल चुकी है। उनका ग्रैपलिंग गेम अच्छा है इसलिए मुसुमेची के साथ उनका मैच दिलचस्प रहने वाला है क्योंकि वो ऐसे एथलीट नहीं हैं जो विशेष रूप से सबमिशन ग्रैपलर हों या जिउ-जित्सु टूर्नामेंट्स में फाइट करते हों।
“इस खेल में माइकी बेस्ट हैं इसलिए मैं उनके 2 अलग-अलग स्टाइल्स की भिड़ंत को देखने के लिए उत्साहित हूं।”
मुसुमेची की ऐतिहासिक BJJ उपलब्धियों के बावजूद नॉर्थकट उनके चैलेंजर को कम नहीं आंक रहे। वो जानते हैं कि ग्रैपलिंग स्पेशलिस्ट को मात देना आसान नहीं होगा, लेकिन ऐसा करना असंभव भी नहीं है।
उन्होंने कहा:
“ऐसी संभावना हमेशा बनी रहती है कि मैच में बड़ा उलटफेर हो सकता है। माइकी प्रतिभाशाली हैं, लेकिन जैरेड ब्रूक्स का MMA रेसलिंग स्टाइल भी बहुत दिलचस्प है।
“मैं नहीं जानता कि मैच का क्या परिणाम क्या रहेगा, लेकिन उनकी ये भिड़ंत दिलचस्प जरूर रहने वाली है।”
तवनचाई vs. डेविट कीरिया: ‘ये धारदार स्ट्राइकिंग मैच होगा’
वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों के अलावा भी कई मुकाबलों में टॉप फाइटर्स परफॉर्म करेंगे।
ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन तवनचाई पीके साइन्चाई प्रोमोशन में अपना किकबॉक्सिंग डेब्यू करेंगे और वो डेविट कीरिया के साथ मैच से अपने 2-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन बनने के सफर की शुरुआत कर रहे हैं।
तवनचाई को किकबॉक्सिंग डिविजन में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है, लेकिन कीरिया के पास अनुभव की कोई कमी नहीं है।
नॉर्थकट ने इस मैच के प्रति उत्साह जताते हुए कहा:
“उनके पिछले मैचों को देखकर कहूं तो ये विशेष रूप से एक स्ट्राइकिंग मुकाबला होगा। उनमें से जो भी सटीक मूव्स लगाते हुए अपने स्टैमिना के दम पर अंत तक टिका रहेगा, बढ़त उसे मिलेगी।
“मैं इस मैच को लेकर उत्साहित हूं क्योंकि मेरे हिसाब से सटीक मूव्स को लगते देखना हमेशा दिलचस्प दृश्य होता है। ये किसी स्नाइपर की तरह होता है जो दूर से अटैक कर रहा हो।”
जॉन लिनेकर vs. किम जे वूंग: ‘मैं इसे बिल्कुल मिस नहीं करना चाहता’
पूर्व ONE बेंटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन और मौजूदा #1 रैंक के कंटेंडर जॉन लिनेकर का सामना किम जे वूंग से होगा, जिसमें दोनों ओर से खतरनाक पंच लगते देखे जाएंगे।
नॉर्थकट को उम्मीद है कि दोनों एथलीट्स अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए फैब्रिसियो एंड्राडे के खिलाफ टाइटल शॉट हासिल करना चाहेंगे:
“जॉन लिनेकर और उनके अगले प्रतिद्वंदी की फाइट्स हमेशा मनोरंजक रहती हैं। मेरे ख्याल से उनका अगला मैच धमाकेदार रहने वाला है।
“मैं भविष्यवाणी नहीं करना चाहता, लेकिन उनकी भिड़ंत को देखने को उत्साहित हूं। मैं इसे बिल्कुल मिस नहीं करना चाहता।”
मार्कस अल्मेडा vs. ओमार केन: ‘रेसलिंग vs. जिउ-जित्सु’
नॉर्थकट ने महान ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) एथलीट मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा और सेनेगली रेसलिंग सनसनी “रग रग” ओमार केन के हेवीवेट MMA मुकाबले पर भी अपनी राय दी है।
“बुशेशा” MMA में अभी तक अपराजित हैं। उन्होंने अपनी चारों जीत अपने विरोधी को फिनिश करते हुए दर्ज की हैं। वहीं 2021 में अपने करियर की पहली हार झेलने के बाद “रग रग” ने लगातार 2 जीत दर्ज करते हुए अपने रिकॉर्ड को 5-1 पर पहुंचाया है।
नॉर्थकट जानते हैं कि इस हेवीवेट मुकाबले में कभी भी कुछ भी हो सकता है, लेकिन वो उनके स्टाइल्स की भिड़ंत को देखने के लिए भी उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा:
“ये एक दिलचस्प मुकाबला होगा क्योंकि हेवीवेट एथलीट्स को फाइट करते देखने में हमेशा मजा आता है।
“रेसलिंग vs. जिउ-जित्सु हमेशा एक चर्चा योग्य विषय बना रहा है। कई बार रेसलिंग, जिउ-जित्सु फाइटर्स पर भारी पड़ती है, लेकिन अगर स्ट्राइक्स लगाने की अनुमति हो तो बहुत कुछ बदल जाता है।
“अगर एक जिउ-जित्सु एथलीट अपने विरोधी को मूव्स में फंसाना और बॉटम पोजिशन में रहकर भी अच्छा करना जानता हो तो एक रेसलर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।”