सैम-ए Vs. प्राजनचाई: वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में जीत के 4 तरीके

SamA faces Prajanchai at ONE: BATTLEGROUND on 30 July

सैम-ए गैयानघादाओ का प्राजनचाई पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल डिफेंस ONE Super Series के इतिहास का सबसे आइकॉनिक मुकाबला साबित हो सकता है।

शुक्रवार, 30 जुलाई को ONE: BATTLEGROUND में ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन को अपने हमवतन एथलीट के खिलाफ चैंपियनशिप बेल्ट का बचाव करना है।

37 साल के सैम-ए को मॉय थाई लैजेंड का दर्जा हासिल है। लेकिन 26 वर्षीय प्राजनचाई को मौजूदा समय में थाईलैंड के सबसे बेस्ट एथलीट्स में से एक माना जाता है और उनका मानना है कि ये उनके छाने का समय है।

सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से लाइव एक्शन शुरू होने से पहले यहां जानिए इस वर्ल्ड टाइटल बाउट में जीत के 4 तरीके कौन से हो सकते हैं।

#1 प्राजनचाई की बॉक्सिंग

हार्डकोर मॉय थाई फैंस प्राजनचाई के स्टाइल से अच्छी तरह वाकिफ है, लेकिन वो ग्लोबल स्टेज पर अपने डेब्यू मैच को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

उन्हें मैच की शुरुआत से ही जबरदस्त अटैक करते देखा जा सकता है क्योंकि वो सोचते हैं कि सैम-ए पर वो केवल अपने बॉक्सिंग गेम की मदद से ही दबाव बना सकते हैं।

PK.Saenchai Muaythaigym टीम के स्टार के हाथ बहुत तेजी से मूव करते हैं और उन्होंने अपनी स्ट्रेंथ में भी बहुत इजाफा किया है। जो भी फाइटर सैम-ए के खिलाफ सिंगल शॉट लगाने के लिए आगे आता है, उसे उसका भुगतान भी करना पड़ता है लेकिन प्राजनचाई के गेम से निपटना लैजेंड के लिए काफी मुश्किल होगा।

चैंपियन के काउंटर्स से बचने के लिए चैलेंजर को उनके करीब जाकर स्ट्रेट राइट लगाना होगा और उसके बाद निरंतर पंच लगाने होंगे, जिससे सैम-ए को बैकफुट पर धकेल सकें। यहां से वो खतरनाक कॉम्बिनेशंस से बढ़त बना सकते हैं।

हालांकि, प्राजनचाई आमतौर पर इतने आक्रामक होने से बचते हैं, लेकिन सैम-ए के खिलाफ ये रणनीति कारगर साबित हो सकती है।

#2 सैम-ए के खतरनाक काउंटर्स

Sam A Gaiyanghadao defeats Daren Rolland at ONE CENTURY DC DUX_0715.jpg

अपने ONE डेब्यू में प्राजनचाई ने अगर दिमाग के बजाय दिल से सोचने का काम किया तो सैम-ए के लिए बढ़त बनाना आसान हो जाएगा।

ऐसा कई बार देखा जा चुका है कि जब भी कोई फाइटर सैम-ए की तरफ आता है, उसे खतरनाक काउंटर्स का प्रभाव झेलना पड़ता है। डिफेंडिंग चैंपियन अपने विरोधी के गेम को परखना अच्छे से जानते हैं, वहीं उनके फ्रंटफुट पर आते ही खतरनाक तरीके से लेफ्ट हैंड या लेफ्ट एल्बो लगाते हैं।

वहीं प्राजनचाई अगर इससे बचने में सफल रहे तो सैम-ए क्लिंच करते हुए भी अपने विरोधी को प्रभावशाली एल्बोज़ लगाते हुए बढ़त प्राप्त कर सकते हैं।



#3 प्राजनचाई का शानदार बैकफुट गेम

ये अच्छी बात है कि प्राजनचाई पूरी तरह फ्रंटफुट पर रहने की रणनीति पर निर्भर नहीं हैं। वो बैकफुट पर रहकर भी अटैक करना अच्छे से जानते हैं।

दूसरी ओर, समय बीतने के साथ सैम-ए का आत्मविश्वास बढ़ता रहता है क्योंकि वो आसानी से अपने प्रतिद्वंदियों के मूव्स का अंदाजा लगा पाते हैं। मगर उनके अगले चैलेंजर आक्रामक रवैये का काउंटर स्ट्राइकिंग से मिश्रण कर डिफेंडिंग चैंपियन की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।

पिछले कुछ मैचों में सैम-ए के सभी प्रतिद्वंदी फ्रंटफुट फाइटर्स रहे हैं, जिससे सैम-ए के लिए जीत दर्ज करना आसान हो जाता है। मगर जब प्राजनचाई उन्हें पहले अटैक करने पर मजबूर करेंगे तो सैम-ए की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

अपने गुरु साइन्चे की तरह 26 वर्षीय स्टार का डिफेंस, फुटवर्क, टाइमिंग और हेड मूवमेंट भी शानदार है।

जब उनके विरोधी किसी स्ट्राइक को मिस कर जाते हैं तो प्राजनचाई अगले ही पल जबरदस्त काउंटर अटैक कर उन्हें झकझोर देते हैं और इस बार यही रणनीति उनके लिए कारगर साबित हो सकती है।

#4 चार औंस के ग्लव्स पहनकर सैम-ए के अटैक्स प्रभावशाली होते हैं

Live action shots of Muay Thai fighters Sam-A Gaiyanghadao and Josh Tonna from ONE: REIGN OF DYNASTIES on 9 October!

कॉम्बैट स्पोर्ट्स में मुकाबलों का रुख क्षण भर में बदल सकता है और सैम-ए का छोटे मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स ग्लव्स पहनकर फाइट करने का अनुभव उनके लिए अगले मैच में फायदेमंद रह सकता है।

Evolve टीम के स्टार 4-औंस के ग्लव्स पहनकर कई जबरदस्त मुकाबलों में शामिल रहे हैं। ONE Super Series में सबसे ज्यादा फिनिश (4) और सबसे ज्यादा नॉकडाउन (9) का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम है।

अगर प्राजनचाई हेड स्ट्राइक्स को ब्लॉक करने के लिए पुरानी डिफेंसिव रणनीति का इस्तेमाल करते हुए नजर आए तो स्ट्रॉवेट किंग के खतरनाक स्ट्रेट पंच सीधे उनके चेहरे पर लैंड हो सकते हैं।

सैम-ए का साइज़ और ज्यादा ताकतवर होना ONE के नए स्टार के लिए मुसीबतें पैदा कर सकता है।

टाइब्रेकर: किसकी किक्स ज्यादा प्रभावशाली होंगी?

दोनों फाइटर्स बैकफुट पर रहकर काउंटर अटैक करने में महारत रखते हैं और दोनों अधिकांश समय दूर रहकर अटैक कर सकते हैं। इसी समय दोनों एक-दूसरे की किकिंग स्किल्स की कड़ी परीक्षा ले सकते हैं।

सैम-ए लेफ्ट किक को बहुत तेजी के साथ लगाते हैं, लेकिन प्राजनचाई उन एथलीट्स में से एक हैं जो किकिंग गेम में उन्हें टक्कर दे सकते हैं।

PK.Saenchai Muaythaigym टीम के मेंबर साउथपॉ (बाएं हाथ के) फाइटर्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं, वहीं सैम-ए को राइट किक्स को ब्लॉक करने के बाद काउंटर अटैक करना बहुत पसंद है। दूसरी ओर, प्राजनचाई अपनी किक्स की संख्या को दोगुना या तिगुना कर अपने विरोधी पर दबाव बना सकते हैं।

हालांकि, किक्स इस मैच को फिनिश तो नहीं करेंगी, लेकिन 5 राउंड के मुकाबले में बहुत अहम भूमिका जरूर निभाएंगी।

ये भी पढ़ें: ONE: BATTLEGROUND में स्टार्स के लिए क्या-क्या चीजें दांव पर लगी होंगी

मॉय थाई में और

Shadow Singha Mawynn vs Sitthichai Sitsongpeenong ONE Friday Fights 927790
77942
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 40
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 86
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 77
Panpayak Jitmuangnon Silviu Vitez ONE Friday Fights 83 26
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 41
75289
Nakrob Fairtex Kongthoranee Sor Sommai ONE Fight Night 26 56
Reece McLaren Jarred Brooks ONE Fight Night 26 23
DC 7978
1838