सिटीचाई ने बुटासा पर जीत के बारे में बात की, Lumpinee Stadium में वापसी को बेताब
महान थाई स्ट्राइकर सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग ने जीत की लय वापस प्राप्त कर ली है।
ONE Fight Night 3 की फेदरवेट किकबॉक्सिंग बाउट में “किलर किड” ने 23 वर्षीय अपराजित स्टार मोहम्मद बुटासा को उनके करियर की पहली हार का स्वाद चखाया।
उन्हें ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप फाइनल में चिंगिज़ अलाज़ोव के हाथों हार मिली थी, लेकिन बुटासा के खिलाफ इस जीत ने 8 बार के किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन को जीत की लय वापस दिला दी है।
सिटीचाई दबाव में थे, लेकिन उन्होंने अक्षीयता एरीना में अपनी खतरनाक लेग किक्स और शानदार काउंटर पंचों की मदद से बढ़त बनाने में सफलता पाई।
ये जीत उनके लिए आसान नहीं रही क्योंकि बुटासा ने दूसरे राउंड की शुरुआत में खतरनाक स्ट्राइक्स लगाईं, जिससे थाई स्ट्राइकर को डिफेंसिव रणनीति अपनानी पड़ी।
सिटीचाई ने उन स्ट्राइक्स के प्रभाव को झेला और मैच के बाद अपने विरोधी की तारीफ करते हुए कहा:
“बुटासा मेरी उम्मीद से कहीं अधिक कठिन प्रतिद्वंदी साबित हुए। वो बहुत अच्छे फाइटर हैं और उनके पास तेजी है, जिससे वो मुझे कभी भी चौंका सकते हैं। मेरे लिए खुद को डिफेंड कर पाना कठिन था क्योंकि वो युवा और ताकतवर भी हैं। उनके खिलाफ फाइटिंग का अनुभव काफी कठिन रहा।”
“किलर किड” चाहे बुटासा जैसे युवा का सामना कर रहे हों या अपने जैसे दिग्गज चैंपियन का। वो जानते हैं कि सर्कल में कोई भी चुनौती आसान नहीं होगी।
इसलिए ONE में #3 रैंक के फेदरवेट किकबॉक्सिंग कंटेंडर हर एक जीत को अपने लिए खास मानते हैं।
सिटीचाई ने कहा:
“ONE में हर एक जीत मेरे लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि मेरे डिविजन में दुनिया के कई टॉप फाइटर्स मौजूद हैं। वो युवा हैं, उनकी स्किल्स अच्छी हैं और यहां किसी को कम नहीं आंका जा सकता। अगर मुझे टॉप-5 में बने रहना है तो हर एक फाइट में पहले से बेहतर प्रदर्शन करना होगा।”
ONE Lumpinee दुनिया को मॉय थाई से वाकिफ कराएगा: सिटीचाई
2023 में ONE Championship ने Lumpinee Stadium में वीकली इवेंट्स का आयोजन करवा कर मॉय थाई के खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्रयास करेगा।
हालांकि सिटीचाई किकबॉक्सिंग में अधिक परफॉर्म करते हैं, लेकिन उनके करियर की शुरुआत मॉय थाई से हुई थी और 2014 में Lumpinee Stadium वर्ल्ड चैंपियन भी बने।
वो ये भी जानते हैं कि ONE Championship कितना बड़ा प्लेटफॉर्म है और ये कैसे मॉय थाई के खेल को प्रोमोट कर सकता है।
उन्होंने कहा:
“ONE Lumpinee के जरिए थाई फाइटर्स ग्लोबल स्टेज पर पहचान बना पाएंगे। यहां कई अच्छे मॉय थाई फाइटर्स हैं, लेकिन उन्हें ONE जैसे बड़े मंच की जरूरत थी। अब ONE के लिए फाइट करते हुए वो दुनिया भर के फैंस को अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर पाएंगे।”
सिटीचाई अब 127 प्रोफेशनल बाउट्स जीत चुके हैं और Lumpinee Stadium में फाइट करने को लेकर उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा:
“ये बहुत अच्छा अवसर है और मैं इसका हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हूं। मैं कई सालों के बाद Lumpinee Stadium में फाइट करने को लेकर बेताब हूं।”