सिटीचाई Vs. ओज़्कान: ग्रां प्री क्वार्टरफाइनल में जीत के 4 तरीके
ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री में सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग और टायफुन “टरबाइन” ओज़्कान का क्वार्टरफाइनल मैच धमाकेदार रहने वाला है।
दोनों एलीट लेवल के स्ट्राइकर्स हैं और यही बात शुक्रवार, 15 अक्टूबर को ONE: FIRST STRIKE में उनकी भिड़ंत को दिलचस्प बना रही होगी।
यहां जानिए “किलर किड” बनाम “टरबाइन” मैच किन 4 तरीकों से समाप्त हो सकता है।
#1 सिटीचाई दूर रहकर मैच को अपने कंट्रोल में रखते हैं
सिटीचाई लॉन्ग-रेंज से फाइट करने में महारत रखते हैं।
लेफ्ट किक उनका सबसे बड़ा हथियार है, जिसका इस्तेमाल वो कई चीजों के लिए करते हैं। वो अपने विरोधी से दूर रहने, उनकी बॉडी और हाथों को क्षति पहुंचाने के लिए और जबरदस्त तरीके से काउंटर अटैक करने के लिए भी इसे उपयोग में लाते हैं।
जब उनके प्रतिद्वंदी आगे आकर अटैक करने की कोशिश करें, तब उनकी पुश किक्स उन्हें दूरी बनाए रखने में मदद करती हैं। ऐसा कर वो आसानी से खुद की स्ट्राइक्स को लैंड करवा पाते हैं।
दूर रहकर उन्हें लेफ्ट साइड से अटैक करना पसंद है। खासतौर पर पैर, बॉडी और सिर पर किक्स, वहीं बॉडी और सिर पर स्ट्रेट पंच लगाकर भी वो अपने विरोधी को क्षति पहुंचाते हैं।
#2 ओज़्कान करीब रहकर दमदार अटैक करते हैं
स्थिति साफ है कि ओज़्कान को बढ़त बनाने के लिए सिटीचाई के करीब आना होगा, लेकिन ऐसा वो शानदार तकनीक की मदद से ही कर सकते हैं।
सीधा अटैक सिटीचाई के खिलाफ उन्हें मुश्किल में डाल सकता है इसलिए SB जिम के एथलीट को आगे आते समय हेड मूवमेंट करनी होगी। “किलर किड” के करीब आते ही वो अपने खतरनाक पंचों को लैंड करवा पाएंगे।
सर्कल बहुत बड़ा होता है इसलिए ओज़्कान के लिए दूरी को कम करना काफी मुश्किल होगा। इसलिए बेहतर होगा कि वो “किलर किड” के मूव्स को काउंटर करते हुए अपनी स्ट्राइक्स को अंजाम दें।
एक बार थाई स्टार के करीब आने के बाद “टरबाइन” के लिए अपने खतरनाक कॉम्बिनेशन, पंच और दमदार लो किक्स लगाना आसान होगा।
- सिटीचाई को ओज़्कान के खिलाफ धमाकेदार जीत की उम्मीद
- 15 अक्टूबर को ONE: FIRST STRIKE का प्रसारण कैसे देखें
- ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री के कंटेंडर्स के बारे में जानिए
#3 ओज़्कान के आक्रामक स्टाइल का फायदा उठाएंगे सिटीचाई
हालांकि “किलर किड” ज्यादातर दूर रहकर अटैक करते हैं, लेकिन वो उस स्थिति में भी बढ़त बनाना जानते हैं जब उनके प्रतिद्वंदी आगे आकर स्ट्राइक्स लगाने की कोशिश करते हैं।
उनकी लेफ्ट नी बहुत खतरनाक होती है, जिसे वो आमतौर पर तब लगाते हैं जब उनका विरोधी लापरवाह अंदाज में आगे आकर अटैक करने की कोशिश करे।
सिटीचाई उनके पंचों का अंदाजा लगाकर बॉडी पर नी स्ट्राइक को लैंड करवाते हैं, वहीं उनके विरोधी का फॉरवर्ड मोमेंटम उनकी स्ट्राइक के प्रभाव को दोगुना कर देता है। इस बात का अहसास 2016 में डेविट कीरिया को हुआ था, जिन्हें सिटीचाई ने लीवर शॉट लगाकर फिनिश किया था।
नी के अलावा Sitsongpeenong Muay Thai टीम के स्टार ने अपनी बॉक्सिंग में भी सुधार किया है। इसलिए मौका मिलते ही वो अपरकट लगाने में थोड़ी भी हिचक नहीं दिखाते।
“किलर किड” अपने विरोधी को आगे आने को मजबूर करते हैं, इस दौरान सब्र से काम लेकर जबरदस्त अंदाज में काउंटर अटैक करते हैं।
#4 ‘टरबाइन’ अपने विरोधी की मूवमेंट का फायदा उठाएंगे
अगर दूर रहकर अटैक कर पाना लगभग नामुमकिन है और करीब आना खतरनाक। उस स्थिति में ओज़्कान को सुनिश्चित करना होगा कि उनसे सिटीचाई के करीब आने का एक भी मौका हाथ से ना छूटे।
सिटीचाई अपने प्रतिद्वंदी पर अटैक करते ही दूर चले जाते हैं, लेकिन ओज़्कान के पास उनके मूव्स को खतरनाक तरीके से काउंटर करने का मौका होगा।
टर्किश एथलीट को “किलर किड” की मूवमेंट का भरपूर फायदा उठाने की कोशिश करनी होगी।
इसी तरह मरात ग्रिगोरियन ने सिटीचाई को लेफ्ट हुक लगाकर बढ़त बनाने में सफलता पाई थी और ओज़्कान भी उसी अंदाज में थाई स्टार पर बढ़त हासिल कर सकते हैं।
अगर सिटीचाई के करीब रहकर वो अपने हुक्स और ओवरहैंड्स को लैंड करवा पाए तो जरूर उन्हें “किलर किड” को फिनिश करने के मौके मिलेंगे।
ये भी पढ़ें: ONE: FIRST STRIKE के किकबॉक्सिंग स्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे शानदार नॉकआउट्स