सिटीचाई Vs. तवनचाई: ONE: BATTLEGROUND III में जीत के 4 तरीके
शुक्रवार, 27 अगस्त के दिन ONE: BATTLEGROUND III को तवनचाई पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम और सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग का फेदरवेट मॉय थाई मुकाबला हेडलाइन करेगा।
एक जीत से तवनचाई को ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन नोंग-ओ-गैयानघादाओ के खिलाफ मैच मिल सकता है। वहीं सिटीचाई जीत दर्ज कर ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन पेटमोराकोट पेटयिंडी एकेडमी के खिलाफ टाइटल शॉट हासिल कर सकते हैं।
मैच दिलचस्प होगा, जिसकी भविष्यवाणी करना कठिन है। ये बात भी गौर करने योग्य है कि तवनचाई ने कभी फेदरवेट डिविजन में फाइट नहीं की है, वहीं सिटीचाई पिछले करीब 7 साल से मॉय थाई से दूर हैं।
यहां जानिए ONE: BATTLEGROUND III का सिटीचाई vs तवनचाई मैच किन 4 तरीकों से समाप्त हो सकता है।
#1 तवनचाई की प्रभावशाली पुश किक्स
ऐसे बहुत कम मॉय थाई फाइटर्स हैं जो पुश किक को अटैक के साथ डिफेंस के लिए भी इस्तेमाल में लाना जानते हैं और तवनचाई भी उन्हीं में से एक हैं।
जैसे ही उनका विरोधी अटैक करने के लिए तैयार होता है, तभी थाई स्टार उनके मिडसेक्शन (शरीर के बीच के हिस्से) पर किक लगाकर उन्हें पीछे धकेल देते हैं और कभी-कभी उनके प्रतिद्वंदी मैट पर भी गिर जाते हैं।
जब डिफेंस की बारी आती है तो PK.Saenchai Muaythaigym टीम के स्टार अपने विरोधी के करीब रहकर भी पुश किक लगाकर उन्हें पीछे धकेल पाते हैं।
अगले मैच में सिटीचाई जब भी दूरी को कम करने की कोशिश करेंगे, तभी तवनचाई पुश किक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और साथ ही बॉक्सिंग कॉम्बिनेशन भी लगा सकते हैं।
#2 सिटीचाई के दमदार पंच
मॉय थाई फाइटर्स को किक्स, नी, एल्बो लगाने के साथ क्लिंचिंग करनी भी आनी चाहिए। लेकिन सिटीचाई ने पिछले 7 साल किकबॉक्सिंग में बिताए हैं इसलिए उनके पंच किसी भी मॉय थाई फाइटर से ज्यादा प्रभावशाली साबित हो सकते हैं।
साउथपॉ (बाएं हाथ के) फाइटर का राइट हुक खतरनाक है, जिसका इस्तेमाल वो पंचिंग कॉम्बिनेशंस लगाने के दौरान करते हैं। सिटीचाई इसका उपयोग हाई किक से बचने के लिए भी करते हैं। राइट हुक को काउंटर मूव के रूप में इस्तेमाल कर ही उन्होंने 2016 में सुपरबोन पर जीत हासिल की थी।
ये मूव तवनचाई के खिलाफ मैच में बड़ा अंतर पैदा कर सकता है क्योंकि तवनचाई लेफ्ट हाई किक्स का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और दूर रहकर अटैक करने की कोशिश करते हैं। मैच में अगर “किलर किड” का राइट हैंड तवनचाई को फिनिश नहीं कर पाया तो उनका अपरकट जरूर कर सकता है।
Sitsongpeenong टीम के स्टार अपने विरोधियों को झकझोरने के लिए लेफ्ट अपरकट का इस्तेमाल करते हैं। उन्हें ऐसा करते समय सावधान रहना होगा क्योंकि तवनचाई लेफ्ट एल्बो से उनके अपरकट को काउंटर कर सकते हैं।
- सिटीचाई को हराकर फेम पाना चाहते है तवनचाई
- डे ह्वान किम को नहीं है शी वेई का डर: ‘वो केवल बॉक्सिंग में अच्छे हैं’
- मॉय थाई वापसी मैच में सिटीचाई को तवनचाई पर बड़ी जीत की उम्मीद
#3 तवनचाई के खतरनाक लेफ्ट साइड अटैक
केवल पुश किक्स ही तवनचाई का बड़ा हथियार नहीं है, उनकी लेफ्ट हाई किक्स, लेफ्ट पंच और लेफ्ट एल्बो भी उतनी ही खतरनाक होती हैं।
ONE: DANGAL में उन्होंने अपने ONE Championship डेब्यू में शॉन “क्लबर” क्लेंसी को लेफ्ट अटैक्स करते हुए झकझोर दिया था। उन्होंने “क्लबर” को निरंतर पंच और हाई किक्स से क्षति पहुंचाई और अंत में तीसरे राउंड में नॉकआउट से जीत दर्ज की थी।
सिटीचाई के खिलाफ भी PK.Saenchai Muaythaigym टीम के स्टार उसी तरह का अटैक करना चाहेंगे, लेकिन इस मैच में वो लेफ्ट एल्बोज़ का ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि तवनचाई अपने मूव्स से सिटीचाई को चौंकाने की कोशिश करेंगे।
अगर तवनचाई अपनी स्ट्राइक्स को अच्छी टाइमिंग के साथ लैंड करवा पाए तो वो आसानी से लेफ्ट हाई किक्स भी लगा पाएंगे जो उन्हें मैच को फिनिश करने में भी मदद करेगी। इस जीत के तोहफे के रूप में उन्हें नोंग-ओ के खिलाफ चैंपियनशिप मैच मिल सकता है।
दूसरी ओर, सिटीचाई भी ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बनने को उत्सुक हैं इसलिए वो भी अपनी लेफ्ट नी की मदद से क्षण भर में बाउट को समाप्त करने की कोशिश करेंगे।
#4 सिटीचाई की लेफ्ट नी
“किलर किड” पिछले कई सालों से किकबॉक्सिंग मैचों में फाइट कर रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि वो मॉय थाई को पूरी तरह भूल चुके हैं क्योंकि उनकी लेफ्ट नी आज भी पहले की तरह बहुत गहरा प्रभाव छोड़ती है।
Sitsongpeenong टीम के स्टार को लेफ्ट नी से मिली सफलता के कारण उनके साथी भी इसका उपयोग करने लगे हैं। वो अभी तक 3 टॉप लेवल के किकबॉक्सर्स को लेफ्ट नी लगाकर फिनिश कर चुके हैं, जिनमें किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन डेविट कीरिया भी एक रहे।
अगर तवनचाई ने सिटीचाई के ज्यादा करीब आने की कोशिश की या क्लिंचिंग गेम में सावधानी नहीं बरती तो वो इस लिस्ट में जुड़ने वाले चौथे एथलीट बन सकते हैं। “किलर किड” दूर से भी लेफ्ट नी लगा सकते हैं क्योंकि वो बहुत तेजी के साथ अपने विरोधी की तरफ आकर नी को लैंड करवाते हैं।
इसलिए तवनचाई जब भी एल्बो लगाने के लिए आगे आएं, उन्हें सिटीचाई की नी स्ट्राइक का प्रभाव झेलना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: ONE: BATTLEGROUND III के स्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे शानदार प्रदर्शन