ONE की 2021 महिला MMA फाइटर ऑफ द ईयर बनीं स्टैम्प फेयरटेक्स
पूर्व 2-स्पोर्ट क्वीन स्टैम्प फेयरटेक्स के लिए ये साल शानदार रहा, जिन्हें इस साल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में पहली हार झेली और ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन भी बनीं।
थाई स्टार की शानदार विनिंग स्ट्रीक ने उन्हें 2021 में ONE की फीमेल MMA फाइटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड दिलाया है।
फैंस ने पूर्व ONE एटमवेट किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन के सभी मैचों का लुत्फ़ उठाया। वहीं अब स्टैम्प ने भी साबित किया कि वो अब केवल एक स्ट्राइकर नहीं बल्कि एक संपन्न मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट बन चुकी हैं।
स्टैम्प के इस सफर की शुरुआत 5 फरवरी को ONE: UNBREAKABLE III में हुई, जिसमें उन्हें एल्योना रसोहायना के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।
ऐसा लगने लगा था कि स्कोरकार्ड्स के जरिए स्टैम्प को जीत मिलने वाली है, लेकिन आखिरी क्षणों में यूक्रेनियाई ग्रैपलर ने गिलोटीन चोक लगा दिया था।
सबमिशन मूव से बच निकलने के दौरान थाई एथलीट ने अपनी विरोधी के कंधों पर हाथ को टैप किया। जिसे रेफरी ने टैप आउट के रूप में देखा और फाइट को वहीं समाप्त कर दिया गया।
मैच के विवादित अंत के बाद स्टैम्प को MMA में अपनी पहली हार झेलनी पड़ी।
Fairtex टीम की स्टार को ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री के क्वार्टरफाइनल में रसोहायना के खिलाफ रीमैच मिला, जिसमें उन्होंने अपना बदला पूरा कर ही दम लिया।
शुक्रवार, 3 सितंबर को ONE: EMPOWER में मैच हुआ और इस बार फाइट में कोई विवाद नहीं देखने को मिला।
हालांकि, रसोहायना का सबमिशन गेम अभी भी उनकी विरोधी के लिए बड़ा खतरा बना हुआ था, लेकिन स्टैम्प ने अंत तक बहुत सब्र से काम लिया।
उन्होंने शानदार डिफेंस करते हुए स्टैंड-अप गेम में यूक्रेनियाई स्टार को क्षति पहुंचाई और अंत में ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक के बाद उन्हें विभाजित निर्णय से विजेता घोषित किया गया।
29 अक्टूबर को हुए ONE: NEXTGEN में स्टैम्प ग्रां प्री के सेमीफाइनल में हैम सिओ ही से भिड़ने वाली थीं, लेकिन चोट के कारण दक्षिण कोरियाई एथलीट को टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लेना पड़ा। उनकी जगह ब्राजीलियाई स्टार जूली मेज़ाबार्बा ने ली।
इस मुकाबले में 2 खतरनाक स्ट्राइकर्स आमने-सामने थीं, जिसमें स्टैम्प ने दमदार किक्स लगाते हुए बढ़त बनाने का प्रयास किया। इस बीच मेज़ाबार्बा के राइट हैंड ने थाई एथलीट के लिए मुश्किलें खड़ी कीं, जिसकी वजह से पहला राउंड बहुत धमाकेदार रहा।
मगर दूसरे राउंड में 23 वर्षीय स्टार के शानदार ग्राउंड गेम ने उन्हें बढ़त दिलाई। अंतिम राउंड में मेज़ाबार्बा वापसी नहीं कर सकीं, इसलिए स्टैम्प को सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया गया। इस जीत के साथ स्टैम्प को ग्रां प्री के फाइनल में प्रवेश मिला।
स्टैम्प के मैच से ठीक पहले ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी थीं। काफी लोगों का मानना था कि भारतीय रेसलिंग चैंपियन थाई एथलीट के लिए अभी तक की सबसे कठिन प्रतिद्वंदी साबित होंगी।
3 दिसंबर को हुए ONE: WINTER WARRIORS में ग्रां प्री चैंपियनशिप का फाइनल हुआ।
शुरुआत में फोगाट ने फाइट को ग्राउंड पर ले जाने की कोशिश की, लेकिन स्टैम्प की ओर से अच्छे टेकडाउन डिफेंस से भारतीय एथलीट की निराशा बढ़ने लगी थी।
इस बीच “द इंडियन टाइग्रेस” ने टेकडाउन स्कोर किया, लेकिन स्टैम्प अगले ही पल स्टैंड-अप गेम में वापस आ गईं।
दूसरे राउंड में बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ स्टैम्प ने दमदार स्ट्राइक्स लगाईं। दूसरी ओर, Evolve टीम की स्टार ने निरंतर टेकडाउन के प्रयास करने जारी रखे और अंत में सिंगल-लेग टेकडाउन स्कोर करने में सफलता भी पाई।
मगर स्टैम्प ने अगले ही पल ट्रायंगल चोक लगाकर दिखाया कि ग्राउंड गेम में रहने में भी उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।
अंत में उन्होंने आर्मबार लगाकर भारतीय रेसलिंग सनसनी को टैप आउट करने पर मजबूर किया और इसी के साथ टूर्नामेंट की सिल्वर बेल्ट पर कब्जा जमाया।
इस जीत के साथ स्टैम्प ग्लोबल स्टेज पर 3 खेलों में कोई बेल्ट जीतने वाली पहली एथलीट बन गई हैं। अब 2022 में उनके पास ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली को हराकर 3-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका होगा।
ये भी पढ़ें: ONE के 2021 पुरुष MMA फाइटर ऑफ द ईयर बने ओक रे यूं