स्टैम्प फेयरटेक्स Vs. जूली मेज़ाबार्बा: ग्रां प्री के सेमीफाइनल में जीत के 4 तरीके

Stamp Fairex meets Julie Mezabarba at ONE: NEXTGEN on 29 October

ONE: NEXTGEN को अब स्टैम्प फेयरटेक्स और जूली मेज़ाबार्बा का मैच हेडलाइन करेगा और इस स्ट्राइकर्स की भिड़ंत में तगड़ा एक्शन देखा जाना तय है।

शुक्रवार, 29 अक्टूबर को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री की सेमीफाइनल बाउट में एक तरफ स्टैम्प का मॉय थाई गेम तो दूसरी ओर मेज़ाबार्बा की किकबॉक्सिंग स्किल्स होंगी।

यहां जानिए स्टैम्प vs. मेज़ाबार्बा मैच किन 4 तरीकों से समाप्त हो सकता है।

#1 मेज़ाबार्बा की मूवमेंट

मेज़ाबार्बा का मानना है कि उनका फुटवर्क स्टैम्प से कहीं बेहतर है और यही चीज़ उन्हें थाई स्टार के खिलाफ बढ़त दिलाएगी।

ब्राजीलियाई स्टार की रीच (पहुंच) भी बेहतर होगी, लेकिन उनकी दूर रहकर अटैक करने की काबिलियत इस ग्रां प्री के सेमीफाइनल मैच में बड़ा अंतर पैदा कर सकती है।

उनकी किकबॉक्सिंग स्किल्स दर्शाती हैं कि वो लॉन्ग-रेंज शॉट्स लगाने में महारत रखती हैं और शानदार मूवमेंट करते हुए ना केवल अटैक करती हैं बल्कि उनका डिफेंस भी अच्छा होता है।

दूसरी ओर स्टैम्प का स्टाइल आक्रामक है, लेकिन मेज़ाबार्बा की मूवमेंट अच्छी है, जिसके जरिए वो अलग-अलग एंगल से अटैक कर पाती हैं और इसी मूवमेंट की मदद से उन्हें काउंटर अटैक करने का भी मौका मिलेगा।

ब्राजीलियाई एथलीट लॉन्ग-रेंज से अपने सुपरमैन पंच और बहुत तेजी से स्ट्राइक्स लगाकर चौंका सकती हैं। ऐसी स्ट्राइक्स जिनकी थाई स्टार उम्मीद भी नहीं कर रही होंगी।

#2 स्टैम्प का स्ट्राइकिंग में अनुभव 

Pictures from the fight between Stamp Fairtex and Alyona Rassohyna from ONE: EMPOWER

जब मैच अपने हिसाब से आगे नहीं बढ़ रहा होता, काफी फाइटर्स निराश होने लगते हैं। लेकिन स्टैम्प को इतना अनुभव है कि वो सब्र से काम लेकर अटैक करने के सही मौके का इंतज़ार करने की रणनीति भी अपना सकती हैं।

पूर्व ONE एटमवेट मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन कोई जल्दबाजी करने के बजाय अच्छा डिफेंस कर सकती हैं। उन्हें मालूम है कि उन्हें भी स्ट्राइक्स लगाने का मौका मिलेगा, लेकिन उसके लिए उन्हें सही मौके का इंतज़ार करना होगा।

आक्रामक रुख अपनाने के बजाय स्टैम्प दूर रहकर भी जैब और राइट किक को लैंड करवाना अच्छे से जानती हैं।

उनकी प्रभावशाली राइट किक्स मेज़ाबार्बा की मूवमेंट पर काफी हद तक लगाम लगा सकती हैं। यहां से थाई सुपरस्टार के पास अपने दमदार पंचों को लैंड करवाने का मौका होगा।

मौका मिलते ही स्टैम्प आक्रामक रुख अपनाएंगी। वो हर एक राउंड में 50 से अधिक स्ट्राइक्स लगाती हैं, जिनमें से करीब 30 सटीक निशाने पर लैंड होती हैं। मगर उनकी जीत के लिए रणनीति यही होनी चाहिए कि वो कोई जल्दबाजी ना करें।



#3 मेज़ाबार्बा के खतरनाक काउंटर्स

Pictures from the match between Julie Mezabarba and Mei Yamaguchi from ONE: EMPOWER

स्टैम्प चाहे सब्र से काम लें, लेकिन एक समय पर उन्हें आगे आकर अटैक करना ही होगा, जहां मेज़ाबार्बा के खतरनाक काउंटर मूव्स उनका पहले से इंतज़ार कर रहे होंगे।

अपने डेब्यू मैच में ब्राजीलियाई स्टार ने कई बार मेई “V.V” यामागुची पर लेफ्ट हुक्स लगाए। वहीं जब उनकी विरोधी ओवरहैंड लगाने की कोशिश करती हैं, ठीक उसी समय उन्हें अपरकट लगाना पसंद है।

अगर स्टैम्प ने फ्रंट-फुट पर रहकर पंच लगाने की कोशिश की तो उसके जवाब में मेज़ाबार्बा के पास किक्स भी हैं। हालांकि उनकी किक्स का प्रभाव स्टैम्प की किक्स के मुकाबले कम होगा, लेकिन वो थाई स्टार को कोई अगला अटैक करने से पहले 2 बार सोचने पर मजबूर कर सकती हैं।

अगर किसी स्थिति में वो मूवमेंट और काउंटर भी नहीं कर पाईं तो किकबॉक्सिंग ब्लैक बेल्ट होल्डर को पंच के बदले पंच लगाने से भी कोई परहेज नहीं है। उनका राइट हैंड किसी भी एथलीट को झकझोर कर रख सकता है।

मेज़ाबार्बा ने कहा है कि स्टैम्प के पास स्पीड नहीं है और वो मानती हैं कि उनकी स्ट्राइक्स स्टैम्प से पहले लैंड होने वाली हैं।

#4 स्टैम्प का जबरदस्त क्लिंच गेम

Stamp Fairtex attacks Bi Nguyen in the clinch

स्टैम्प की ठोड़ी बहुत मजबूत है, जिससे वो मेज़ाबार्बा की ओर मूव करते हुए पंच लगा पाएंगी और इस दौरान ब्राजीलियाई एथलीट को क्लिंच गेम में आने पर मजबूर भी कर सकती हैं।

मॉय थाई स्पेशलिस्ट ने अभी तक क्लिंच गेम के जरिए अपनी विरोधियों पर बढ़त बनाई है और मेज़ाबार्बा भी उनके इस गेम में फंस सकती हैं।

स्टैम्प का मॉय थाई गेम बहुत मजबूत है और डबल-कॉलर टाई मूव के जरिए वो अपनी विरोधी के बैलेंस को बिगाड़ सकती हैं या फिर सिर और बॉडी पर दमदार नी स्ट्राइक भी लगा सकती हैं।

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में उन्होंने क्लिंचिंग करते हुए कई बार टेकडाउन स्कोर किए हैं।

अगर उनकी प्रतिद्वंदी बच निकलीं या फिर स्टैम्प ने उन्हें बच निकलने का मौका दिया, उसी बीच निकलने की प्रक्रिया के दौरान स्टैम्प को एल्बो या पंच लगाना पसंद है।

ये भी पढ़ें: MMA में स्टैम्प फेयरटेक्स की 3 सबसे बड़ी जीत

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Zebaztian Kadestam Roberto Soldic ONE Fight Night 10 72
Yuki Yoza 2
Kongsuk Fairtex Lamnamoonlek Tded99 ONE Friday Fights 105 31 scaled
5234 scaled
Chartpayak Saksatoon Kompet Fairtex ONE Friday Fights 104 22 scaled
5023 scaled
Zebaztian Kadestam Roberto Soldic ONE Fight Night 10 72
Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 23 scaled
Carlo Bumina ang Mauro Mastromarini ONE Fight Night 30 40 scaled
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 46
Seksan Or Kwanmuang River Daz ONE Friday Fights 46 52 scaled
Yuya Wakamatsu Adriano Moraes ONE 172 152 scaled