सुपरबोन Vs. जो नाटावट: ONE Friday Fights 81 के इस अहम मैच में जीत के 4 तरीके
ONE Friday Fights 81 के मेन इवेंट में दो टॉप रैंक के फेदरवेट मॉय थाई कंटेंडर्स आमने सामने-होंगे।
सुपरबोन और “स्मोकिन” जो नाटावट के बीच होने वाला मैच 27 सितंबर को एशियाई प्राइमटाइम पर थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से लाइव प्रसारित होगा।
कागजों पर बात करें तो ये अलग स्टाइल्स की टक्कर है, एक तरफ सुपरबोन तकनीकी फाइटर हैं तो वहीं “स्मोकिन” जो आक्रामक और पंचिंग पावर के साथ लगातार आगे बढ़ने में भरोसा रखते हैं।
आइए इस जबरदस्त मुकाबले से पहले इसकी जीत की कुंजी पर गौर करते हैं।
नाटावट द्वारा लगातार दबाव बनाना
ये बात किसी से छुपी नहीं है कि नाटावट अपना सबसे अच्छा काम बॉक्सिंग अटैक्स के जरिए करते हैं और वो विरोधियों को रिंग की रस्सियों की तरफ धकेलकर सबसे ज्यादा खतरनाक होते हैं। ऐसे में वो सुपरबोन के खिलाफ भी इसी तरह का काम करना चाहेंगे।
क्योंकि वो एक बहुत तकनीकी और खतरनाक फाइटर का सामना कर रहे हैं, “स्मोकिन” जो अंधाधुंध आगे बढ़ने की गलती नहीं कर सकते क्योंकि ऐसे में उन्हें काउंटर अटैक झेलने पड़ सकते हैं। 35 वर्षीय स्टार को फेक मूव्स, दूरी कम करते हुए जैब और विरोधी को कॉर्नर में लेकर जाना होगा। वहां से वो अपने पंचिंग कॉम्बिनेशन लगा सकते हैं।
नाटावट द्वारा लगातार दबाव बनाने की वजह से दूरी को अच्छी तरह से बनाकर रख सकते हैं और इस कारण सुपरबोन के खतरनाक लॉन्ग रेंज शॉट्स से दूर रह सकते हैं।
सुपरबोन के घातक जैब
पूर्व ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन और मौजूदा अंतरिम टाइटल विजेता सुपरबोन ने खुद को स्ट्राइकिंग आर्ट्स के सबसे घातक किक लगाने वाले स्ट्राइकर के रूप में स्थापित किया है, लेकिन उनके बॉक्सिंग गेम को किसी भी तरह से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
नाटावट के खिलाफ उन्हें सटीक और ताकतवर जैब फायदा पहुंचा सकते हैं। ना सिर्फ उनके पंच चोट पहुंचाते हैं बल्कि जजों के स्कोरकार्ड में पॉइंट स्कोर करने में मदद करते हैं। लेकिन इसके अतिरिक्त ये “स्मोकिन” जो की गति को रोकने में मददगार साबित हो सकते हैं।
अगर सुपरबोन जैब का इस्तेमाल कर अपनी विरोधी को अच्छी-खासी दूरी पर रख पाए तो लॉन्ग रेंज स्ट्राइक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नाटावट के लॉन्ग पंचिंग कॉम्बिनेशन
भले ही लोग नाटावट के फाइटिंग स्टाइल को अलग-अलग तरह से परिभाषित करें लेकिन उनकी स्ट्राइिकंग में घातक पंचिंग कॉम्बिनेशंस का बहुत इस्तेमाल होता है।
Thai Top Team के स्टार के पास किसी भी विरोधी को सिर्फ एक ही पंच में ढेर करने की ताकत होती है, लेकिन वो तब सबसे ज्यादा घातक साबित होते हैं, जब वो अपने प्रतिद्वंदियों पर लॉन्ग कॉम्बिनेशंस का इस्तेमाल करते हैं। ये कॉम्बिनेशंस विपक्षी के डिफेंस को भेदने के काम आता है क्योंकि इनमें गजब की पावर होती है और इससे नॉकआउट होने के चांस बढ़ जाते हैं।
सुपरबोन जैसे तकनीकी फाइटर के खिलाफ नाटावट को एक के बदले एक स्ट्राइक से बचना चाहिए बल्कि ऐसी स्थिति बनानी चाहिए, जिसमें वो ज्यादा शॉट्स लगा पाएं।
सुपरबोन की हेड किक
अंतरिम फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन के पास पूरे स्ट्राइकिंग जगत का सबसे घातक हथियार है और वो है एक तेज-तर्रार हेड किक।
ONE के दो सबसे यादगार नॉकआउट्स में से सुपरबोन की ट्रेडमार्क हेड किक की वजह से आए हैं। पहले उन्होंने जियोर्जियो पेट्रोसियन को हराकर फेदरवेट किकबॉक्सिंग बेल्ट जीती और उसके दो साल बाद टर्किश सनसनी टायफुन ओज़्कान को हराया था।
खास बात ये है कि 34 वर्षीय स्ट्राइकर लेफ्ट और राइट हेड किक दोनों से ही खतरनाक है, जिसकी वजह से किसी भी पल नॉकआउट आने के चांस बढ़ जाते हैं।
सुपरबोन अपने हमवतन विरोधी नाटावट की ठोड़ी की परीक्षा लेने के लिए हेड किक का इस्तेमाल जरूर करना चाहेंगे।