महान स्ट्राइकर अनीसा मेक्सेन के दमदार लेफ्ट हुक का तकनीकी विश्लेषण

Anissa Meksen knocks out Cristina Morales at ONE: EMPOWER

अनीसा मेक्सेन ने जब ONE Championship के साथ करार किया था तो उन्हें पाउंड फोर पाउंड स्ट्राइकिंग दिग्गज के तौर पर जाना जाता था और क्रिस्टीना मोरालेस के खिलाफ अपने प्रोमोशनल डेब्यू में कई सारे लेफ्ट हुक लगाकर उन्हें रोकते हुए वो अपनी इस पहचान पर खरी उतरी थीं।

“C18” ने अपने पूरे शानदार करियर में इस पंच का इस्तेमाल बहुत प्रभावशाली ढंग से किया और अब मैरी “स्नो लैपर्ड” रूमेट के खिलाफ शुक्रवार, 22 अप्रैल को ONE 156: Eersel vs. Sadikovic में होने वाले एटमवेट मॉय थाई मुकाबले में फिर से उनके पास इसका प्रदर्शन करने का मौका है।

इससे पहले कि 7 बार की किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन उभरती हुईं एथलीट के खिलाफ अपने पहले से ही शानदार 101-5 के प्रोफेशनल रिकॉर्ड को और बेहतर बनाएं, आइए जानते हैं कि मेक्सेन का लेफ्ट हुक क्यों उनका सबसे खतरनाक हथियार बना हुआ है।

बहुत सटीकता के साथ हुक्स लगाती हैं मेक्सेन

मोरालेस मुकाबले में पकड़ ना बना पाएं, इसके लिए मेक्सेन ने करीब दो राउंड तक अपनी बॉक्सिंग का इस्तेमाल किया और उन्होंने ये बहुत ही सटीकता से किया था।

यहां तक कि फ्रेंच-अल्जीरियाई एथलीट ने अकेले दूसरे राउंड में ही 11 लेफ्ट हुक लगाए, जिसमें से 9 ने विरोधी के जबड़े को हर बार हिला दिया।

उनकी अगली प्रतिद्वंदी रूमेट जब अटैक करने के लिए आगे बढ़ती हैं तो उस समय हाई गार्ड का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इसके साथ ही वो जब हाई हाई किक लगाने का प्रयास करती हैं तो उनका सीधा हाथ नीचे हो जाता है।

इस चीज को ध्यान में रखते हुए “C18” अपने लेफ्ट हुक बहुत ही सटीकता से लगा सकती हैं और सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में एस्टोनियाई एथलीट के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है।

निशाना साधकर अपने हुक्स लगाती हैं मेक्सेन

ONE Super Series में अपनी शानदार स्किल दिखाने के बाद ज्यादातर फाइटर्स को एक समय में एक पंच मारने में काफी कठनाई होती है। अनुभवी आंखों के लिए हमले को समझना आसान होता है और इसमें अगर प्रभावशाली पंच लग भी जाए तो आसानी से काउंटर कर लिया जाता है।

हालांकि, मेक्सेन को तेजतर्रार सिंगल स्ट्राइक्स के लिए नहीं जाना जाता है। 33 साल की एथलीट को अपने लेफ्ट हुक के साथ-साथ पीछे से तीन से चार पंच के कॉम्बिनेशंस लगाने अच्छे लगते हैं।

इस धमाकेदार आक्रमण से उनके विरोधी बचाव की मुद्रा में आ जाते हैं, जिन्हें मेक्सेन अपने साइड वाले खतरनाक हुक से भेद देती हैं।

Phuket Fight Club की प्रतिनिधि ने इन्हीं तरीकों का इस्तेमाल करते हुए मोरालेस को किकबॉक्सिंग मुकाबले के दूसरे राउंड में ही नॉकआउट कर दिया था। साथ ही वो इसी तरीके से अपनी पुरानी विरोधी से काफी शांत रूमेट के खिलाफ मॉय थाई नियमों के अंतर्गत भी वैसा ही नतीजा हासिल करने के लिए इसे इस्तेमाल करने का लक्ष्य बना रही हैं।

ताकत के साथ हुक्स लगाती हैं मेक्सेन

केवल हिट कर देने से ही पंच असरदार नहीं होते हैं। इसके लिए सटीकता और सेटअप जरूरी होते हैं। साथ ही स्ट्राइक्स में काफी ताकत की भी आवश्यकता होती है, जो मेक्सेन के पास काफी मात्रा में है।

यहां तक कि जब “C18” अपने विरोधियों पर खतरनाक लेफ्ट हुक मारती हैं तो हर बार नजारा एक जैसा ही होता है और चीजें काफी कुछ एक तरह से ही समाप्त होती हैं:

मेक्सेन तूफानी अंदाज में जैब्स और स्ट्रेट राइट्स के साथ आगे बढ़ती हैं। उनके विरोधी इसे रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन इसकी जगह उन्हें फ्रेंच अल्जीरियाई एथलीट की आक्रामकता का सामना करना पड़ता है। हालांकि, विरोधी भी इस दौरान अपने तरीके बदलते हैं, लेकिन उनका सामना ऐसे बल से होता है, जो उनके सामने किसी भी समय आ जाता है। इससे उनके हाथ खुल जाते हैं और साथ ही वो खुद को लेफ्ट हुक लगाने वाला रास्ता साफ कर देते हैं, जिसमें मेक्सेन नहीं चूकती हैं। उनके विरोधी का सिर पीछे की ओर झटका खाता है और वो धाराशाई हो जाते हैं।

उनके इस वार पर रूमेट ने काफी करीब से देखा होगा और वो इस तरह की हार से खुद को बचाने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करने वाली हैं।

लेकिन मेक्सेन एक अलग तरह की एथलीट हैं, जिनका लेफ्ट हुक सबसे काबिल एथलीट को भी झकझोर कर रख देता है।

तो क्या गजब की एथलीट एक महान फाइटर का मुकाबला कर पाएंगी? फैंस को इसका जवाब शुक्रवार को मिलेगा।

मॉय थाई में और

Shadow Singha Mawynn vs Sitthichai Sitsongpeenong ONE Friday Fights 927790
77942
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 40
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 86
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 77
Panpayak Jitmuangnon Silviu Vitez ONE Friday Fights 83 26
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 41
75289
Nakrob Fairtex Kongthoranee Sor Sommai ONE Fight Night 26 56
Reece McLaren Jarred Brooks ONE Fight Night 26 23
DC 7978
1838