ONE Championship में सबसे शानदार दाढ़ी वाले 10 स्टार्स
ONE Championship के मार्शल आर्टिस्ट्स असल जीवन के सुपहीरोज़ हैं जिनके पास शानदार स्ट्राइकिंग और ग्रैपलिंग स्किल्स हैं।
इसके बावजूद भी सिर्फ कुछ ही खुशनसीब स्टार्स हैं जिनके पास शारीरिक रूप से कुछ ऐसी विशेषताएं हैं जिससे वो अपने प्रतिद्वंदी का दिल दहला सकते हैं और एक ही मौके पर प्रशंसकों को भी सम्मोहित कर सकते हैं।
ये विशेष चीज़, दाढ़ी है।
कई तरीकों से एक मजबूत और शानदार दाढ़ी होने से आपके पास अनोखी ताकत आ जाती है।
ये शानदार दाढ़ी व्यक्ति को आत्मविश्वास, सम्मान, सहनशीलता देती है और बड़े दायरे में किसी भी व्यक्ति से तारीफ मिल सकती है।
आप ऊपर दी गई तस्वीर पर नजर डालें। इसमें एरीना में एंट्री के दौरान प्रशंसक एंथनी “द आर्केंजल” एंगलेन की शानदार दाढ़ी को छूने का प्रयास कर रहे हैं। वे इन्हें देख सकते हैं लेकिन इन्हें छू नहीं कर सकते। दाढ़ी को संभालना कुछ लोगों के लिए काफी मुश्किल रहता है।
इसमें कोई शक नहीं कि दाढ़ी लोगों का ध्यान खींचती है और इस सूची में मौजूद मार्शल आर्टिस्ट्स ने अपनी जबरदस्त दाढ़ी से सबका ध्यान खींचा है। आइए नजर डालते हैं ONE Championship के 10 सबसे शानदार बियर्ड वाले स्टार्स पर जिन्होंने सबका ध्यान खींचा है।
एंथनी एंगलेन
दिसंबर 2015 में डेब्यू के बाद से ही ये मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट अपनी शानदार दाढ़ी में नजर आ रहा है। डेब्यू के बाद से उनकी दाढ़ी और ज्यादा शानदार हो गई है।
कियामरियन अबासोव
दाढ़ी की शक्ति असल में इस स्टार की सफलता को बढ़ा रही है। उनके पास अभी 3 बाउट में लगातार जीत की स्ट्रीक है जिसमें अक्टूबर 2019 में आई ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड टाइटल जीत भी शामिल है।
जेम्स नाकाशीमा
इसमें कोई शक नहीं कि नाकाशीमा की शानदार रेसलिंग स्किल्स, सुधरी हुई स्ट्राइकिंग और एक जबरदस्त दाढ़ी की वजह से उनका मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में 12-0 का रिकॉर्ड कायम रहा है। साथ ही वो वेल्टरवेट डिविज़न और दाढ़ी के क्षेत्र में सबके बड़े विरोधी है।
डिमिट्रियस जॉनसन
“माइटी माउस” को सबसे अच्छा मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट कहा जा सकता है और उनके 12 फ्लाइवेट टाइटल्स और ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप ये साबित करने के लिए काफी है। इसके बाद एक चीज़ जो उनकी स्किल्स के साथ मुकाबला कर सकती है और वो उनकी दाढ़ी।
जियोर्जियो पेट्रोसियन
“द डॉक्टर” एक असल दिग्गज है। वो 2019 के ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन है और उनका करियर रिकॉर्ड 103-2-2 (2 NC) का है। इसमें कोई दोहराई नहीं है कि वो सबसे महान किकबॉक्सर है और उनकी दाढ़ी भी शानदार है।
- ONE Championship के सबसे अच्छे पल, जब एथलीट्स फेमस किरदारों की पोशाक पहने नजर आए
- ONE के स्टार्स को मार्शल आर्ट्स में सफलता पाने के लिए एनिमे ने किया प्रेरित
- वो फिल्में और शोज़ जिसने ‘सेक्सी यामा’ को प्रेरित किया
हिरोयुकी टेटसुका
ये जापानी स्टार शारीरिक बल का प्रतिरूप है। उनके शरीर से लेकर उनकी दाढ़ी तक सारी चीज़ें प्रतिद्वंदी के लिए भविष्य में मुश्किलों की एक चेतावनी के समान है।
अर्जन भुल्लर
भारतीय रेसलिंग स्टार भले ही हेवीवेट डिविज़न के सबसे अच्छे दावेदारों में से एक हैं लेकिन उनके पास इस वेट क्लास में सबसे शानदार दाढ़ी भी है।
युसुप सादुलेव
दागिस्तानी स्टार अपने जटिल सबमिशंस की वजह से पूरे बेंटमवेट डिविज़न में सबसे अलग नजर आते हैं लेकिन वो अपनी दाढ़ी की वजह से भी हर किसी से अलग नजर आते हैं।
रेमंड मागोमेडालिएव
दागिस्तान के पहाड़ों की तरह ही कॉम्बैट सैम्बो वर्ल्ड चैंपियन रेमंड मागोमेडालिएव की दाढ़ी मजबूत, अभेद्य और शानदार है।
टोनी टोरु
सर्कल से डेढ़ साल तक दूर रहने के बाद फिनलैंड के एथलीट ने एक जबरदस्त दाढ़ी के साथ वापसी की जिसे देखकर बड़े योद्धाओं को भी जलन होगी।
ये भी पढ़ें: ऋतु फोगाट ने भविष्य में स्टैम्प फेयरटेक्स के खिलाफ संभावित मैच पर अपनी राय दी