ज़ेबज़्टियन कडेस्टम के ONE Championship में 3 सबसे यादगार नॉकआउट्स
शनिवार, 6 मई को पूर्व ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन ज़ेबज़्टियन कडेस्टम के पास एक और यादगार नॉकआउट जीत दर्ज करने का मौका होगा।
कोलोराडो के 1stBank सेंटर से लाइव प्रसारित होने वाले ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III में “द बैंडिट” का सामना क्रोएशियाई एथलीट रॉबर्टो सोल्डिच से होगा।
कडेस्टम अब ONE के सबसे घातक नॉकआउट आर्टिस्ट्स में से एक बन चुके हैं।
उनका MMA में फिनिशिंग रेट 93 प्रतिशत है और अब तक ONE में अपनी सभी जीत नॉकआउट से हासिल की हैं। इसलिए इस बात में कोई संदेह नहीं कि वो अमेरिकी धरती पर प्रोमोशन के डेब्यू में भी इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं कडेस्टम के ONE Championship में 3 सबसे शानदार नॉकआउट्स के बारे में।
#1 लुईस सेंटोस के खिलाफ बहुत बड़ा उलटफेर
स्वीडिश स्टार ने मई 2017 में हुए ONE: DYNASTY OF HEROES में अपना प्रोमोशनल डेब्यू किया था। उन्होंने चाहे शॉर्ट नोटिस पर उस बाउट को स्वीकार किया हो, लेकिन उसमें उन्होंने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी।
करीब ढाई राउंड तक लुईस सेंटोस ने स्टैंड-अप और ग्राउंड फाइटिंग में भी आक्रामक तरीके से अटैक किया, जिसके कारण कडेस्टम हार के करीब पहुंचते जा रहे थे। अगर मैच अंत तक चलता तो भी उन्हें स्कोरकार्ड्स में हार मिलनी तय थी।
मगर अंतिम राउंड के मध्यांतर कडेस्टम ने अपने प्रतिद्वंदी के टेकडाउन के प्रयास को विफल करते हुए उन्हें बैकफुट पर धकेला। उन्होंने बिना समय गंवाए सेंटोस के सिर पर खतरनाक नी स्ट्राइक्स लगाकर नॉकआउट से जीत दर्ज की और वेल्टरवेट डिविजन के टॉप एथलीट्स में जगह बनाई।
#2 टायलर मैकग्वायर को नॉकआउट कर वर्ल्ड चैंपियन बने
नवंबर 2018 में हुए ONE : WARRIOR’S DREAM में कडेस्टम ने उस समय अपराजित रहे टायलर मैकग्वायर को वेकेंट (रिक्त) ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया।
इस बार भी स्वीडिश एथलीट ने साबित किया कि वो कितने खतरनाक फिनिशर हैं। 4 राउंड्स के खतरनाक एक्शन के बाद जब फाइट ने अंतिम राउंड में प्रवेश किया, तब कडेस्टम का लक्ष्य केवल अपने विरोधी को फिनिश करना था।
मैच समाप्त होने में केवल 30 सेकंड बाकी थे, तभी उन्होंने नॉकआउट स्कोर किया। “द बैंडिट” के खतरनाक राइट हैंड के प्रभाव से मैकग्वायर नीचे जा गिरे। वहीं उस राइट हैंड के बाद ग्राउंड गेम में लगी नी स्ट्राइक के बाद इस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच को समाप्त कर दिया गया।
इस नॉकआउट ने ना केवल कडेस्टम को ONE वर्ल्ड चैंपियन के रूप में ऐतिहासिक जीत दिलाई, लेकिन ये भी संकेत दिए कि वो आने वाले सालों में अपने नॉकआउट्स से फैंस का मनोरंजन करते रहेंगे।
#3 वालमीर डा सिल्वा को पहले राउंड में नॉकआउट किया
कडेस्टम कई बार किसी मैच के अंतिम क्षणों में नॉकआउट स्कोर कर चुके हैं, लेकिन वो शुरुआत में भी फाइट को फिनिश करने का दम रखते हैं।
फरवरी 2022 में हुए ONE: FULL CIRCLE में उन्होंने ब्राजीलियाई स्टार वालमीर डा सिल्वा को केवल 90 सेकंड में फिनिश कर दिया था। कडेस्टम की मूवमेंट शानदार, बॉक्सिंग गेम भी जबरदस्त रहा इसलिए शुरुआत से उनके पंचों को लैंड होते देखना एक यादगार लम्हा रहा।
32 वर्षीय एथलीट ने कुछ सेकंड तक अपने विरोधी के गेम को परखा और मौका मिलते ही 3-पीस कॉम्बिनेशन लगा दिया और अंत में राइट हैंड लगाकर डा सिल्वा को फिनिश किया।
इस नॉकआउट जीत से कडेस्टम की मौजूदा 2 मैचों की विनिंग स्ट्रीक शुरू हुई, जिसके बाद अब उन्हें 6 मई को सोल्डिच के खिलाफ मैच मिला है।