ONE Championship में इंडोनेशियाई एथलीट्स के 5 सबसे बेहतरीन नॉकआउट्स

इंडोनेशियाई मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स अपनी वर्ल्ड-क्लास स्ट्राइकिंग स्किल्स के दम पर ONE Championship में काफी संख्या में नॉकआउट जीत दर्ज कर चुके हैं।
उनमें से अधिकतर मार्शल आर्ट्स बैकग्राउंड से ही आते हैं इसलिए सर्कल में उनके द्वारा जबरदस्त एक्शन देखने को मिलता है। इसी कारण वो दुनिया भर में मौजूद फैंस के सामने कई यादगार फिनिश अपने नाम कर चुके हैं।
यहाँ आप उन्हीं में से कुछ सबसे यादगार मोमेंट्स को एक बार फिर देख सकते हैं। देखिए इंडोनेशियाई टॉप सुपरस्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे बेहतरीन नॉकआउट्स।
सुनौटो ने ग्राउंड एंड पाउंड अटैक से हेंग को फिनिश किया
जनवरी 2017 में हुए ONE: QUEST FOR POWER में “द टर्मिनेटर” सुनौटो ने चान हेंग के खिलाफ ग्रैपलिंग की शानदार रणनीति बनाई थी और आखिरकार लगातार स्ट्राइक्स की मदद से वो पहले राउंड में ही मैच को फिनिश करने में सफल साबित हुए थे।
शुरुआती क्षणों में ही सुनौटो ने अपने कंबोडियाई प्रतिद्वंदी को मैट पर ला दिया था, जल्द ही माउंट पोजिशन प्राप्त की और दमदार पंच लगाने शुरू कर दिए।
इंडोनेशियाई बेंटमवेट स्टार ने हैमर फिस्ट्स लगाए लेकिन हेंग किसी तरह मैच में बने रहे। सुनौटो अभी भी कंबोडियाई एथलीट पर अटैक करने से रुके नहीं थे और जब हेंग ने अपनी बैक सुनौटो की तरफ की तो उन्होंने मैच को फिनिश करने की रणनीति तैयार की।
उन्होंने हेंग के बाएं हाथ को अपनी नी (घुटने) से दबाया जिससे वो खुद को डिफेंड ना कर पाएं और लगातार राइट हैंड्स लगाने जारी रखे जब तक रेफरी ने मैच को समाप्त घोषित नहीं कर दिया।
परयन्तो द्वारा पसलियों पर लगाई गई नी स्ट्राइक ने बिमोआजी को झकझोरा
अक्टूबर 2019 में हुए ONE: DAWN OF VALOR में इंडोनेशियाई स्टार्स “ज़ेनवॉक” आदि परयन्तो और एंजेलो “द यूनिकॉर्न किंग” बिमोआजी की भिड़ंत हुई थी। एक ऐसा मैच जो केवल 64 सेकंड में ही अंतिम रूप ले चुका था।
सांडा स्टाइलिस्ट परयन्तो ने मैच के शुरू होने के कुछ ही सेकंड बाद अपने हमवतन एथलीट पर बढ़त बना ली थी। “द यूनिकॉर्न किंग” ने टेकडाउन का प्रयास किया लेकिन उन्हें ऐसा करने में सफलता नहीं मिली और परयन्तो के क्लिंचिंग गेम में और भी अधिक उलझ चुके थे।
“ज़ेनवॉक” ने बिमोआजी को सर्कल वॉल की तरफ धकेला और उनकी पसलियों पर दमदार राइट नी से प्रहार किया। उसके बाद उन्होंने सिर पर लेफ्ट नी लगाकर मैच को फिनिश करने में सफलता पाई थी।
- ONE Championship के इतिहास के सबसे बेहतरीन एल्बो नॉकआउट्स
- ONE Championship के इतिहास के सबसे शानदार स्पिनिंग नॉकआउट्स
- ONE Championship के इतिहास के सबसे शानदार फ्लाइंग नॉकआउट्स
लुम्बन गॉल की हाई किक्स ने बोनीफेस पर दिलाई जीत
जनवरी 2018 में हुए ONE: KINGS OF COURAGE में वुशु स्टाइलिस्ट प्रिसिला हरटाटी लुम्बन गॉल ने अपनी स्ट्राइकिंग स्किल्स का बेहतरीन तरीके से उपयोग करते हुए मलेशियाई प्रतिद्वंदी ऑड्रेलौरा बोनीफेस को हराया था।
“ठाठी” के पंच और किक्स क्लीन तरीके से लैंड हो रहे थे और साथ ही वो बोनीफेस के टेकडाउन के प्रयासों को भी विफल कर रही थीं।
जैसे ही बोनीफेस ने लो किक लगाकर वापसी करने की कोशिश की, तभी लुम्बन गॉल ने राइट क्रॉस और लेफ्ट हाई किक लगाई जिससे मलेशियाई स्टार लड़खड़ाने लगीं।
इंडोनेशियाई स्टार ने उनका पीछा किया और लगातार सिर पर दमदार किक्स लगाईं। इसके बाद हुई पंचों की बरसात ने “ठाठी” की जीत पक्की कर दी थी और ये उनकी ONE में पहली जीत भी रही।
मैथिस के अपरकट ने “द यूनिकॉर्न किंग” को फिनिश किया
एड्रियन मैथिस दुनिया के बेस्ट फिनिशर्स में से एक हैं, उन्होंने 9 में से 8 जीत स्टॉपेज से ही दर्ज की हैं।
इनमें से सबसे बेहतरीन नॉकआउट उन्होंने सितंबर 2018 में बिमोआजी के खिलाफ ONE: CONQUEST OF HEROES में हासिल किया था।
बिमोआजी के साइड कंट्रोल पोजिशन से निकलकर मैथिस मैच में वापसी करने में सफल रहे और उसके बाद उन्होंने जबरदस्त अंदाज में राइट हैंड भी लगाया।
उन्होंने आगे आकर जैब-क्रॉस-हुक कॉम्बिनेशन लगाया। बिमोआजी ने इसके बाद भी हार नहीं मानी लेकिन फिर मैथिस द्वारा लगाए गए लेफ्ट हुक-राइट अपरकट कॉम्बिनेशन ने मैच को अंतिम रूप दे दिया था।
एंगलेन ने शानदार हाई किक से मिउल को हराया
नवंबर 2018 में हुए ONE: HEART OF THE LION में डच-इंडोनेशियाई स्टार एंथनी “द आर्केंजल” एंगलेन ने मियस मिउल के खिलाफ मैच से सर्कल में वापसी की थी और ये उनके करियर का वो मुकाबला रहा जो सबसे कम समय में समाप्त हो गया था।
Cambodian Top Team के प्रतिनिधि अटैक करने से बिल्कुल भी नहीं डर रहे थे और उन्होंने एंगलेन को जोरदार ओवरहैंड राइट भी लगाया। हालांकि “द आर्केंजल” का पंच सटीक निशाने पर लैंड हुआ था लेकिन इसके बाद भी उन्होंने मोमेंटम में रहते राइट हाई किक भी लगाई।
एंगलेन का पैर मिउल के जबड़े से जा टकराया और अगले ही पल वो मैट पर गिरे हुए नजर आए। ये मैच केवल 39 सेकंड में समाप्त हो गया था।
ये भी पढ़ें: ONE Championship में म्यांमार के एथलीट्स द्वारा किए गए 5 सबसे बेहतरीन नॉकआउट्स