ONE Friday Fights 22 से जुड़ी 5 बेहद दिलचस्प कहानियां
जब ONE Friday Fights 22 के लिए ONE Championship बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में वापस आएगा, तब फैंस को इस वीकली सीरीज का सबसे धमाकेदार इवेंट देखने को मिलेगा।
23 जून को लाइव आने वाले इस इवेंट को 2 वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हेडलाइन करेंगे। शो में कई थाई फैंस के सबसे चहेते एथलीट्स परफॉर्म करेंगे और एक दिलचस्प स्टार अपना प्रोमोशनल डेब्यू भी कर रहा होगा।
कम शब्दों में कहें तो ऐसे कई कारण हैं जिनसे आपको इस इवेंट को देखना चाहिए। यहां हम आपको बताएंगे ONE Friday Fights 22 से जुड़ी 5 दिलचस्प स्टोरीलाइंस के बारे में।
#1 ONE को मिलेगा अनडिस्प्यूटेड हेवीवेट किंग
मौजूदा ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन अर्जन भुल्लर और डिविजन के अंतरिम चैंपियन एनातोली मालिकिन आखिरकार एक मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले में भिड़ने वाले हैं।
“सिंह” को अपनी वर्ल्ड-क्लास रेसलिंग और खतरनाक बॉक्सिंग गेम के लिए जाना जाता है और उन्होंने 2021 में हेवीवेट बेल्ट को अपने नाम किया था।
मगर उनकी अनुपस्थिति में डिविजन के अन्य स्टार्स आगे बढ़ते रहे और खासतौर पर “स्लेदकी” डिविजन के सबसे खतरनाक कंटेंडर्स में से एक बनकर उभरे। वो इस दौरान अंतरिम हेवीवेट चैंपियन बनने के अलावा ONE लाइट हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन भी बने। ऐसा कर उन्होंने MMA में अपने अपराजित रिकॉर्ड और 100 प्रतिशत फिनिशिंग रेट को कायम रखा है।
उन्होंने लगातार भुल्लर पर तंज कसे हैं और मीडिया में मालिकिन की बातों के कारण भी लोग इस मैच के प्रति अधिक दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
#2 क्या सैम-ए बदला पूरा कर पाएंगे?
मेन इवेंट में पूर्व 2-स्पोर्ट और 2-डिविजन किंग सैम-ए गैयानघादाओ उस फाइटर से बदला पूरा करना चाहते हैं, जिसने उन्हें 2021 में हराकर ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल जीता था।
उस एथलीट का नाम प्राजनचाई पीके साइन्चाई है, जिन्होंने 39 वर्षीय दिग्गज को करीबी अंतर से हराया था।
अब सैम-ए रिटायरमेंट से वापस आ चुके हैं और आखिरी मुकाबले में नॉकआउट से जीत दर्ज की थी। वो अब भी अपने गेम के चरम पर दिखाई दे रहे हैं।
सैम-ए इस मैच में केवल बदला ही नहीं बल्कि दोबारा वर्ल्ड टाइटल को हासिल करने के एक कदम करीब पहुंच जाएंगे। डिविजन के मौजूदा चैंपियन जोसेफ लसीरी अभी ब्रेक पर हैं और सैम-ए आगामी इवेंट में ONE अंतरिम स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए प्राजनचाई का सामना कर रहे होंगे।
#3 सिटीचाई और सुपरलैक की मॉय थाई में वापसी
कार्ड में 2 ऐसे थाई सुपरस्टार्स भी शामिल हैं, जिन्हें किकबॉक्सिंग मैचों में शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। वो अब 4-औंस के ग्लव्स पहन कर मॉय थाई में वापसी करेंगे।
कई बार के Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग ने किकबॉक्सिंग में 3-1 का रिकॉर्ड कायम किया है और उनका सामना फेदरवेट बाउट में अनऑर्थोडॉक्स अमेरिकी स्टार एडी अबासोलो से होगा। इस मैच का विजेता वर्ल्ड टाइटल मैच के बहुत करीब पहुंच जाएगा।
वहीं मौजूदा ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरलैक कियातमू9 की भिड़ंत 19 वर्षीय एथलीट नबील अनाने से होगी। एक बड़ी जीत #1 रैंक के कंटेंडर सुपरलैक को फ्लाइवेट मॉय थाई किंग रोडटंग जित्मुआंगनोन के खिलाफ मैच दिला सकती है।
#4 अपनी शानदार लय को जारी रखना चाहेंगे सेकसन
जब से ONE ने लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में वीकली इवेंट्स की शुरुआत की है, तभी से कुछ एथलीट्स लगातार अच्छा करते आए हैं और उनमें से एक नाम थाई दिग्गज सेकसन “द मैन हू यील्ड्स टू नो वन” ओर क्वानमुआंग का भी है।
34 वर्षीय एथलीट का ONE के वीकली इवेंट्स में 3-0 का है और पिछले मैच में शॉन क्लेंसी को स्टॉपेज हराने के बाद बहुत शानदार लय प्राप्त कर चुके हैं।
वो बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ अपनी शानदार लय को कायम रखना चाहेंगे। सेकसन को उम्मीद है कि वो मॉय थाई मैच में ब्रिटिश सनसनी नेथन बेंडन को हराकर जीत की लय को बरकरार रखेंगे।
#5 युवा स्टार का ड्रीम डेब्यू
19 वर्षीय स्टार नबील अनाने 6 फुट 2 इंच लंबे हैं और बहुत प्रतिभाशाली हैं और उनके जैसे टैलेंटेड फाइटर के प्रोमोशनल डेब्यू को कोई भी मिस नहीं करना चाहेगा।
इतिहास के सबसे युवा WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन के पास वो स्किल्स हैं, जो उन्हें फ्यूचर सुपरस्टार बना सकती हैं। लेकिन अब मॉय थाई मैच में उन्हें फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग किंग सुपरलैक के रूप में अपने सबसे कठिन प्रतिद्वंदी का सामना करना होगा।
अनाने अगर सुपरलैक को हरा पाए तो वो एक ही झटके में फ्लाइवेट मॉय थाई डिविजन के सबसे खतरनाक कंटेंडर बन जाएंगे।