ONE Championship में घुटने के अटैक से किए गए 5 सबसे बेहतरीन नॉकआउट्स

नी स्ट्राइक्स (घुटनों से वार) एक स्ट्राइकर का सबसे बड़ा हथियार होता है और जब भी नी सटीक जगह पर लैंड करती है तो इसका प्रभाव काफी विनाशकारी साबित होता है।
घुटने का ठोस हिस्सा जब बॉडी से टकराता है तो सामने वाले एथलीट को काफी क्षति पहुंचती है, यही चीज इन मूव्स को कारगर बनाती है। पोस्टेरियर मसल्स, नी स्ट्राइक को इतनी ताकत देती हैं कि मैच एक ही स्ट्राइक में समाप्त हो सकता है।
अधिकतर स्टैंड-अप गेम वाले मार्शल आर्टिस्ट्स नी स्ट्राइक्स का उपयोग करते हैं, वो मॉय थाई स्किल्स का शानदार तरीके से उपयोग करते हैं और ग्लोबल स्टेज पर मॉय थाई के एथलीट्स को ही सबसे अधिक सफलता मिली है।
यहाँ हम ONE Championship के इतिहास के 5 सबसे बेहतरीन नी-टू-द-बॉडी नॉकआउट्स से आपको अवगत कराने वाले हैं।
मिटसाटिट ने कैटलन को झकझोरा
मई 2019 में हुए ONE: WARRIORS OF LIGHT में पोंगसिरी “द स्माइलिंग असासिन” मिटसाटिट ने रॉबिन कैटलन के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन से बैंकॉक के क्राउड को चौंका दिया था।
शुरुआत में फिलीपींस के एथलीट ने ग्राउंड गेम पर फ़ोकस किया लेकिन मिटसाटिट इससे बच निकलने में सफल रहे और स्टैंड-अप गेम में बढ़त भी बनाई। थाई स्ट्राइकर ने कैटलन को कुछ दमदार नी लगाईं जिससे उन्हें अपने प्रतिद्वंदी से दूरी को कम करने का मौका मिला। इस बार “द स्माइलिंग असासिन” हर तरह के जवाबी अटैक के लिए तैयार थे।
जब कैटलन ने उन्हें सर्कल वॉल की तरफ धकेला तो भी वो अपने पैरों पर खड़े रहने की कोशिश कर रहे थे और उसके बाद उन्होंने कैटलन को क्लिंचिंग में जकड़ लिया था। पहले उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी की दाईं जांघ पर राइट नी लगाई और उसके बाद बॉडी पर लेफ्ट नी जिससे कैटलन लड़खड़ाकर नीचे गिर पड़े।
डेडामरोंग ने लिवर पर मारी एक खतरनाक नी
दिसंबर 2014 में ONE: WARRIOR’S WAY के समय डेडामरोंग सोर अम्नोयसिरीचोक अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर के शुरुआती दिनों से गुजर रहे थे लेकिन रेने “द चैलेंजर” कैटलन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था।
“द चैलेंजर” शुरुआती क्षणों में ही टेकडाउन कर 3 बार के Lumpinee Stadium मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन को स्टैंड-अप गेम से फायदा उठाने से रोकना चाहते थे। इस जबरदस्त टक्कर को देख मनीला का क्राउड झूम उठा लेकिन डेडामरोंग लड़खड़ाने के बाद भी अपने पैरों पर खड़े रहे और आक्रामक रुख अपनाया।
कैटलन अपने प्रतिद्वंदी के करीब रहकर टेकडाउन करना चाहते थे लेकिन थाई सुपरस्टार क्लिंचिंग कर ऐसा करने से खुद को बचा रहे थे। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को सर्कल वॉल की तरफ धकेला और इसके तुरंत बाद एल्बो (कोहनी) और नी लगाईं।
फिलीपींस के स्टार एथलीट इससे बचने के लिए अपनी बॉडी को मूव कर रहे थे और जैसे ही उन्होंने ऐसा किया, डेडामरोंग की नी परफेक्ट टाइमिंग के साथ उनके लिवर के हिस्से से जा टकराई और अगले ही पल वो नीचे गिर पड़े।
- जिओंग जिंग नान के 3 सबसे शानदार नॉकआउट्स
- स्टार एथलीट्स पालतू जानवरों के साथ घर पर कर रहे हैं वर्कआउट
- ONE Championship के इतिहास के सबसे शानदार वर्ल्ड टाइटल नॉकआउट्स
पेटमोराकोट ने पीटर्स की बॉडी को क्षतिग्रस्त किया
नवंबर 2019 में थाई सेंसेशन पेटमोराकोट पेटयिंडी एकेडमी को ONE: EDGE OF GREATNESS में पहले ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनने का मौका मिला था, जहाँ उन्हें चार्ली “बॉय” पीटर्स को स्टॉपेज से हराया था।
पेटमोराकोट को उनके प्रभावशाली मॉय खाओ (नी फाइटर) स्टाइल के लिए जाना जाता है, इसी कारण वो दमदार नी लगाने में सफल रहते हैं और ऐसा ही कुछ प्रदर्शन उन्होंने पीटर्स के खिलाफ करके दिखाया था।
Petchyindee Academy के प्रतिनिधि ने दूसरे राउंड में एल्बो लगाकर अपने प्रतिद्वंदी को मैट पर गिराने में सफलता पाई और उसके बाद बॉडी पर लेफ्ट नी भी लगाई।
पीटर्स अपने पैरों पर खड़े होने में तो सफल रहे लेकिन वो अच्छी स्थिति में नहीं थे। थाई एथलीट ने उनका पीछा कर बॉडी पर एक और लेफ्ट नी लगाई जिससे ब्रिटिश सुपरस्टार नीचे गिर पड़े और इस बार वो रेफरी के काउंट का जवाब नहीं दे पाए।
“द लाइटनिंग नी” का एक और धमाकेदार फिनिश
मई 2019 में इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में हुए ONE: FOR HONOR में योडपानोमरंग जित्मुआंगनोन ने टायलर हार्डकासल को हराते हुए दिखा दिया था कि आखिर उनका निकनेक “द लाइटनिंग नी” क्यों पड़ा है।
पहले राउंड में WPMF मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन दूर से अपने शॉट्स लगाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन दूसरे और तीसरे राउंड में वो लय प्राप्त कर चुके थे। उन्होंने अपने क्लिंचिंग गेम से ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंदी को संभलने का मौका ही नहीं दिया।
तीसरे राउंड में हार्डकासल रोप्स की तरफ जाने लगे और यहीं से योडपानोमरंग को मैच को फिनिश करने का रास्ता मिल चुका था।
थाई एथलीट ने जैब लगाया जिससे ऑस्ट्रेलियाई एथलीट को बचाव में अपने हाथ ऊपर लाने पड़े और इसी दौरान उन्होंने हार्डकासल के पेट पर ताकत से भरपूर राइट नी लगाई, जिससे हार्डकासल नीचे गिर पड़े और मैच वहीं समाप्त हुआ।
परयन्तो ने बिमोआजी की रिब्स पर दमदार नी लगाई
इस लिस्ट में आदि परयन्तो अकेले थाईलैंड से बाहर के एथलीट हैं, उन्होंने अक्टूबर 2019 में ONE: DAWN OF VALOR में एंजेलो बिमोआजी को हराकर ग्लोबल स्टेज पर अपनी पहली जीत दर्ज की थी।
परयन्तो एक सांडा स्टाइलिस्ट हैं, शुरुआत से ही अपने प्रतिद्वंदी को दबाव में रखा और उनके टेकडाउन के प्रयासों को भी दमदार स्ट्राइक्स से काउंटर कर रहे थे।
परयन्तो ने बिमोआजी को सर्कल वॉल की ओर धकेला और मौका मिलते ही राइट नी लगाई। स्ट्राइक सीधी उनके प्रतिद्वंदी की पसलियों से जा टकराई और अगले ही पल बिमोआजी मैट पर गिरे हुए नजर आए। इसके बाद भी उन्होंने एक नी लगाई लेकिन केवल 64 सेकंड के बाद ही मैच उनकी पकड़ में आ चुका था।
ये भी पढ़ें: ONE Championship में टॉप 5 बॉडी शॉट नॉकआउट्स