ONE Super Series में डच स्ट्राइकर्स के सबसे बेहतरीन नॉकआउट्स

नीदरलैंड्स पूरी दुनिया में अपने शानदार स्ट्राइकर्स के लिए जाना जाता है। वहां के टॉप एथलीट्स ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ONE Super Series में कई दमदार नॉकआउट किए हैं।
यादगार डेब्यू से लेकर वर्ल्ड चैंपियनशिप के प्रदर्शन तक इन बेहतरीन किकबॉक्सर्स और मॉय थाई एथलीट्स ने ONE Championship में कई शानदार फिनिश अपने खातों में जोड़े हैं।
डच एथलीट्स के ग्लोबल स्टेज पर ये रहे छह सबसे दमदार नॉकआउट्स।
होल्ज़कन का करारा अपरकट
नीकी “द नेचुरल” होल्ज़कन ने अपना प्रोमोशनल डेब्यू नवंबर 2018 में हुए ONE: WARRIOR’S DREAM में कोस्मो “गुड बॉय” अलेक्सांद्रे को किकबॉक्सिंग मुकाबले के दूसरे राउंड में धमाकेदार नॉकआउट से किया था।
इस डच स्ट्राइकर ने दूसरे राउंड में काफी तेजी दिखाई। होल्ज़कन ने खुद को आगे बढ़ाया और अलेक्सांद्रे को सर्कल की दीवार की तरफ बढ़ने को मजबूर कर दिया, जहां उन्होंने कई तेज स्ट्राइक कीं, जिसका “गुड बॉय” डिफेंस नहीं कर पाए।
जैसे ही वो राउंड खत्म होने वाला था, तभी “द नेचुरल” ने अपने तेज-तर्रार स्ट्रेट राइट से वार किया। उससे ब्राजीलियाई एथलीट धराशाई हो गए।
अलेक्सांद्रे ने फिर से हिम्मत बटोरने की कोशिश की लेकिन होल्ज़कन ने राइट अपरकट मारकर मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया। इसके साथ ही The Home Of Martial Arts में उन्होंने खुद को एक बेहतरीन लाइटवेट नॉकआउट आर्टिस्ट के रूप में भी घोषित कर दिया।
इरसल का धांसू कॉम्बिनेशन
एक सिंगल स्ट्राइक के जरिए नॉकआउट करने से ज्यादा खूबसूरत चीज कोई और हो ही नहीं सकती है। हालांकि, तेजी से मारे गए कॉम्बिनेशन भी उतने ही प्रभावशाली होते हैं, जिसका प्रदर्शन रेगिअन “द इम्मोर्टल” इरसल ने एंथनी “द असासिन” एंजोक्वानी के खिलाफ फरवरी 2019 में ONE: CALL TO GREATNESS में किया था।
इरसल, इस समय ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग चैंपियन, ने अपने अमेरिकी विरोधी के खिलाफ आत्मविश्वास के साथ शुरुआत की और स्थिर गति से आगे बढ़ते रहे। डच स्ट्राइकर का जलवा दूसरे राउंड में और तेज हुआ। उन्होंने एंजोक्वानी पर दबाव डालकर उन्हें रस्सियों की ओर धकेल दिया।
बाउट खत्म करने वाला कॉम्बिनेशन “द इम्मोर्टल” ने तब शुरू किया, जब उन्होंने अपना सीधा हाथ एंजोक्वानी के हाथ के ऊपर से सही टाइमिंग से लगाया। इसके तुरंत बाद शॉर्ट लेफ्ट हुक और लेफ्ट नी से मिडसेक्शन (शरीर के बीच का हिस्सा) में वार किया।
इरसल ने मैच का अंत बेहतरीन पंचों से किया और एक जबरदस्त राइट हुक लगाया। इसके बाद “द असासिन” नॉकआउट होकर कैनवस पर गिर गए और उनकी जीत पक्की हो गई।
पिनास की दमदार स्पिनिंग बैक एल्बो
योहान फेयरटेक्स ड्रे ONE: WARRIOR’S DREAM में एक आग के गोले की तरह ब्राउन पिनास के सामने आए लेकिन डचमैन ने ये साबित कर दिया कि मैच को खत्म करने के लिए एक ही शॉट काफी है।
फ्रेंच स्ट्राइकर पहले राउंड में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने पिनास पर कई तरह के स्ट्राइक किए और दो बार के यूरोपियन किकबॉक्सिंग चैंपियन पर प्रेशर बनाना शुरू कर दिया। ये जानते हुए कि इस बाउट का रुख उन्हें दूसरे राउंड में बदलने की जरूरत पड़ेगी और इस डच एथलीट ने धांसू नॉकआउट कर दिया।
ड्रे ने कई हार्ड कॉम्बिनेशंस से ARJ Trainingen प्रतिनिधि पर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन वो बैकफुट पर ही रहे। जैसे ही पिनास को थोड़ी सी जगह मिली तो उन्होंने फेयरटेक्स के एथलेटिक आक्रमण को उनके खिलाफ इस्तेमाल कर दिया।
जैसे ही फ्रेंचमैन ने अपने हाथों से अटैक करने के लिए कदम बढ़ाया, पिनास ने घूमकर स्पिनिंग बैक एल्बो मारकर बाउट फिनिश कर दी।
- ONE Championship में अमेरिकी एथलीट्स के 5 बेहतरीन फिनिश
- ONE Championship में भारतीय एथलीट्स द्वारा दर्ज की गईं 5 सबसे शानदार जीत
- ONE Championship में म्यांमार के एथलीट्स द्वारा किए गए 5 सबसे बेहतरीन नॉकआउट्स
खबाबेज़ ने दिखाया अपना कातिलाना दांव
तारिक “द टैंक” खबाबेज़ ने दिखाया कि हेवीवेट की पावर को कभी भी कम नहीं आंका जा सकता है, जब उनका मुकाबला एलन “द पैंथर” गलानी से जून 2018 में ONE: PINNACLE OF POWER में हुआ।
दो राउंड तक चले मुकाबले के बाद खबाबेज को महसूस हो गया कि उनका विरोधी थकने लगा है इसलिए वो तीसरे राउंड में बाउट खत्म करने लिए गए। जब गलानी ने एक्स किक मारकर खुद को सामने किया तो डच मोरक्कन एथलीट ने तगड़ा ओवरहैंड राइट मारकर “द पैंथर” को सन्न कर दिया।
“द टैंक” को पता चल गया था कि उनके विरोधी को चोट लग चुकी है इसलिए उन्होंने कैमरुनियन को कोने में लाकर कई सारी स्ट्राइक्स लगाई। ऐसे में गलानी वॉरियर स्प्रिट दिखाते हुए उनसे मुकाबला करते रहे।
खबाबेज़ ने ये देखकर अपने आक्रमण को धीमा नहीं किया। जब बाउट खत्म होने में केवल 90 सेकंड बचे थे तो उन्होंने एक क्लीन राइट हैंड मारा जिससे “द पैंथर” नीचे गिर गए।
एल बूनी ने स्कोर किया ताकतवर नॉकआउट
इब्राहिम “मिस्टर कूल” एल बूनी ने दबाव में भी अपने ठंडे दिमाग का इस्तेमाल कर खुद को साबित किया, जब उनका मुकाबला आंद्रे “द जाइंट” मिउनियर से जुलाई 2018 में ONE: BATTLE FOR THE HEAVENS में हुआ था।
मिउनियर काफी आक्रामक थे। तेजी से वो डच-मोरक्कन एथलीट की ओर बढ़े। हालांकि, जब मैच पहले ही राउंड के बीच में था, तब एक बेहतरीन काउंटर राइट हैंड ने विरोधी को मैट पर गिरा दिया।
इस भारी-भरकम ऑस्ट्रेलियन ने रेफरी के काउंट का उत्तर दिया लेकिन साफ दिख रहा था कि वो इससे चकित रह गए हैं। उधर Gym Haarlem के सबसे बेहतरीन एथलीट तब मैच खत्म करने के लिए आगे बढ़े।
एक बार फिर जब मुकाबला शुरू हुआ तो “मिस्टर कूल” ने तेज-तर्रार तीन पंचों का कॉम्बिनेशन मारा, जिससे “द जाइंट” अंदर तक हिल गए। इसके बाद उन्होंने एक शानदार पंच सीधे हाथ से मारा, जिससे उनकी जीत पक्की हो गई।
एनाहाचि की वर्ल्ड चैंपियनशिप वाला नॉकआउट
इलियास “ट्वीटी” एनाहाचि कभी भी अपना प्रोमोशल डेब्यू नहीं भूल पाएंगे। उन्होंने ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन पेचडम “द बेबी शार्क” पेटयिंडी एकेडमी को अगस्त 2019 में हुए ONE: DREAMS OF GOLD में बेल्ट के लिए चुनौती दी थी।
शुरुआती दो राउंड में दोनों बिजली की फुर्ती से लड़े और दोनों का स्टाइल एकदम अलग था। इसमें दोनों को ही सफलता मिली। इसने काफी ड्रामे वाले नतीजे के लिए मंच तैयार कर दिया लेकिन फैन को जितनी उम्मीद थी नतीजा उससे कहीं जल्द आ गया, जब एनाहाचि ने तीसरे राउंड में अपनी तेजी बढ़ा दी।
जब दोनों एथलीट काफी करीब से एक-दूसरे को स्ट्राइक लगा रहे थे, तब “ट्वीटी” ने पेचडम को लेफ्ट हुक मारा और तब तक मारते रहे जब तक “द बेबी शार्क” कैनवस पर गिर नहीं गए। इसके बाद जब थाई एथलीट कांपते हुए पैरों से खड़े हुए तो एनाहाचि समझ गए थे कि उन्होंने विरोधी को परास्त कर दिया।
डच-मोरक्कन एथलीट इसके बाद सीधे बढ़ते हुए पेचडम की ओर गए और पंच की बारिश के बीच करारा लेफ्ट हुक उनकी बॉडी पर जड़ दिया। उन्होंने आखिरी वार बाईं ओर से सिर पर किया, जिससे उनका विरोधी कैनवस पर गिर गया और उन्होंने इस स्पोर्ट के सबसे प्रतिष्ठित वर्ल्ड टाइटल को जीत लिया।
ये भी पढ़ें: ONE Championship में इंडोनेशियाई एथलीट्स के 5 सबसे बेहतरीन नॉकआउट्स