ONE: BIG BANG के स्टार्स द्वारा किए गए सबसे शानदार नॉकआउट्स

Koyomi Matsushima DC 0790

ONE Championship ताकतवर स्टार्स को एक बार फिर उजागर करने के लिए तैयार है।

शुक्रवार, 4 दिसंबर को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होने वाले ONE: BIG BANG में फैंस को वर्ल्ड-फेमस नॉकआउट आर्टिस्ट्स मरात ग्रिगोरियन, इस्लाम अबासोव और अमीर अलीअकबरी अपने प्रोमोशनल डेब्यू करने वाले हैं।

इन स्टार्स के अलावा बाउट कार्ड में ऐसे एथलीट्स भी शामिल हैं, जो ग्लोबल स्टेज पर कई धमाकेदार नॉकआउट फिनिश कर चुके हैं।

यहां आप देख सकते हैं ONE: BIG BANG के स्टार्स द्वारा किए गए सबसे यादगार और शानदार नॉकआउट्स।

क्रीकलिआ ने ‘द टैंक’ को हराकर जीता वर्ल्ड टाइटल

🏆 WE HAVE A NEW ONE WORLD CHAMPION 🏆

🏆 WE HAVE A NEW ONE WORLD CHAMPION 🏆Ukrainian giant Roman Kryklia 🇺🇦 knocks out Tarik Khbabez in Round 2 to avenge a past loss and become the inaugural ONE Light Heavyweight Kickboxing World Champion!📺: How to watch 👉 http://bit.ly/ONEAODHOTW🏨: Book your hotel 👉 bit.ly/ONEhotelplanner📱: Watch on the ONE Super App 👉 bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop official merchandise 👉 bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Saturday, November 16, 2019

रोमन क्रीकलिआ के ONE Championship सफर की शुरुआत शानदार रही है।

पिछले साल नवंबर में अपने प्रोमोशनल डेब्यू मैच में यूक्रेन के एथलीट ने डच-मोरक्कन स्टार तारिक “द टैंक” खबाबेज़ को हराकर सबसे पहला ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था।

पहले राउंड की कांटेदार टक्कर के बाद दूसरे राउंड में क्रीकलिआ को बढ़त मिलनी शुरू हुई। दमदार हेड किक ने फ्रंटफुट पर रहकर अटैक कर रहे “द टैंक” को बैकफुट पर धकेल दिया था और शॉर्ट अपरकट्स के प्रभाव के बाद राउंड का पहला नॉकडाउन देखने को मिला।

स्टैंड-अप गेम में वापस आने के बाद उन्होंने क्लिंच करने पर फोकस किया। इस बीच क्रीकलिआ ने लेफ्ट हुक्स और राइट अपरकट भी लगाए, जिसका प्रभाव उनके यूरोपियन प्रतिद्वंदी पर साफ नजर आने लगा था। इस कारण रेफरी को 8-काउंट भी शुरू करने पड़े।

खबाबेज़ ने काउंट का जवाब दिया, मैच में बने रहे और अपने प्रतिद्वंदी को दमदार शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन क्रीकलिआ उन्हें ऐसा करने से लगातार रोक रहे थे। एक अपरकट के प्रभाव से “द टैंक” अपनी सुध-बुध खो बैठे और ओवरहैंड राइट के प्रभाव से वो रोप्स की तरफ जाने लगे। अंत में एक और अपरकट के बाद रेफरी ने मैच समाप्ति की घोषणा की।

उस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत के बाद क्रीकलिआ को ONE: BIG BANG के मेन इवेंट में मुरात “द बुचर” आयगुन के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना है।

मत्सुशीमा ने पूर्व फेदरवेट चैंपियन को नॉकआउट किया

कोयोमी “मौशिगो” मत्सुशीमा ने सितंबर 2018 में अपने डेब्यू मैच में जीत दर्ज कर पूरे फेदरवेट डिविजन को सावधान कर दिया था।

जापानी स्टार ने पूर्व ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन मरात “कोबरा” गफूरोव को कड़ी टक्कर दी और पलक झपकते ही उन्होंने दागेस्तानी एथलीट के मोमेंटम को पूरी तरह बिगाड़ दिया।

पहले राउंड की शुरुआत में दोनों ग्रैपलर्स स्टैंड-अप गेम में आमने-सामने रहे, लेकिन मत्सुशीमा ने थोड़े समय बाद ही अपने रेसलिंग गेम की मदद से बढ़त बनाने की कोशिश की और “कोबरा” को मैट पर गिराने में सफलता पाई। गफूरोव ने स्टैंड-अप गेम में वापसी कर खतरनाक राइट हैंड लगाया, जिससे जापानी एथलीट को बैकफुट पर जाना पड़ा।

पहले राउंड में आधा समय बीतने के बाद काफी कुछ बदला-बदला सा नजर आया और दागेस्तानी एथलीट ने राइट लेग किक लगाई।

मौका मिलते ही मत्सुशीमा ने राइट हुक लगाकर गफूरोव को झकझोर कर रख दिया। उसके बाद जापानी स्टार ने “कोबरा” को नी स्ट्राइक्स के साथ पंच भी लगाने जारी रखे और आखिरकार रेफरी को मैच को समाप्त करना पड़ा।

#3 रैंक के फेदरवेट कंटेंडर अब “द लॉयन सिटी” में #5 रैंक के कंटेंडर गैरी टोनन के खिलाफ यादगार जीत दर्ज करना चाहेंगे।



टोनन ने डेब्यू मैच में बड़ा उलटफेर किया

गैरी “द लॉयन किलर” टोनन ने एक वर्ल्ड-क्लास सबमिशन स्पेशलिस्ट के तौर पर ग्लोबल स्टेज में एंट्री ली थी। लेकिन अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डेब्यू में वो अपनी ब्राजीलियन जिउ-जित्सु और स्ट्राइकिंग स्किल्स पर ज्यादा ध्यान देते नजर आए।

मार्च 2019 में उनका सामना मॉय थाई स्ट्राइकर रिचर्ड “नोटोरियस” कॉर्मिनल से हुआ और अमेरिकी स्टार ने अपने स्टैंड-अप गेम का इस्तेमाल कर मलेशियाई स्टार को चौंका दिया था।

टोनन अपने प्रतिद्वंदी को स्टैंड-अप गेम में बनाए रखने की कोशिश कर रहे थे, जहां उन्हें पंच लगाने के साथ कुछ शॉट्स का प्रभाव भी झेलना पड़ा। पहले राउंड के अंतिम क्षणों में उन्होंने जैब-क्रॉस लागाया, जिसके प्रभाव से कॉर्मिनल मैट पर जा गिरे।

लगातार हो रहे ग्राउंड एंड पाउंड अटैक के बावजूद अमेरिकी एथलीट अपने प्रतिद्वंदी को पहले राउंड में फिनिश करने में सफल नहीं हुए।

“द लॉयन किलर” दूसरे राउंड में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे। टोनन ने एक बार फिर कॉर्मिनल को ग्राउंड गेम में लाने में सफलता पाई और कई दमदार ग्राउंड स्ट्राइक्स लगाई। “नोटोरियस” बचने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन अमेरिकी स्टार की ताकत उनपर भारी पड़ रही थी।

अंत में दूसरे राउंड में 1 मिनट 18 सेकंड बीत जाने के बाद टोनन को पंचों और एल्बोज़ के अटैक से अपने विरोधी को फिनिश कर दिया।

फोगाट की डेब्यू मैच में एकतरफा जीत

ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट को एक तरफ कॉमनवेल्थ रेसलिंग चैंपियनशिप गोल्ड मेडलिस्ट होने और बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म “दंगल” के लिए जाना जाता है, लेकिन इसके अलावा वो भारत की पहली मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स वर्ल्ड चैंपियन भी बनना चाहती हैं।

नवंबर 2019 में उन्होंने दक्षिण कोरिया की “कैप्टन मार्वल” नाम ही किम को हराकर अपने करियर की शानदार शुरुआत की।

फोगाट ने जैब लगाकर शुरुआत की, लेकिन कुछ ही क्षणों बाद उन्होंने अपनी वर्ल्ड-क्लास रेसलिंग स्किल्स की मदद से टेकडाउन स्कोर किया। “द इंडियन टाइग्रेस” ने अपनी प्रतिद्वंदी को खड़े होने का मौका दिया, लेकिन भारतीय स्टार ने कुछ ही सेकंड बाद उन्हें एक बार फिर मैट पर गिराया और इस बीच फोगाट को बॉडी किक का प्रभाव भी झेलना पड़ा।

“द इंडियन टाइग्रेस” ने अधिकांश समय पर हाफ-गार्ड पोजिशन बनाए रखी, साइड कंट्रोल प्राप्त करने की कोशिश के दौरान कुछ क्लीन पंच भी लगाए।

फोगाट खड़ी हुईं लेकिन इससे पहले कोरियाई एथलीट भी खड़ी हो पातीं, तभी रेसलिंग स्टार ने किम के हाथ को अपने हाथों के बीच में फंसाया और “कैप्टन मार्वल” के सिर पर लगातार पंच लगाती रहीं, जिसके कारण रेफरी को मैच समाप्त करना पड़ा।

4 दिसंबर को फोगाट अपने अपराजित रिकॉर्ड को कायम रखने की कोशिश करती हुई नजर आएंगी।

टोरेस ने धमाकेदार अंदाज में स्लैम लगाया

पहले 3 मैचों में जीत दर्ज करने के बाद जोमारी “द ज़ाम्बोआंगिनियन फाइटर” टोरेस का सामना जनवरी 2018 में उनकी सबसे कड़ी प्रतिद्वंदी अप्रैल ओसेनिया से हुआ। कड़े मुकाबले के बाद भी टोरेस जीत दर्ज करने में सफल रहीं।

शुरुआत में दोनों एथलीट्स ने एक-दूसरे के मूव्स को परखने की कोशिश की और कुछ समय बाद टोरेस ने राइट हैंड लगाया, क्लिंच किया और टेकडाउन करने की कोशिश की। Catalan Fighting System टीम की प्रतिनिधि अपनी प्रतिद्वंदी को ग्राउंड गेम में लाने में सफल रहीं, वहीं Team Lakay की स्टार ने इसका फायदा उठाकर गिलोटिन चोक का प्रयास किया।

जैसे ही टोरेस चोक की पोजिशन से बाहर आईं, उन्होंने राइट हैंड्स की बरसात करनी शुरू कर दी। लेकिन ओसेनिया अपनी बॉडी को मूव करते हुए पैरों से टोरेस पर अटैक कर रही थीं और आर्मबार भी लगाने की कोशिश की।

Team Lakay की स्टार सबमिशन लगाने का हर संभव प्रयास कर रही थीं, टोरेस ने अपने हाथों को मिलाया और ओसेनियो को हवा में ऊपर उठाकर उन्हें मैट पर पटका। इससे टोरेस सबमिशन के चंगुल से बाहर निकलने में सफल रहीं और उसके बाद तब तक राइट हैंड्स लगाती रहीं जब तक मैच समाप्त नहीं हो गया।

टोरेस ने उस मैच को केवल 40 सेकंड में जीत लिया था और अब ONE: BIG BANG में भी वो उसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगी।

ये भी पढ़ें: ONE: COLLISION COURSE में गफूरोव और सादुलेव समेत कई बड़े स्टार्स को जगह मिली

विशेष कहानियाँ में और

Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 20
Phetjeeja Anissa Meksen ONE Friday Fights 46 45 scaled
Sage Northcutt Ahmed Mujtaba ONE Fight Night 10 33
Demetrious Johnson Adriano Moraes ONE Fight Night 10 67
Kang Ji Won Buchecha WINTERWARRIORS 1920X1280 14
Shinji Suzuki Han Zi Hao ONE 166 5 scaled
Danny Kingad Yuya Wakamatsu ONE 165 19 scaled
Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 6 scaled
Saemapetch Fairtex Mohamed Younes Rabah ONE Fight Night 19 1 scaled
Oumar Kane Patrick Schmid ONE on TNT I 6
Amy Pirnie Shir Cohen ONE Fight Night 25 51
Johan Estupinan Zakaria El Jamari ONE Fight Night 25 48