ONE 171: Qatar की सबसे शानदार तस्वीरें

गुरुवार, 20 फरवरी को दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की मिडल ईस्ट में एक धमाकेदार फाइट कार्ड के साथ वापसी हुई, जिसमें दुनिया के टॉप मार्शल आर्टिस्ट्स शामिल रहे।
ONE 171: Qatar का आयोजन लुसैल स्पोर्ट्स एरीना में किया गया और यहां शुरुआती मैच से लेकर वर्ल्ड टाइटल फाइट तक यादगार और ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिला।
मेन इवेंट में ONE स्ट्रॉवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन जोशुआ “द पैशन” पैचीओ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे राउंड में अंतरिम टाइटल विजेता जैरेड “द मंकी गॉड” ब्रूक्स को तकनीकी नॉकआउट से हराकर बेल्टों को यूनिफाई किया और अब वो डिविजन के अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बन गए हैं।
वापसी करते हुए आई इस जीत के बाद फिलीपीनो स्टार ने ब्रूक्स पर प्रतिद्वंदिता में 2-1 से बढ़त बना ली है।
को-मेन इवेंट में ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी ने चीनी सुपरस्टार “डीमन ब्लेड” वेई रुई के खिलाफ शानदार खेल दिखाया और निर्णय से जीत हासिल कर पहली बार अपनी बेल्ट का बचाव किया।
इससे पहले क्रोएशियाई फाइटर रॉबर्टो “रोबोकॉप” सोल्डिच ने ONE में अपनी पहली जीत हासिल की। उन्होंने तुर्की के दागी अर्सलानअलीएव को एक धमाकेदार लेफ्ट हैंड जड़कर पहले राउंड में नॉकआउट किया और अब खुद को वेल्टरवेट MMA डिविजन का खिताबी मैच पाने के करीब ला खड़ा किया है।
वहीं 11 बार के पूर्व ONE बेंटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन बिबियानो फर्नांडीस ने चिर-प्रतिद्वंदी केविन बेलिंगोन को हराकर रिटायरमेंट ली। केड रुओटोलो ने MMA में अपने शानदार सफर को जारी रखते हुए लगातार तीसरी जीत हासिल की।
आप ONE 171: Qatar के बेहतरीन एक्शन को हमारे फोटोग्राफरों द्वारा खींची गई तस्वीरों के जरिए यहां देख सकते हैं