ONE 172: Takeru Vs. Rodtang की सबसे शानदार तस्वीरें

रविवार, 23 मार्च को ONE Championship की प्रमोशन के सबसे बड़े फाइट कार्ड्स में से एक के साथ जापान में वापसी हुई।
ONE 172: Takeru vs. Rodtang का आयोजन ऐतिहासिक साइटामा सुपर एरीना में हुआ और ये ब्लॉकबस्टर इवेंट बहुत ही लाजवाब साबित हुआ।
मेन इवेंट में थाई फैन फेवरेट रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन का सामना जापानी मेगास्टार टकेरु “नेचुरल बोर्न क्रशर” सेगावा से फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग सुपर-फाइट में हुआ।
रोडटंग द्वारा अपने विरोधी को ढेर करने में सिर्फ 80 सेकंड लगे और उन्होंने ये काम एक ताकतवर लेफ्ट हुक से किया।
इससे पहले लोकल हीरो मासाकी नोइरी ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत और हाल ही के समय का सबसे बड़ा उलटफेर किया। उन्होंने तवनचाई पीके साइन्चाई को तीसरे राउंड में स्टॉपेज से हराकर ONE अंतरिम फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल जीता।
एक अन्य वर्ल्ड टाइटल मैच में इटालियन-कनाडाई सनसनी जोनाथन डी बैला ने दिग्गज सैम-ए गैयानघादाओ को मात देकर ONE अंतरिम स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग खिताब अपने नाम किया और “द क्वीन” फेटजीजा लुक्जाओपोरोंगटॉम ने ONE विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल फाइट में काना “क्रशर क्वीन” मोरिमोटो को हराकर अपनी बादशाहत को आगे बढ़ाया।
वहीं जापानी सुपरस्टार युया “लिटल पिरान्हा” वाकामत्सु ने साइटामा सुपर एरीना में यादगार प्रदर्शन कर एड्रियानो “मिकीन्यो” मोरेस को पहले राउंड में तकनीकी नॉकआउट (TKO) से हराकर वेकेंट (रिक्त) ONE फ्लाइवेट MMA वर्ल्ड टाइटल जीता।
आप रिंगसाइड मौजूद हमारे फोटोग्राफरों द्वारा खींची गई तस्वीरों के माध्यम से ONE 172 के एक्शन को देख सकते हैं।


































































































































































































