ONE: BAD BLOOD की सबसे शानदार तस्वीरें

जनवरी में दो शानदार इवेंट्स के बाद ONE Championship ने शुकवार, 11 फरवरी को इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए एक ऐसा शो आयोजित किया, जिसमें कई ऐतिहासिक पल देखने को मिले।
शुक्रवार की शाम प्रोमोशन की ओर से सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में ONE: BAD BLOOD का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्कल में कई यादगार लम्हे आए, जो फैंस की यादों में हमेशा के लिए बस गए होंगे।
इस दौरान ग्लोबल फैंस को एक नए ONE अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन की ताजपोशी देखने को मिली। साथ ही एक एथलीट ने संगठन के हेवीवेट डिविजन के इतिहास का सबसे तेज सबमिशन कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक्स में दर्ज करवाया और एक अन्य एथलीट ने फ्लाइवेट डिविजन में दूसरा सबसे तेज नॉकआउट किया।
25 फरवरी को ONE: FULL CIRCLE की ओर रुख करने से पहले आइए ONE: BAD BLOOD की सबसे शानदार फोटोज की एक झलक देखते हैं।

























































































































































































































































































































































































































































































































































































































































ये भी पढ़ें: ONE: BAD BLOOD में मालिकिन, हैगर्टी, वू ने बोनस जीते