ONE Fight Night 26: Lee Vs. Rasulov की सबसे शानदार तस्वीरें
शनिवार, 7 दिसंबर को ONE Fight Night 26: Lee vs. Rasulov का लाइव प्रसारण किया गया, जहां चार खेलों के 11 धमाकेदार मुकाबलों में जोरदार एक्शन देखने को मिला।
मेन इवेंट में क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली अपने ONE लाइटवेट MMA वर्ल्ड टाइटल का बचाव करने अलीबेग रसुलोव के खिलाफ उतरे, लेकिन उनके द्वारा टर्किश स्टार को आंख में अंगुली लगने की वजह से मैच दूसरे राउंड में दुर्भाग्यपूर्ण रूप से नो कॉन्टेस्ट के रूप में खत्म हुआ।
इससे पहले मौजूदा ONE विमेंस एटमवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन मायसा बास्तोस ने रीमैच में पूर्व चैंपियन डेनियल केली के खिलाफ अपने खिताब का कामयाबी से बचाव किया। ब्राजीलियाई स्टार ने साफ-सुथरे गार्ड पास, अच्छी गति और सबमिशन के आक्रामक प्रयासों के दम पर सर्वसम्मत निर्णय से जीत अपने नाम की।
इसके अलावा रीस मैकलेरन, युया वाकामत्सु, इलायस महमूदी, कोंगथोरानी, जोनाथन डी बैला और अन्य स्टार्स ने अहम जीत दर्ज कीं।
आप हमारे रिंगसाइड मौजूद फोटोग्राफर्स द्वारा खींची गई तस्वीरों को यहां देख सकते हैं।