ONE Fight Night 27: Tang Vs. Abdullaev की सबसे शानदार तस्वीरें
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में संगठन द्वारा साल के पहले यूएस प्राइमटाइम इवेंट ONE Fight Night 27: Tang vs. Abdullaev का आयोजन किया गया।
शनिवार, 11 जनवरी को हुए ब्लॉकबस्टर इवेंट में अलग-अलग मार्शल आर्ट्स के 9 धमाकेदार मैच देखने को मिले।
मेन इवेंट में अपराजित फाइटर अकबर “बाकल” अब्दुलेव ने मौजूदा ONE फेदरवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन टांग काई को एक नॉन-टाइटल कैचवेट मैच में पांच राउंड तक छकाकर जीत अपने नाम की।
इससे पहले फिलीपीना स्टार डेनिस “द मेनेस” ज़ाम्बोआंगा ने अपने देश की पहली महिला ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने का ऐतिहासिक कारनामा किया। उन्होंने ONE अंतरिम विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड टाइटल मैच में यूक्रेन की एल्योना रसोहायना को दूसरे राउंड में स्टॉपेज से मात दी।
अब ज़ाम्बोआंगा का भविष्य में अपनी दोस्त और पूर्व ट्रेनिंग पार्टनर स्टैम्प फेयरटेक्स के साथ वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन मैच तय हो गया है।
वहीं थाई स्टार कुलबडम सोर जोर पिएक उथाई ने पूर्व ONE बेंटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर को उनके मॉय थाई करियर की पहली हार का स्वाद चखाया।
आप हमारे फोटोग्राफरों द्वारा रिंग साइड से खींची गई ONE Fight Night 27 की सबसे अच्छी तस्वीरों को यहां देख सकते हैं।