ONE Fight Night 30: Kryklia Vs. Knowles की सबसे शानदार तस्वीरें

दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की 5 अप्रैल को यूएस प्राइमटाइम फाइट कार्ड के साथ वापसी हुई, जिसमें धमाकेदार मैच और यादगार लम्हे देखने को मिले।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में हुए ONE Fight Night 30: Kryklia vs. Knowles को एक ONE हेवीवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मुकाबले ने हेडलाइन किया।
मेन इवेंट में दो खेलों के वर्ल्ड चैंपियन रोमन क्रीकलिआ ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के सफर को जारी रखते हुए WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन लिंडन नोल्स को दो मिनट से थोड़े अतिरिक्त समय में नॉकआउट कर अपने ONE हेवीवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल का बचाव किया।
इस जीत ने यूक्रेनियाई सुपरस्टार के दुनिया के सबसे बेहतरीन पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स में से एक के रूप में स्थिति को काफी मजबूत कर दिया है और उनका ONE रिकॉर्ड 7-0 हो गया।
इससे पहले रेगिअन इरसल ने एक करीबी फाइट में चिर-प्रतिद्वंदी अलेक्सिस निकोलस को हराकर प्रतिद्वंदिता में 2-1 की बढ़त बना ली।
पहले ये मुकाबला इरसल के ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए होना था, लेकिन सूरीनामी सुुपरस्टार हाइड्रेटेड रहते हुए वेट बनाए रखने में असफल रहे और उनसे खिताब छिन गया।
इसके अलावा असा टेन पॉ ने बैंकॉक के दर्शकों को हैरान कर दिया, जब उन्होंने थाई फैन फेवरेट सेकसन ओर क्वानमुआंग को तकनीकी नॉकआउट से पराजित किया।
वहीं प्रमोशन में डेब्यू करने वाले एलमेहदी एल जमारी और फैब्रिसियो आंद्रे ने अपने-अपने ONE Championship डेब्यू में लाजवाब प्रदर्शन कर उसे यादगार बनाया।
आप रिंगसाइड मौजूद हमारे फोटोग्राफरों द्वारा खींचीं गई तस्वीरों के जरिए ONE Fight Night 30 का पूरा एक्शन देख सकते हैं।




































































































































































