ONE Friday Fights 92: Sitthichai Vs. Shadow की सबसे शानदार तस्वीरें
20 दिसंबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में ONE Friday Fights 92: Sitthichai vs. Shadow के साथ 2024 के शानदार एक्शन का समापन हुआ।
मेन इवेंट में शैडो सिंघा माविन ने #3 रैंक के फेदरवेट किकबॉक्सिंग कंटेंडर सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग को हराकर करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की।
को-मेन इवेंट में सुआकिम सोर जोर टोंगप्राजिन ने 140.4-पाउंड कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में पैनरिट लुक्जाओमेसाइवारी को दूसरे राउंड में नॉकआउट किया।
इसके अलावा #2 रैंक के फेदरवेट किकबॉक्सिंग कंटेंडर मरात ग्रिगोरियन, अपराजित रूसी सनसनी इगोर बिक्रेव और डेब्यू कर रहे चीनी स्टार लिउ मेंगयैंग ने साल का अंत धमाकेदार जीत के साथ किया।
रिंगसाइड मौजूद ONE Championship के फोटोग्राफर्स द्वारा खींची गई ONE Friday Fights 92 की सबसे अच्छी तस्वीरों के जरिए एक्शन को देखिए।