ONE Championship में जापानी एथलीट्स की सबसे शानदार सबमिशन जीत

Yoshitaka Naito

दुनिया के कई महान सबमिशन स्पेशलिस्ट जापान से आए हैं और उन एथलीट्स ने अपनी स्किल्स के दम पर ONE Championship में भी अपार सफलता प्राप्त की है।

जापान के ग्रैपलर्स ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ), जूडो, रेसलिंग और यहाँ तक कि कैच रेसलिंग बैकग्राउंड से भी आते हैं और इन्हीं की मदद से वो अपने प्रतिद्वंदियों को हराने में सफल हो पाते हैं।

हम आपको ग्लोबल स्टेज पर जापानी एथलीट्स द्वारा किए गए कुछ सबसे शानदार सबमिशन से अवगत कराने वाले हैं।

फोलायंग को हराकर एक बार फिर बने वर्ल्ड चैंपियन एओकी

WHAT. A. FINALE! Japanese legend Shinya Aoki submits Eduard Folayang with a slick arm-triangle choke at 2:34 of Round 1 to reclaim the ONE Lightweight World Title!

WHAT. A. FINALE! Japanese legend Shinya Aoki submits Eduard Folayang with a slick arm-triangle choke at 2:34 of Round 1 to reclaim the ONE Lightweight World Title!TV: Check local listings for global broadcast

Posted by ONE Championship on Sunday, March 31, 2019

दिग्गज मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स स्टार शिन्या एओकी मार्च 2019 में हुए ONE: A NEW ERA में एडुअर्ड “लैंडस्लाइड” फोलायंग को हराकर दूसरी बार ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन बने थे।

फोलायंग इससे पहले 2016 में एओकी को हराकर चैंपियन बन चुके थे, इसलिए पहले ही राउंड में अपना बदला पूरा करना जापानी सुपरस्टार के लिए एक यादगार लम्हा साबित हुआ था।

एओकी BJJ ब्लैक बेल्ट होल्डर रहे हैं और इस मैच में पहले उन्होंने अपने फिलीपीनो प्रतिद्वंदी को सर्कल वॉल की तरफ धकेला, फिर उन्हें नीचे गिराने में सफलता पाई और टॉप पोजिशन भी प्राप्त की।

“लैंडस्लाइड” ने अपने हाथों का प्रयोग कर खुद को बचाने की कोशिश की लेकिन जापानी लैजेंड ने फोलायंग की पकड़ से अपने सिर को छुड़ाया और आर्म-ट्रायंगल चोक लगाने का प्रयास किया।

“टोबीकन जुडन” ने फोलायंग के खिलाफ हाफ गार्ड पोजिशन से माउंट पोजिशन प्राप्त करने में भी देर नहीं लगाई और अत्यधिक दबाव के कारण Team Lakay सुपरस्टार लगभग बेहोशी की हालत में चले गए।

यामागुची ने आखिरी क्षणों में लचकोवा पर सबमिशन लगाया

Hometown hero Mei Yamaguchi overcomes a tough start and submits Kseniya Lachkova with a slick armbar at 3:18 of Round 3! 🇯🇵

Hometown hero Mei Yamaguchi overcomes a tough start and submits Kseniya Lachkova with a slick armbar at 3:18 of Round 3! 🇯🇵Watch the full event on the ONE Super App 👉 http://bit.ly/ONESuperApp | TV: Check local listings for global broadcast

Posted by ONE Championship on Sunday, March 31, 2019

ONE: A NEW ERA में मेई “V.V” यामागुची और सेनिया लचकोवा के बीच एटमवेट कॉन्टेस्ट में कांटेदार टक्कर देखने को मिली थी।

लचकोवा शानदार प्रदर्शन के दम पर 2 बार की ONE एटमवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर के खिलाफ मुकाबले को तीसरे राउंड तक खींच ले जाने में सफल रहीं लेकिन “V.V” के पास अभी भी इतनी एनर्जी बची हुई थी जिससे वो रूसी स्टार को ग्राउंड पर ले जाने में सफल हुईं।

लचकोवा ने ट्रायंगल चोक का प्रयास किया लेकिन जापानी स्टार इस खतरे से पहले ही वाकिफ थीं और उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए साइड कंट्रोल प्राप्त किया।

यामागुची को माउंट पोजिशन हासिल करने में भी कोई दिक्कत नहीं आई और अगले ही पल उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी पर पंचों की बरसात कर दी। लचकोवा ने इन शॉट्स को ब्लॉक करने की कोशिश की लेकिन होमटाउन हीरो ने उनके बाएं हाथ को पकड़ा और बेहद तेजी के साथ आर्मबार लगाया था।

हिराटा के अनोखे चोक के आगे इशिगे की एक ना चली

Hometown hero 🇯🇵 Itsuki Hirata scores her THIRD-STRAIGHT submission win, locking in a slick armbar to force the tap from Rika Ishige!

Hometown hero 🇯🇵 Itsuki Hirata scores her THIRD-STRAIGHT submission win, locking in a slick armbar to force the tap from Rika "Tiny Doll" Ishige / ริกะ อิชิเกะ!📺: Check local listings for global broadcast details📱: Watch on the ONE Super App 👉 http://bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop Official Merchandise 👉 http://bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Saturday, October 12, 2019

अक्टूबर 2019 में हुए ONE: CENTURY PART 1 में इत्सुकी “स्ट्रॉन्ग हार्ट फाइटर” हिराटा की रिका “टाइनी डॉल” इशिगे पर आई हेड सिज़र चोक से जीत यादगार साबित हुई थी।

अपराजित एटमवेट स्टार ने दूसरे राउंड में अमेरिकाना अटैक करने का प्रयास किया लेकिन इशिगे किसी तरह इससे बच निकलने में सफल रही थीं।

लेकिन थाई सुपरस्टार के लिए अभी भी खतरा टला नहीं था क्योंकि “स्ट्रॉन्ग हार्ट फाइटर” ने उनकी बैक को निशाना बनाया और उनके हाथ पर फिगर-फोर ग्रिप लगाई।

उसके बाद हिराटा ने ग्रिप को छोड़ अपना ध्यान इशिगे की गर्दन पर केंद्रित किया। अपनी जांघों से उन्होंने दबाव बनाकर चोक लगाते हुए अनोखे अंदाज में जीत दर्ज की थी।



‘मास्टर ऑफ लेग लॉक्स’ एक बार फिर चमके

Japanese legend Mazakazu Imanari rolls back the years with a sensational heel hook submission of Kwon Won Il at 0:53 of Round 1!

Japanese legend Mazakazu Imanari rolls back the years with a sensational heel hook submission of Kwon Won Il at 0:53 of Round 1!Watch the full event on the ONE Super App 👉 http://bit.ly/ONESuperApp | TV: Check local listings for global broadcast

Posted by ONE Championship on Friday, February 22, 2019

मासाकाजू “अशिकन जुडन” इमानारी का निकनेम दर्शाता है कि पिछले 2 दशकों से उन्हें मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स वर्ल्ड का टॉप लेग-लॉक स्पेशलिस्ट क्यों कहा जाता है। फरवरी 2019 में हुए ONE: CALL TO GREATNESS में “प्रीटी बॉय” क्वोन वोन इल के खिलाफ उन्होंने एक बार फिर इसी मूव के सहारे जीत हासिल की थी।

जापानी स्टार ने अपना ट्रेडमार्क “इमानारी रोल” लगाते हुए क्वोन के लोअर लिंब्स को निशाना बनाया और जैसे ही दक्षिण कोरियाई स्टार मैट पर गिरे तो इमानारी ने धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत करनी शुरू कर दी।

“अशिकन जुडन” ने क्वोन के दाएं पांव को अपने पैरों के बीच में फंसाया और उसके बाद उनकी हील पर अटैक किया। इमानारी ने हील हुक लगाने में बिल्कुल भी देर नहीं लगाई और “प्रीटी बॉय” केवल 53 सेकंड के अंदर मुकाबला गंवा बैठे।

प्रोमोशनल डेब्यू मैच में मियूरा ने लगाया अपना सिग्नेचर मूव

In her ONE debut, Japanese phenom Ayaka Miura pulls out an incredible submission to finish Laura Balin at 1:13 of Round 1!

In her ONE debut, Japanese phenom Ayaka Miura pulls out an incredible submission to finish Laura Balin at 1:13 of Round 1!Watch the full event on the ONE Super App 👉 http://bit.ly/ONESuperApp | TV: Check local listings for global broadcast

Posted by ONE Championship on Friday, February 22, 2019

ONE: CALL TO GREATNESS में अयाका मियूरा ने अपने प्रोमोशनल डेब्यू मुकाबले में जूडो स्किल्स की मदद से लौरा “ला ग्लैडियाडोरा” बालिन पर बड़ी जीत दर्ज की थी।

Tribe Tokyo MMA की मेंबर ने मैच शुरू होने के कुछ ही सेकंड बाद अपनी अर्जेंटीनी प्रतिद्वंदी को शानदार तरीके से हिप थ्रो लगाते हुए मैट पर गिराया और फिर दुनिया को अपने सिग्नेचर मूव के दर्शन करवाए।

स्कार्फ-होल्ड साइड कंट्रोल पोजिशन में रहते मियूरा ने बालिन के बाएं हाथ को पकड़ा और अपने पैरों के बीच में फंसाया। मियूरा को मैच को फिनिश करने के लिए केवल अपने हिप्स को आगे की तरफ करना था। इस दमदार अमेरिकाना शोल्डर लॉक के दम पर उन्होंने केवल 73 सेकंड में मैच अपने नाम कर लिया था।

नाइटो ने डेब्यू मैच में जीता वर्ल्ड टाइटल

https://youtu.be/fXzBsnK4VZw

योशिताका “नोबिता” नाइटो ने ONE में अपराजित Shooto फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन के रूप में एंट्री ली थी, इसलिए फैंस को उनसे काफी उम्मीदें भी थीं।

मई 2016 में ONE: KINGDOM OF CHAMPIONS में जापानी स्टार उस समय ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन रहे डेडामरोंग सोर अम्नोयसिरीचोक के खिलाफ मुकाबले में उम्मीदों पर पूरी तरह खरे उतरे।

नाइटो की ग्रैपलिंग स्किल्स मैच में उनका सबसे बड़ा हथियार सिद्ध हुईं। हालांकि, अम्नोयसिरीचोक ने नाइटो के कई सबमिशन के प्रयासों को विफल भी किया था लेकिन इस बीच वो अपनी एनर्जी खोते जा रहे थे।

आखिरकार जापानी एथलीट को अपने प्रतिद्वंदी को नीचे गिराने में सफलता मिली और मौके का फायदा उठाते हुए मॉय थाई लैजेंड की बैक को निशाना बनाया। नाइटो ने तब तक पंच लगाने जारी रखे जब तक उन्हें डेडामरोंग की चिन (ठोड़ी) के नीचे अपना हाथ घुसाने का रास्ता नजर नहीं आया।

थाई इस पूरे अटैक को झेलते रहे लेकिन “नोबिता” ने आखिर में चोक लगाया और दबाव बनाकर डेडामरोंग को टैप आउट करने पर मजबूर किया।

ये भी पढ़ें: ONE Championship के इतिहास के सबसे शानदार वर्ल्ड टाइटल सबमिशन

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Stamp Ritu Phogat WINTERWARRIORS 1920X1280 52
heated rodtang and takeru face off
Martin Nguyen makes his way to the ring at ONE Fight Night 7
75289
Nakrob Fairtex Kongthoranee Sor Sommai ONE Fight Night 26 56
250220 DOH ONE171 Article_Banner 1200x800px
Reece McLaren Jarred Brooks ONE Fight Night 26 23
Christian Lee Alibeg Rasulov ONE Fight Night 26 4
DC 7978
1838
Kiamrian Abbasov Christian Lee ONE on Prime Video 4 1920X1280 35
Jarred Brooks Gustavo Balart ONE Fight Night 24 65