3 बड़ी धमाकेदार फाइट्स जो अगले 2 महीनों में ONE Championship में धमाल मचाएंगी
इस साल ONE Championship के कई बड़े स्टार्स फाइट करने वाले हैं। अगले 8 हफ्तों के अंतराल में 3 धमाकेदार लाइट हेवीवेट और हेवीवेट मुकाबले धमाल मचाने वाले हैं।
हर एक मार्शल आर्ट्स फैन को हेवीवेट एथलीट्स की टक्कर पसंद होती है और इन 3 मुकाबलों में जबरदस्त ड्रामा भी देखने को मिलेगा।
आइए जानते हैं कि वो कौन से 3 मैच हैं, जिनमें दुनिया के सबसे ताकतवर और खतरनाक हिटिंग एबिलिटी वाले एथलीट्स फाइट करेंगे।
#1 अर्जन भुल्लर vs. एनातोली मालिकिन
23 जून को ONE Friday Fights 22 में मौजूदा ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन अर्जन भुल्लर वापसी करेंगे, जहां उनका सामना वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन बाउट में अपराजित अंतरिम हेवीवेट किंग एनातोली मालिकिन से होगा, जिसका फैंस लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं।
“सिंह” 2021 में चैंपियन बने थे, लेकिन चोट और कई अन्य वजहों से वो करीब 2 सालों से फाइट नहीं कर पाए हैं।
इस दौरान हेवीवेट MMA डिविजन उनके बिना आगे बढ़ा और फरवरी 2022 में मालिकिन ने नॉकआउट से जीत हासिल कर डिविजन का अंतरिम वर्ल्ड टाइटल जीता।
“स्लेदकी” मौजूदा ONE लाइट हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन भी हैं और फाइटिंग से दूर रहने के कारण लगातार भुल्लर पर तंज कसते रहे हैं, मगर अब आखिरकार दोनों एक-दूसरे को हराकर अनडिस्प्यूटेड हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहेंगे।
#2 रोमन क्रीकलिआ vs. फ्रांसेस्को क्षाज़ा
15 जुलाई को ONE Fight Night 12 में ONE लाइट हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रोमन क्रीकलिआ को उभरते हुए अल्बानियाई स्ट्राइकर फ्रांसेस्को क्षाज़ा के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा और इस मैच में खतरनाक एक्शन का देखा जाना तय है।
6 फुट 7 इंच लंबे क्रीकलिआ को दुनिया का सबसे खतरनाक किकबॉक्सर माना जाता है और पिछले 5 सालों से हारे नहीं हैं। उन्होंने लाइट हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन होते हुए ONE हेवीवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री सिल्वर बेल्ट भी जीती है।
दूसरी ओर, क्षाज़ा भी एक बेहद खतरनाक फाइटर हैं।
उन्होंने पिछले मैच में पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर आंद्रेई स्टोइका को हराया था। वो इस समय अपने खेल के चरम पर हैं और क्रीकलिआ के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं।
#3 ‘बुशेशा’ vs. ‘रग रग’
ONE Fight Night 13: Allazov vs. Grigorian में एक ऐसा हेवीवेट MMA मुकाबला होगा, जिसपर सबकी नजरें टिकी होंगी। अपराजित सबमिशन स्पेशलिस्ट मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा का सामना सेनेगली रेसलिंग चैंपियन ‘रग रग’ ओमार केन से होगा।
फैंस कई सालों से इस मैच का इंतज़ार कर रहे हैं और उनकी ये इच्छा 5 अगस्त को पूरी होने जा रही है।
17 बार के BJJ वर्ल्ड चैंपियन “बुशेशा” का MMA करियर शानदार रहा है और प्रोमोशन में अपने सभी 4 मैचों को पहले राउंड में सबमिशन से जीता है।
वहीं “रग रग” की बेहतर होती स्ट्राइकिंग और दमदार रेसलिंग गेम उन्हें ब्राजीलियाई एथलीट के लिए एक मुश्किल प्रतिद्वंदी बना रहा होगा।
ये इसलिए भी दिलचस्प होगा क्योंकि इस मैच का विजेता ONE हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट प्राप्त कर सकता है, फिर चाहे टाइटल भुल्लर के पास रहे या मालिकिन के पास।