लॉकडाउन हट जाने के बाद ये अलग-अलग काम करना चाहते हैं ONE सुपरस्टार्स

ONE Flyweight Muay Thai World Champion Rodtang Jitmuangnon prays following his win over Jonathan Haggerty

सभी देशों में भले ही एक जैसे कदम न उठाए गए हों लेकिन ज्यादातर सरकारों ने दुनिया भर में COVID-19 महामारी के चलते नागरिकों पर कुछ प्रतिबंध जरूर लगाए हैं।

जिम को बंद करने से लेकर घर पर ही रहने के निर्देश देने के बाद पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया। ऐसे में ONE Championship की लिस्ट में शामिल एथलीट्स को अपनी रोजाना की जिंदगी में बदलाव के अनुभव महसूस हो रहे हैं।

पूरी दुनिया में बसे फैंस की तरह ही प्रोमोशन के मार्शल आर्ट्स सुपरस्टार भी अपने भविष्य की चीजों के बारे में सोच रहे हैं।

फिर चाहे वो सामान्य तौर पर बिताया जाने वाला परिवार के साथ समय हो या रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए बाहर जाना हो। ऐसे में ये वो पहली चीजें हैं, जो वो हालात सामान्य होने के बाद करने वाले हैं।

रोडटंग जित्मुआंगनोन

“हां बिल्कुल, मैं फिर से वापस मुकाबला करने जाना चाहूंगा क्योंकि मैं केवल यही करता हूं। मुझे अपने बूढ़े और बीमार माता-पिता का भी ध्यान रखना होता है। मैं चाहता हूं कि थाइलैंड में लॉकडाउन जल्द ही हट जाए, ताकि मेरे 10 भाई-बहन अपने काम पर आम दिनों की तरह जा सकें। मैं अपने से ज्यादा उनको लेकर परेशान हूं।”

लिटो आदिवांग

Lito Adiwang ONE FIRE FURY DC IMGL2392.jpg

“सबसे पहले मैं अपने रिश्तेदारों की खैर-खबर लूंगा, जो इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। मुख्यत: आर्थिक तौर पर, ताकि मैं समझ सकूं कि उनकी मदद किस तरह से करनी है। उसके बाद ट्रेनिंग पर फिर से लौटना है। हालांकि, हमने घर पर ट्रेनिंग की है लेकिन जब असली बाउट की बारी आती है तो वो काफी अलग होती है। मुझे स्पारिंग पसंद है क्योंकि वो असल मुकाबले के काफी करीब होती है।”

अमीर खान

“मैं फिर से मूवीज देखने जाना चाहता हूं और जू (चिड़ियाघर) भी जाने का मन है। मैं अपने बच्चों को जू घूमाना चाहता हूं इसलिए बेसब्री से उसके खुलने का इंतजार कर रहा हूं। मेरे बेटे को जानवर बहुत पसंद हैं इसलिए ये चीज मेरी लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर हैं।”

मोहम्मद बिन महमूद

Liam Harrison defeats VS Mohammed Bin Mahmoud at ONE A NEW TOMORROW DC 5482.jpg

“जब COVID-19 महामारी खत्म हो जाएगी, तब मैं अपने दोस्तों के साथ घूमने और शॉपिंग करने जाऊंगा। इसके अलावा मैं ट्रेनिंग पर भी वापस जाना चाहता हूं क्योंकि घर में बैठे रहना सही नहीं लगता है।”

युया वाकामत्सु

“मैं अपने बच्चे के साथ घूमने जाना चाहता हूं। इस बात को सोने से पहले सोचकर मैं काफी उत्साहित हो जाता हूं। मैं टोक्यो के डिजनीलैंड जाना चाहता हूं क्योंकि वहां मैं अपने बच्चे के साथ कभी नहीं गया।”

मुआंगथाई पीके. साइन्चेमॉयथाईजिम

Muangthai PK. Saenchaimuaythaigym at ONE A NEW TOMORROW DC 5258.jpg

“मैंने मोटर स्पेयर पार्ट्स के बिजनेस में इनवेस्ट करने की योजना बनाई है लेकिन मैं COVID-19 महामारी के गुजर जाने का इंतजार करूंगा, ताकि थाइलैंड फिर से लॉकडाउन से बाहर आकर सामान्य बिजनेस कर सके। मैंने पहले ही कुछ इंवेस्टमेंट किए हुए हैं लेकिन मैं और करना चाहता हूं।”

रयोगो टाकाहाशी

“मैं बारबीक्यू से कुकिंग करना चाहता हूं। भले ही वो चाहे एक जैसा ही खाना क्यों न हो क्योंकि जब भी हम खाना बाहर पकाते हैं तो वो ज्यादा स्वादिष्ट बनता है। इसके साथ काफी मौज मस्ती में समय गुजर जाता है। मुझे लगता है कि सभी लोग बोर हो रहे हैं। ऐसे में मेरा तो इस समय मन करता है कि दोस्तों को कॉल करके मिलने को कहूं और सब बाहर मिलकर खाना खाएं, अपनी-अपनी बातें बताएं। फिलहाल हम ऐसा नहीं कर सकते हैं।”

अज्वान शे विल

Malaysian athlete Azwan Che Wil kicks his opponent

“पहली चीज जो मैं अपने परिवार के साथ करना चाहता हूं, वो है हरी राया का मजा लेना लेकिन ऐसा तभी करूंगा, जब चीजें बेहतर हो जाएंगी। इसके अलावा, मुझे फुटबॉल खेलना पसंद है और मैं मॉय थाई की ट्रेनिंग पर वापस जाना चाहता हूं।”

ट्रॉय वर्थेन

“मैं एक शानदार रेस्टोरेंट जाना चाहता हूं और वहां जमकर बेहतरीन व्यंजनों से पेट भरना चाहता हूं। मुझे सिंगापुर का कल्चर पसंद है क्योंकि उनके यहां हर जगह खाने की चीजें हैं।

“पहली चीज जो मैं करूंगा, वो है मेरा ट्रेनिंग सेशन। फिर उसके बाद मैं बुफे की ओर चल दूंगा क्योंकि मैं हर दो या तीन हफ्ते में एक बार बाहर खाना खाता हूं। मैं कड़ी मेहनत करता हूं और फिर खुद को फ्रीडम देने वाला एक शनिवार देता हूं, जहां मैं बुफे में एक से बढ़कर एक डिशेज का आनंद उठा सकूं।”

पोंगसिरी मिटसाटिट

Pongsiri Mitsatit enters the Mall Of Asia Arena

“मैं ONE Championship में एक बाउट करना पसंद करूंगा। यही मेरा जीवन और मेरा काम है। मैं एक बार्बर शॉप का पार्टनर हूं लेकिन वो COVID-19 महामारी की वजह से बंद और ये बिजनेस मेरे लिए नया है।”

हिरोकी अकिमोटो

“मैं अपने बच्चों और डॉग को पार्क में खेलने देना चाहता हूं। अब हम वॉक पर भले ही जा सकते हैं लेकिन बॉल को दौड़कर न पकड़ सकने के चलते मेरा डॉग थोड़ा परेशान दिखने लगा है। इस बात को मैं काफी अहमियत देता हूं।”

नोंग-ओ गैयानघादाओ

Nong-O Gaiyanghadao defends his ONE Bantamweight Muay Thai World TItle against Saemapetch Fairtex at ONE EDGE OF GREATNESS

“मैं थाइलैंड में अपने होमटाउन वापस जाना चाहता हूं, जहां परिवार मेरा इंतजार कर रहा है। मैं अपनी फैमिली को काफी मिस करता हूं। मैं उस समय को भी मिस करता हूं, जब मैं अपनी पत्नी और बेटों को गले लगाता था। मैं उस समय को भी मिस करता हूं, जब उनके साथ मैं खाने का मजा लिया करता था।”

मेई यामागुची

“मैं गॉस्पेल कोर के सदस्यों को देखकर उनके साथ गीत गाना चाहती हूं। हालांकि, हम साथ में नहीं होने पर भी गाना गया करते हैं लेकिन सबसे ज्यादा मजा तभी आता है, जब हम साथ में गाते हैं। मैं सच में वैसा करना चाहती हूं।”

रेने कैटलन

Rene Catalan at the ONE MASTERS OF FATE open workout“मुझे उम्मीद है कि जल्द ही मुकाबला करने को मिलेगा। मैं वापसी को लेकर काफी उत्साहित हो रहा हूं इसलिए जो सबसे पहली चीज मैं करूंगा वो केवल वर्क, वर्क और वर्क होगा क्योंकि मुझे फिर से अपने ट्रैक पर आना है।”

शुया कामिकुबो

“मेरा बाहर जाकर ट्रेनिंग करने का प्लान है। साथ ही मैं टोजिनबो जाना चाहता हूं। जब भी यात्रा करना संभव हो सके, मैं कोरिया, यूनाइटेड स्टेट्स, और ऑस्ट्रेलिया भी जाना चाहता हूं। बाहर की ट्रिप होने के कारण मैं इसे जितना जल्दी हो सके, उतनी जल्दी पूरा कर लेना चाहता हूं। वहां ऐसे कई सारे लोग हैं, जिन्हें मैं देखने की इच्छा रखता हूं।”

सुनौटो

Sunoto at ONE CENTURYYK 6792.jpg

“सच में मैं फिर से ट्रेनिंग के लिए जाना चाहता हूं। मैं काफी दिनों से ट्रेनिंग पर नहीं जा पाया हूं क्योंकि मैं सेंट्रल जावा के ब्लोरा में अपने होमटाउन में हूं और मैं जकार्ता वापस नहीं जा पाया हूं। बिना ट्रेनिंग के दो महीने हो चुके हैं। मैं कायदे से ट्रेनिंग नहीं कर पाया हूं क्योंकि मेरे पास यहां ट्रेनिंग के लिए कोई पार्टनर नहीं है।

“इसके अलावा मैं अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलना चाहता हूं। ये वास्तव में अलग एहसास होगा क्योंकि हम आमतौर पर रमज़ान महीने के रोज़ा एक साथ मनाते हैं।”

स्टैम्प फेयरटेक्स

“मैं फिर से आम दिनों की तरह अपनी ट्रेनिंग पर वापस जाना चाहती हूं और फिर से रिंग में जाकर अपना वर्ल्ड टाइटल वापस (जेनेट टॉड से) लेना चाहती हूं। मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में अपने सपने को पाने की फिर से कोशिश करना चाहती हूं। मैं फिर से तीन स्पोर्ट की वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहती हूं।”

युशिन ओकामी

Yushin Okami at ONE CENTURY DC IMGL6969.jpg

“मैं अपने परिवार और मार्शल आर्ट्स के साथियों के साथ रेस्टोरेंट जाना चाहता हूं।

“कोरोनावायरस आपदा के कारण मैं अपने आप ही एक्सरसाइज कर रहा हूं और अगर कुछ जरूरी नहीं है तो बाहर जाने से बचता हूं। बाहर खाने से भी परहेज कर रहा हूं। फूड सर्विस इंडस्ट्री काफी बुरी हालत में है लेकिन वो हालात को देखते हुए काफी बेहतर प्रयास कर रहे हैं।

“जब ये आपदा खत्म हो जाएगी, तब मैं सब लोगों के साथ बाहर जाकर रेस्टोरेंट में खाने का मजा लेना चाहता हूं। मैं इसके लिए उम्मीद लगाए बैठा हूं। मैं अपनी पत्नी के साथ पहली बार बाहर जाने के लिए काफी उत्साहित हूं।”

ये भी पढ़ें: ये मार्शल आर्ट्स स्टार्स आपको #DanceAtHome के लिए प्रेरित करेंगे

लाइफ स्टाइल में और

Liam Harrison Muangthai ONE156 1920X1280 57
MurHawkSlater 1200X800
Thongpoon PK Saenchai Timur Chuikov ONE Fight Night 19 39 scaled
Liam Nolan Ali Aliev ONE Fight Night 18 35 scaled
Smilla Sundell Allycia Hellen Rodrigues ONE Fight Night 14 7 scaled
Nong O Gaiyanghadao Liam Harrison ONE on Prime Video 1 1920X1280 2
Zhang Peimian Jonathan Di Bella ONE162 1920X1280 22
Zhang Peimian Jonathan Di Bella ONE162 1920X1280 31
John Lineker Kim Jae Woong ONE Fight Night 13 98
Stamp Fairtex defeats Puja Tomar at ONE A NEW TOMORROW DC 2150
267626401_455098189352410_8650012728357103411_n.v1
Jackie Buntan Diandra Martin ONE Fight Night 10 11