ONE: MASTERS OF FATE के हीरोज़ का सोशल मीडिया पर रीऐक्शन
कुछ ऐसे योद्धा हैं, जिन्होंने फिलीपींस के मनीला में हुए ONE: MASTERS OF FATE में जीत और हार के बावजूद सच्चे मार्शल कलाकारों की भावना को प्रदर्शित किया।
हालांकि, एथलीटों ने अपने विरोधियों को रिंग में मात देने के लिए सब कुछ दिया। उन्होंने अपने अपने विरोधियों के प्रति सम्मान दिखाया। उन सभी के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने मॉल ऑफ एशिया एरिना में होने के अलावा सोशल मीडिया पर उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया था।
जोशुआ पैचीओ “द पैशन” वर्सेज रेने कैटलन “द चैलेंजर”
https://www.facebook.com/renscatalan/posts/10156896029347972
और पढ़ें: जोशुआ पैचीओ ने रेने कैटलन को फिनिश कर किया अपनी बेल्ट का बचाव
एडुअर्ड फोलायंग “लैंडस्लाइड” वर्सेज अमरसना त्सोगुखू “स्पीयर”
सांगमनी साथियान मॉयथाई वर्सेज अज़ीज़ हलाली
और पढ़ें: सांगमनी ने ONE डेब्यू जीत में दिखाया मॉय थाई का अद्भुत कौशल
जेहे युस्ताकियो “ग्रैविटी” वर्सेज टोनी टोरु
और पढ़ें: जेहे यूस्ताकियो ने तीसरे राउंड में नॉकआउट से हासिल की धमाकेदार जीत
स्टैम्प फेयरटेक्स वर्सेज बी गुयेन
https://www.instagram.com/p/B4ocSz9gcFl/
और पढ़ें: स्ट्राइकिंग क्लिनिक के साथ बी गुयेन पर हावी रही स्टैम्प फेयरटेक्स
ली काई वेन वर्सेज पॉल लुमिहि
https://www.instagram.com/p/B4nNzDdp0w-/
और पढ़ें : ली काई वेन ने ONE में अपनी वापसी पर पॉल लुमिही को किया बाहर
किम जेई वुंग वर्सेज राफेल नुनेज
और पढ़ें : ONE: MASTERS OF FATE प्रीलिम्स के विस्फोटक नॉकआउट पर एक नज़र
किम क्यू सुंग वर्सेज अकिहिरो फुजिसावा
और पढ़ें: ONE: MASTERS OF FATE प्रीलिम्स के विस्फोटक नॉकआउट पर एक नज़र