मास्क के पीछे की कहानी – रेगिअन इरसल फाइट नाइट पर कैसे बन जाते हैं ‘द इम्मोर्टल’

Regian Eersel Mustapha Haida FISTS OF FURY III 1920X1280 72

जब रेगिअन इरसल शुक्रवार, 22 अप्रैल को सर्कल में अपने ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करने उतरेंगे तो उनका खतरनाक “द इम्मोर्टल” अवतार देखने को मिलेगा।

डच-सूरीनामी स्ट्राइकर फाइट से पूर्व एक मास्क पहन कर एंट्री लेते हैं और ये मास्क उन्हें सर्कल में अपना सर्वश्रेष्ठ देने में मदद करता है।

ONE: Eersel vs. Sadikovic के मेन इवेंट मुकाबले में वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर आरियन सादिकोविच को उस एथलीट का सामना करना होगा, जो लगातार 18 फाइट्स को जीत चुका है।

हालांकि, किकबॉक्सिंग फैंस इवेंट्स के दौरान अलग-अलग तरह के हेडगियर देख चुके हैं, वहीं इरसल ने पहले मास्क पहनने के आइडिया को रिजेक्ट कर दिया था।

29 वर्षीय स्टार ने कहा:

“सबसे पहली बात ये कि मैं ‘द इम्मोर्टल’ फाइट नेम के कारण मास्क पहनता हूं। ये मास्क फिल्म ‘300’ से प्रेरित है और जब वो मूवी आई, तभी मैंने अपना निकनेम रखा था। इसलिए मैंने सोचा, ‘क्यों ना अपनी फाइट इमेज बनाने के लिए मास्क का प्रयोग किया जाए।’

“मेरे मैनेजर ने कहा, ‘तुम्हें मास्क खरीदना चाहिए और फाइट के लिए उसे पहन कर एंट्री लो और लोग उसे बहुत पसंद करेंगे। मैंने कहा, ‘मैं ऐसा नहीं कर सकता। मास्क पहन कर एंट्री लेने से लोग मेरा मज़ाक उडाएंगे।’ मेरे मैनेजर ने कहा, ‘मेरे कहने से कम से कम एक बार इसे ट्राई करो।'”

पहले इस आइडिया को रिजेक्ट करने के बावजूद इरसल ने ऐसा किया और असल में उन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

चीन में हुए मैच के लिए उनकी एंट्री को क्राउड ने काफी चीयर किया और तभी से ये मास्क उनके फाइटिंग करियर का अभिन्न हिस्सा बना हुआ है।

ये इरसल के कैरेक्टर से मेल भी खाता है।

उन्होंने कहा:

“जब मैंने पहली बार मास्क को ट्राई किया तो ऑडियंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मैंने सोचा, ‘हां, ये नया लुक काम कर रहा है।’ इसलिए मैंने मास्क का इस्तेमाल जारी रखा और ये अब मेरे शरीर का अभिन्न हिस्सा बन चुका है।

“मैं इसे एक टैटू के रूप में देखता हूं क्योंकि ये मुझे अपनी सबसे पहली वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत की याद दिलाता है। ये मुझे टाइटल जीतने के लिए की गई कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता की याद दिलाता है।”

रेगिअन इरसल और ‘द इम्मोर्टल’ के बीच अंतर

रेगिअन इरसल के इंटरव्यूज़ और बात करने के तरीके को देख पता चलता है कि वो बहुत विनम्र स्वभाव के व्यक्ति हैं और उन्हें बिना किसी वजह किसी से टकराना पसंद नहीं है, मगर कॉम्बैट वर्ल्ड में आते ही उनका कैरेक्टर बदल जाता है।

असल में ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन को अपने खतरनाक स्टाइल और जबरदस्त स्टैमिना के लिए “द इम्मोर्टल” नाम दिया गया था और अब वो लगातार चौथी बार अपने टाइटल को डिफेंड करना चाहेंगे।

Sityodtong Amsterdam टीम के स्टार ने कहा:

“मेरे ट्रेनिंग पार्टनर्स कहते हैं कि मैं कभी नहीं थकता। अपनी एमेच्योर फाइट्स के दौरान राउंड के बीच में भी मैं अपने कॉर्नर पर जाकर कोच से मिलता और थोड़ा सा पानी पीता था।

“वहीं उसके करीब 20 सेकंड बाद ही मैं दोबारा फाइट के लिए तैयार होता था और क्राउड को भी मेरी एनर्जी पसंद आती थी। इसलिए मेरे दोस्तों ने मुझे ये निकनेम दिया है।”

इरसल तब “द इम्मोर्टल” के कैरेक्टर में आते हैं जब वो फाइटिंग के लिए सर्कल में कदम रखते हैं और ये उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में एक बड़ा फर्क पैदा करता है।

चाहे उनके दोनों किरदार एक-दूसरे के विपरीत नजर आते हों, लेकिन डिविजन के मौजूदा चैंपियन का कहना है कि उनका खतरनाक किरदार बाहर आने को हमेशा तैयार रहता है।

उन्होंने कहा:

“एक से दूसरे किरदार में जाना मुश्किल है, लेकिन मैं आपको बता दूं कि मेरे अंदर एक ऐसा इंसान भी छुपा हुआ है, जो बहुत आक्रामक है और वो रिंग में फाइटिंग के दौरान बाहर आता है। मैं जब रिंग में होता हूं तो किलिंग मोड में आ जाता हूं।”

किकबॉक्सिंग में और

Reinier de Ridder Anatoly Malykhin ONE 166 20
Phetjeeja Anissa Meksen ONE Friday Fights 46 45 scaled
Phetjeeja Anissa Meksen ONE Friday Fights 46 83 scaled
Sam A Gaiyanghadao Akram Hamidi ONE Friday Fights 81 25
Jackie Buntan Martine Michieletto ONE Fight Night 20 28
AnissaMeksen JackieBuntan 1200X800
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 82
Amy Pirnie Shir Cohen ONE Fight Night 25 51
Johan Estupinan Zakaria El Jamari ONE Fight Night 25 48
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 41
Yod IQ Or Pimolsri Abdulla Dayakaev ONE Friday Fights 82 42
AlexisNicolas RegianEersel ONEFightNight25 Faceoffs 1920X1280