ONE X में एंजेला ली Vs. स्टैम्प फेयरटेक्स फाइट बुक होने तक का सफर
ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली और ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स प्रोमोशन की 2 सबसे बड़ी स्टार्स हैं और दोनों ने डिविजन के अलग-अलग खेलों पर वर्चस्व कायम किया है।
अब शनिवार, 26 मार्च को ONE X के मेन इवेंट में ली को स्टैम्प के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा।
इस फाइट का फैंस लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे क्योंकि दोनों ने अभी तक अपनी विरोधियों को डोमिनेट किया है। दोनों की ऐतिहासिक भिड़ंत से पहले यहां जानिए उनके अभी तक के ONE में शानदार सफर के बारे में।
ली बनीं सबसे युवा MMA वर्ल्ड चैंपियन
अपने ONE डेब्यू के समय ली की उम्र केवल 18 साल थी और मई 2015 में हुए ONE: WARRIOR’S QUEST में उन्होंने अया सेबर को हराकर पहले राउंड में आर्मबार लगाकर जीत हासिल की।
ये उनकी 5 मैचों की विनिंग स्ट्रीक की शुरुआत थी, जिसके दौरान उन्होंने हर मैच को सबमिशन से जीता। इसी के चलते उन्हें सबसे पहले ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में मेई “V.V” यामागुची को चैलेंज करने का मौका मिला।
उनकी भिड़ंत मई 2016 में ONE: ASCENT TO POWER में हुई और 5 राउंड के जबरदस्त एक्शन के बाद जजों ने 19 वर्षीय ली के पक्ष में फैसला सुनाया, जिससे वो MMA वर्ल्ड टाइटल को जीतने वाली सबसे युवा एथलीट बनीं।
ली अभी तक 3 बार अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड कर चुकी हैं और उस समय एक युवा थाई एथलीट एटमवेट किकबॉक्सिंग और मॉय थाई डिविजन पर अपना प्रभुत्व कायम करने की तैयारी कर रही थीं।
स्टैम्प की ONE Super Series में एंट्री
ONE Warrior Series 2 में अच्छा करने के बाद स्टैम्प ने अक्टूबर 2018 में हुए ONE: KINGDOM OF HEROES में अपना ONE Super Series डेब्यू किया, जहां उन्होंने “किलर बी” काई टिंग चुआंग को हराकर सबसे पहला ONE विमेंस एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल जीता।
उसके बाद फरवरी 2019 में हुए ONE: CALL TO GREATNESS में जेनेट “JT” टॉड को हराकर डिविजन का मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल भी जीता।
केवल 21 साल की उम्र में वो ONE के इतिहास की सबसे पहली 2-स्पोर्ट वर्ल्ड चैंपियन बनीं।
उसके 4 महीने बाद हुए ONE: LEGENDARY QUEST में स्टैम्प ने अल्मा जुनिकु को हराकर पहली बार अपनी मॉय थाई चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड किया।
एक तरफ थाई एथलीट किकबॉक्सिंग और मॉय थाई में अच्छा कर रही थीं, वहीं “अनस्टॉपेबल” ने 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने की कोशिश की।
ली की स्ट्रॉवेट में हार, एटमवेट में लिया बदला
मार्च 2018 में हुए ONE: A NEW ERA में ली ने स्ट्रॉवेट क्वीन “द पांडा” जिओंग जिंग नान को चैलेंज करने का निर्णय लिया।
Evolve और United MMA टीम की स्टार ने चीन की पहली MMA वर्ल्ड चैंपियन को कड़ी चुनौती दी, लेकिन अंत में उन्हें पांचवें राउंड में हार झेलनी पड़ी।
उसके 4 महीने बाद “अनस्टॉपेबल” ने एक बार फिर स्ट्रॉवेट डिविजन में फाइट की, जहां उन्हें ONE: MASTERS OF DESTINY में BJJ वर्ल्ड चैंपियन मिशेल निकोलिनी के खिलाफ हार मिली।
वहीं अक्टूबर 2019 में हुए ONE: CENTURY PART I में एटमवेट कॉन्टेस्ट में उनका सामना जिओंग से हुआ और इस बार चीनी स्टार ने 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने की चाह में एटमवेट डिविजन में एंट्री ली थी।
“अनस्टॉपेबल” ने इस बार जिओंग को पांचवें राउंड में रीयर-नेकेड चोक से हराकर अपनी हार का बदला पूरा किया।
पिछली हार का बदला पूरा करने के साथ उन्होंने अपने ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड टाइटल को चौथी बार डिफेंड करते हुए बताया कि वो ही सबसे प्रभावशाली एटमवेट क्वीन हैं।
स्टैम्प ने MMA में कदम रखा
जिओंग जिंग नान के खिलाफ ली की हार से पहले स्टैम्प ने अगस्त 2019 में आशा “नॉकआउट क्वीन” रोका के खिलाफ अपना MMA डेब्यू किया था।
ONE: DREAMS OF GOLD में थाई स्ट्राइकर ने अपने बेहतर होते ग्रैपलिंग गेम की मदद से भारतीय एथलीट को तीसरे राउंड में रीयर-नेकेड चोक लगाकर हराया और साथ ही MMA जगत को सावधान भी किया।
स्टैम्प ने उसके बाद 2 अन्य मुकाबले भी जीते, जिनमें उन्होंने बी “किलर बी” गुयेन को सर्वसम्मत निर्णय और पूजा “द साइक्लोन” तोमर को तकनीकी नॉकआउट से हराया।
थाई एथलीट का MMA के प्रति जुनून बढ़ता जा रहा था, स्किल सेट बेहतर हो रहा था, लेकिन इस बीच उन्हें एक कठिन निर्णय भी लेना पड़ा। क्या उन्हें तीनों खेलों पर फोकस करना चाहिए या केवल एक पर?
स्टैम्प के अगले 2 मैचों ने इस सवाल का जवाब दिया क्योंकि वो अपने दोनों ONE वर्ल्ड टाइटल्स को हार गई थीं। टॉड के खिलाफ किकबॉक्सिंग और एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ के खिलाफ मॉय थाई बेल्ट को हार बैठीं।
उसके बाद Fairtex मेगास्टार ने कहा था कि अब उनका लक्ष्य MMA वर्ल्ड चैंपियन बनना है।
उनकी जुलाई 2020 में हुए ONE: NO SURRENDER में सुनीसा “थंडरस्टॉर्म” श्रीसेन के खिलाफ जीत के बाद उनके “अनस्टॉपेबल” के खिलाफ मैच की मांग तेज होने लगी थी।
मगर डिविजन में स्थिति काफी बदलने वाली थी।
ली का ब्रेक, स्टैम्प की विवादास्पद हार
एटमवेट डिविजन में स्टैम्प के अलावा कई अन्य स्टार्स उभरकर सामने आने लगी थीं, वहीं ली ने बताया कि वो प्रेग्नेंट हैं इसलिए वो कुछ समय तक MMA से दूर रहेंगी।
टॉप कंटेंडर डेनिस “लायकन क्वीन” ज़ाम्बोआंगा ने ली से अपना टाइटल छोड़ने की बात भी कही, लेकिन “अनस्टॉपेबल” ने जवाबी हमला करते हुए कहा कि कोई एथलीट उन्हें हराकर ही इस बेल्ट को जीत सकता है।
दूसरी ओर, स्टैम्प ने अपनी ट्रेनिंग जारी रखी और जनवरी 2021 में हुए ONE: UNBREAKABLE III में उनकी भिड़ंत एल्योना रसोहायना से हुई। थाई स्टार ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने अपनी ग्राउंड स्किल्स से भी सभी को प्रभावित किया।
वहीं जब अंतिम राउंड को समाप्त होने में केवल 7 सेकंड बाकी थे, तभी स्टैम्प को देखकर ऐसा लगा कि उन्होंने गिलोटीन चोक के खिलाफ टैप आउट कर दिया है। उन्होंने तुरंत इस फैसले का विरोध किया, लेकिन वीडियो में उस एंगल को दिखाया गया, जिसपर रेफरी की नजर सबसे पहले पड़ी थी। इसलिए थाई एथलीट को अपने MMA करियर की पहली हार झेलनी पड़ी।
ONE ने एटमवेट ग्रां प्री की शुरुआत की
ज़ाम्बोआंगा द्वारा ली को दी गई चुनौती ने विवाद खड़ा कर दिया था, लेकिन उसके बाद 2021 ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री का ऐलान किया गया।
टूर्नामेंट में दुनिया की 8 बेस्ट एटमवेट फाइटर्स को शामिल किया गया, जिसकी विजेता को सिल्वर बेल्ट के अलावा ली के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल शॉट भी मिलना था।
ONE ने टूर्नामेंट के ब्रैकेट में ज़ाम्बोआंगा, रसोहायना, अलीस “लिल सैवेज” एंडरसन, इत्सुकी एंड्रॉइड 18″ हिराटा, मेंग बो, सिओ ही हैम, ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट और स्टैम्प को शामिल किया।
क्वार्टरफाइनल राउंड में थाई स्टार का सामना रसोहायना से हुआ और ONE: EMPOWER में हुए रीमैच में स्टैम्प ने यूक्रेनियाई एथलीट को विभाजित निर्णय से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश पाया था।
उसके बाद ONE: NEXTGEN में उनकी भिड़ंत जूली मेज़ाबार्बा से हुई, जहां स्टैम्प ने सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई और फाइनल में उनकी भिड़ंत पूर्व भारतीय रेसलिंग चैंपियन फोगाट से होने वाली थी।
स्टैम्प ने फोगाट को चौंकाते हुए ONE X में ली के खिलाफ मैच प्राप्त किया
दिसंबर 2021 में हुए ONE: WINTER WARRIORS में स्टैम्प का सामना ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री के फाइनल में फोगाट से हुआ, जिसकी विजेता को ली के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मिलने वाला था।
फोगाट के रेसलिंग में अनुभव और शानदार ग्राउंड गेम के बावजूद जब स्टैम्प ने दूसरे राउंड में आर्मबार सबमिशन लगाया तो लोग चौंक उठे थे।
इस चौंकाने वाले फिनिश को थाई एथलीट ने अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया और साथ ही उन्होंने ली को सावधान भी किया कि उनका MMA गेम बहुत खतरनाक बनता जा रहा है।
कुछ समय पहले ONE X के लिए ली vs स्टैम्प ONE एटमवेट वर्ल्ड टाइटल फाइट का ऐलान किया गया, जो अब कुछ ही हफ्ते दूर रह गया है।
केवल 3 साल के अंदर स्टैम्प MMA में 8-1 का रिकॉर्ड कायम कर चुकी हैं और उनकी 6 जीत सबमिशन या नॉकआउट से आई हैं।
दूसरी ओर, ली ने पिछले 2 साल से फाइट नहीं की है, लेकिन मां बनना उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।
अब शनिवार, 26 मार्च को चाहे ली अपने टाइटल को डिफेंड करें या स्टैम्प पहली 3-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन बनें, इस फाइट में इतिहास का रचा जाना तय है।