ONE Fight Night 8 में अर्जन भुल्लर vs. एनातोली मालिकिन हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन मैच बुक होने तक का सफर

Arjan Bhullar throws a left hand on Brandon Vera

शनिवार, 25 मार्च को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में एक ही एथलीट अनडिस्प्यूटेड ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन कहलाएगा।

ONE Fight Night 8 के मेन इवेंट में डिविजन के मौजूदा चैंपियन अर्जन “सिंह” भुल्लर को अंतरिम वर्ल्ड चैंपियन एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन से वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन बाउट में भिड़ना होगा और इस मैच को बुक होने में काफी समय लगा है।

ये मैच असल में सितंबर 2022 में ONE 161 में होने वाला था, लेकिन भुल्लर की चोट के कारण मुकाबले को आगे के लिए स्थगित कर दिया गया।

अब कई महीनों तक एक-दूसरे पर तंज़ कसने के बाद दोनों MMA स्टार्स यूएस प्राइमटाइम पर फाइट करने को तैयार हैं।

अब इस महामुकाबले से कुछ हफ्तों पहले यहां मालिकिन vs भुल्लर मैच के बुक होने तक के सफर के बारे में जानिए।

भुल्लर टॉप पर पहुंचे

“सिंह” को ONE Championship में आने से पहले भी काफी फेम हासिल था।

MMA में टॉप एथलीट्स के खिलाफ 9-1 का रिकॉर्ड कायम करने के बाद राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता ने अक्टूबर 2019 में ONE: CENTURY PART II में अपना प्रोमोशनल डेब्यू किया।

वो अपने वर्ल्ड-क्लास रेसलिंग गेम और बेहतर होती स्ट्राइकिंग की मदद से इटालियन नॉकआउट आर्टिस्ट मॉरो सेरिली पर नॉकआउट से जीत दर्ज कर सबकी उम्मीदों पर खरे उतरे।

भुल्लर ने तेज पंचों और शानदार बॉक्सिंग गेम की मदद से स्टैंड-अप गेम में अपने प्रतिद्वंदी को झकझोरते हुए हेवीवेट डिविजन को संदेश दिया कि वो केवल एक रेसलर नहीं हैं।

उसके बाद मई 2021 में हुए ONE: DANGAL में भारतीय स्टार ने ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन ब्रेंडन वेरा को चैलेंज किया। भुल्लर का आत्मविश्वास चरम पर था इसलिए उन्होंने टेकडाउंस और स्ट्राइकिंग गेम का मिश्रण करते हुए दूसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से जीत हासिल की।

“सिंह” का बॉक्सिंग गेम शुरुआत से खतरनाक था क्योंकि वो फिलीपीनो-अमेरिकी लैजेंड पर सटीक पंचिंग कॉम्बिनेशंस लगाकर दूसरे राउंड में फाइट को ग्राउंड पर लेकर आए।

उन्होंने दमदार ग्राउंड स्ट्राइक्स लगानी शुरू कीं और खतरनाक अटैक करते हुए हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल अपने नाम करने में सफलता पाई।

इस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत के बाद 36 वर्षीय एथलीट ने लंबा ब्रेक लिया, मगर अब वापसी के लिए तैयार हैं।

मालिकिन बने 2-डिविजन वर्ल्ड चैंपियन

भुल्लर के चैंपियन बनने से कुछ महीनों पूर्व मार्च 2021 में हुए ONE: FISTS OF FURY II में मालिकिन ने अपना प्रोमोशनल डेब्यू किया।

उस इवेंट में अपराजित रूसी एथलीट ने अलेक्सांद्रे मशाडो को पहले राउंड में नॉकआउट कर अपनी 4 मैचों की विनिंग स्ट्रीक की शुरुआत की, जो उन्हें 2-डिविजन वर्ल्ड चैंपियन बनाने की ओर ले जा रही थी।

6 महीनों बाद ONE: REVOLUTION में “स्लेदकी” ने ईरानी पावरहाउस अमीर अलीअकबरी का सामना किया।

मालिकिन ने खतरनाक अंदाज में राइट हैंड और लेफ्ट हुक लगाकर अपने प्रतिद्वंदी को फिनिश किया और दिखाया कि उनके हाथों में जबरदस्त ताकत है।

केवल 2 फाइट्स में ही Golden Team के प्रतिनिधि दिखा चुके थे कि वो हेवीवेट डिविजन के सबसे खतरनाक कंटेंडर हैं।

उसके बाद फरवरी 2022 में हुए ONE: BAD BLOOD में मालिकिन को ONE अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका मिला, जहां उनका सामना किरिल ग्रिशेंको से हुआ।

तीसरी बार भी “स्लेदकी” ने साबित किया कि उनके पंच ONE Championship रोस्टर में सबसे खतरनाक हैं।

पहले राउंड में मालिकिन ने टॉप पोजिशन में आकर शानदार ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक किया। वहीं खतरनाक एक्शन दूसरे राउंड में देखने को मिला क्योंकि उनके राइट हुक के प्रभाव से ग्रिशेंको तुरंत नॉकआउट हो गए थे।

उस नॉकआउट जीत ने मालिकिन के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया और अंतरिम बेल्ट जीतने के बाद उनका भुल्लर के साथ यूनिफिकेशन मैच भी तय हो चला था।

जब “सिंह” चोट के कारण फाइटिंग से दूर थे, तब भी मालिकिन ने आराम ना करते हुए दूसरे डिविजन में जाने का निर्णय लिया। उन्होंने ONE Fight Night 5 में रीनियर डी रिडर को ONE लाइट हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था।

इस बार भी 35 वर्षीय स्टार ने पहले राउंड में स्टॉपेज से जीत हासिल की, जिसे 2022 के बेस्ट नॉकआउट्स में से एक चुना गया था। वो इसके अलावा “द डच नाइट” को हराने वाले पहले एथलीट भी बने।

अब 2-डिविजन वर्ल्ड चैंपियन और MMA के सबसे खतरनाक स्ट्राइकर्स में से एक बन चुके मालिकिन इस यूनिफिकेशन बाउट के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में और

Zebaztian Kadestam Roberto Soldic ONE Fight Night 10 33
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 30 scaled
Zebaztian Kadestam Roberto Soldic ONE Fight Night 10 72
Yuki Yoza 2
Kongsuk Fairtex Lamnamoonlek Tded99 ONE Friday Fights 105 31 scaled
5234 scaled
Chartpayak Saksatoon Kompet Fairtex ONE Friday Fights 104 22 scaled
5023 scaled
Zebaztian Kadestam Roberto Soldic ONE Fight Night 10 72
Roman Kryklia Lyndon Knowles ONE Fight Night 30 23 scaled
Carlo Bumina ang Mauro Mastromarini ONE Fight Night 30 40 scaled
Alexis Nicolas Regian Eersel ONE Fight Night 25 46