डेनियल केली Vs. जेसा खान ONE एटमवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच बुक होने तक का सफर
30 सितंबर को डेनियल केली और जेसा खान के रूप में 2 ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) ब्लैक बेल्ट होल्डर एथलीट्स सबसे पहले ONE विमेंस एटमवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में आमने-सामने आएंगी।
ये मैच सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से लाइव प्रसारित होने वाले ONE Fight Night 14: Stamp vs. Ham में होगा। ये ONE के इतिहास में सबसे पहला विमेंस सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच भी होगा।
चूंकि दोनों फाइटर्स अपने करियर के चरम पर हैं इसलिए उनका मैच यादगार बनने वाला है।
अमेरिका में जन्मीं ग्राउंड स्पेशलिस्ट्स पहले भी एक बार आमने-सामने आ चुकी हैं और तभी से रीमैच की इच्छा जताती आई हैं। इसलिए आइए जानते हैं केली vs. खान रीमैच बुक होने तक के सफर के बारे में।
उनकी पहली भिड़ंत
केली और खान पहली बार फरवरी 2021 में हुए एक अमेरिकी नो-गी ग्रैपलिंग इवेंट में आमने-सामने आई थीं।
उस समय केली एक ब्लैक बेल्ट एथलीट के रूप में पहचान कायम कर रही थीं और प्रोफेशनल करियर में कई प्रतिभाशाली एथलीट्स के खिलाफ सबमिशन से जीत दर्ज कर चुकी थीं।
दूसरी ओर, खान ने कुछ महीनों पहले ही ब्लैक बेल्ट हासिल की थी। मगर उनकी सफलता को देखते हुए Art of Jiu-Jitsu Academy में उनके ट्रेनर्स का कहना था कि वो इस खेल की सबसे उभरती हुई स्टार्स में से एक हैं।
15 मिनट के इस सबमिशन मैच में खान के प्रयास ज्यादा असरदार रहे। उन्होंने केली पर कई बार लेग लॉक भी लगाया, जिसे केली का मजबूत क्षेत्र माना जाता है।
अंत में खान ने अपनी ताकत और निरंतर अटैक करने की रणनीति की मदद से करीबी मुकाबले को जीता।
केली के लिए भी ये हार ज्यादा निराशाजनक नहीं रही, जिन्होंने मुकाबले के दौरान अपने शानदार डिफेंस और प्रतिबद्धता से सबको प्रभावित किया।
ONE Championship में केली का शानदार प्रदर्शन
खान के खिलाफ हार के बाद 27 वर्षीय स्टार ने कई बड़ी जीत दर्ज कीं, जिनमें उनकी IBJJF नो-गी वर्ल्ड चैंपियन सोफिया अमारांटे के खिलाफ सबमिशन से आई जीत भी शामिल रही।
मार्च 2022 में केली ने अपना ONE डेब्यू किया, जहां प्रोमोशन के सबसे पहले विमेंस सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में उनका सामना जापानी MMA आइकॉन मेई यामागुची से हुआ।
हालांकि वो उस मैच को सबमिशन से नहीं जीत पाईं, लेकिन एकतरफा जीत के लिए अमेरिकी स्टार को 50 हजार यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस जरूर मिला था।
उसके बाद केली ने सैम्बो वर्ल्ड चैंपियन मारिया मोल्चानोवा और MMA सुपरस्टार अयाका मियूरा को हराकर लगातार 2 बड़ी जीत हासिल कीं।
उम्मीदों पर खरी उतरीं खान
केली को हराने के समय खान की उम्र केवल 19 साल थी। उसके बाद उनका सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा, जहां उन्हें कई टॉप प्रतिद्वंदियों के खिलाफ जीत के अलावा हार भी मिलीं।
मगर 2022 में कंबोडियाई-अमेरिकी एथलीट के लिए स्थिति बदली। वो इसी साल IBJJF पैन अमेरिकन चैंपियन बनीं, जो ब्लैक बेल्ट बनने के बाद उनका पहला बड़ा टाइटल रहा।
खान के सबमिशन गेम में सुधार नजर आने लगा था और कुछ समय बाद ही दुनिया की टॉप एटमवेट ग्रैपलर्स में से एक के रूप में पहचान बनाई।
इसी साल जून में 21 वर्षीय ग्रैपलर ने IBJJF वर्ल्ड चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 4 जीत दर्ज कीं और चैंपियनशिप जीतते हुए इतिहास के पन्नों में सुनहरे अक्षरों से अपना नाम दर्ज करवाया।
वर्ल्ड चैंपियनशिप रीमैच
अब अपनी पहली भिड़ंत के 2 साल बाद केली और खान दोबारा हाई-प्रोफाइल मैच में आमने-सामने आने के लिए तैयार हैं।
एक तरफ केली ने एक खतरनाक सबमिशन स्पेशलिस्ट के रूप में पहचान बनाई है और ONE के उभरते हुए सबमिशन ग्रैपलिंग डिविजंस का अभिन्न हिस्सा बन चुकी हैं।
वहीं खान IBJJF वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर लोगों की उम्मीदों पर खरी उतरी हैं।
पिछले 2 सालों में दोनों ने खुद में बहुत सुधार किया है इसलिए 30 सितंबर को होने वाले मैच में धमाकेदार एक्शन का देखा जाना तय है। ये फाइट इसलिए भी यादगार होगी क्योंकि इसका विजेता सबसे पहला ONE विमेंस एटमवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन कहलाएगा।