रेगिअन इरसल Vs. आरियन सादिकोविच के किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल मुकाबले की स्टार्स ने की भविष्यवाणी
ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रेगिअन इरसल ने भले ही ग्लोबल स्टेज पर अपने दबदबे का आनंद लिया हो, लेकिन शुक्रवार, 22 अप्रैल को उनकी इस बादशाहत पर लगाम भी लग सकती है।
आज शाम डच-सुरीनामी एथलीट अपने खिताब का बचाव जर्मन चैलेंजर आरियन सादिकोविच के खिलाफ ONE 156 के मेन इवेंट में करेंगे, जिसका सीधा प्रसारण सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से किया जाएगा।
इरसल के पास गजब का 57-4 का रिकॉर्ड है, जिसमें तीन बार उन्होंने सफलतापूर्वक अपने खिताब को बचाते हुए जीत हासिल की है। साथ ही वो लगातार 18 मुकाबले जीतने के क्रम को बरकरार रख पाए हैं।
ऐसे में अपराजित किंग का मुकाबला धमाकेदार एथलीट के साथ होने जा रहा है, जिन्हें “गेम ओवर” सादिकोविच के नाम से जाना जाता है। उनके पास 22-3 का बेहतरीन रिकॉर्ड है और अपने प्रोमोशनल डेब्यू में उन्होंने पूर्व वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर मुस्तफा हैडा को शानदार तरीके से हराया था।
ऐसे में ONE 156 से पहले मार्शल आर्ट्स की दुनिया के कुछ सबसे चहेते सितारों ने इस मेन इवेंट मुकाबले के विजेता की भविष्यवाणी की है।
एलन गलानी
“इरसल बहुत ही खतरनाक एथलीट हैं। ऐसे में वर्ल्ड टाइटल चैलेंज में जर्मन एथलीट के पास कोई चांस नहीं है। इरसल ये मुकाबला जीतने वाले हैं। कम से कम मुझे तो ऐसा ही लगता है।”
लियाम हैरिसन
“रेगिअन इरसल मेरे पसंदीदा किकबॉक्सर हैं। मुझे ये एथलीट पसंद हैं। वो जब भी मुकाबला करते हैं तो खतरनाक और बेहद रोमांचक हो जाते हैं। मैंने अब तक किसी को भी उन्हें ONE में हराते नहीं देखा है इसलिए किसी को भी ये नहीं पता कि उन्हें इन रूल्स के तहत कैसे हराया जाए। मैं तो रेगिअन इरसल का साथ ही देने वाला हूं क्योंकि वो दमदार एथलीट हैं।”
एडुअर्ड फोलायंग
“मेरा अनुमान है कि रेगिअन इरसल इस मुकाबले को नॉकआउट के जरिए जीत जाने वाले हैं। अपने विरोधी की तुलना में वो बेहतर फाइटर हैं। उन्हें अपनी रीच (पहुंच) का जबरदस्त फायदा मिलने वाला है। इस परेशानी का सामना उनके काफी सारे विरोधियों को करना पड़ रहा है और इससे पार पाना आसान नहीं है।
“इसके साथ ही वो काफी एक्टिव हैं और ONE में उनके पास काफी सारा अनुभव भी है। वहीं, वो अपना खिताब बचाने में भी कई बार सफल भी रह चुके हैं। मुझे लगता है कि इस मुकाबले में ये सबसे बड़े कारण साबित होने वाले हैं। आरियन सादिकोविच एक अच्छे फाइटर हैं, लेकिन रेगिअन इरसल उनसे बेहतर हैं।”
लिटो आदिवांग
“आरियन सादिकोविच के पास तगड़ा किकबॉक्सिंग गेम है। उनकी स्ट्राइक्स में तेजी है, जो बॉक्सिंग और किक्स में दिखाई देती है। हालांकि, मैं ऐसा नहीं देख पा रहा हूं कि वो चैंपियन को हराने वाले हैं।
“मैं देख सकता हूं कि रेगिअन इरसल अपनी लाइटवेट किकबॉक्सिंग बेल्ट को बरकरार रखने वाले हैं, जो सादिकोविच को बाद के राउंड में रोक देने वाले हैं। इरसल उनसे कहीं ज्यादा सटीक स्ट्राइकर हैं, जिनकी स्ट्राइक्स में कहीं ज्यादा ताकत है। मेरी समझ में वो ज्यादा तेज-तर्रार हैं और उनके पास सादिकोविच से ज्यादा बेहतर स्ट्राइकिंग का जखीरा मौजूद है।”
एड्रियन मैथिस
“मुझे अब भी लगता है कि रेगिअन इरसल अपने विरोधी को हराने वाले हैं। इस दिग्गज को अभी तक कौन हरा पाया है? वो एक अपराजित चैंपियन हैं और उनकी नीज़ किसी के भी सिर पर भी वार कर सकती है।
“मेरे विचार में आरियन सादिकोविच के पास रीच का फायदा नहीं है और उनकी हाइट भी ज्यादा नहीं है। उनका पंच बहुत अच्छा है और हुक व स्ट्रेट भी अच्छे हैं, लेकिन मैं पक्के तौर पर कह सकता हूं कि इरसल उन्हें रोक देने वाले हैं। वहीं, इरसल के पास किसी किकबॉक्सर जैसा शानदार शरीर है। वो लंबे हैं और उनके पास रीच का फायदा है। मेरा अनुमान है कि हमें एक अच्छा मुकाबला देखने को मिलने वाला है और एक बार फिर से इरसल अपना खिताब बचाने जा रहे हैं।”